The Lallantop

"कार्तिक आर्यन को राजू समझकर पकड़ लाए थे", 'हेरा फेरी 3' से कार्तिक को क्यों निकाला गया?

Paresh Rawal ने बताया कि एक पॉइंट पर Hera Pheri 3 में Akshay Kumar और Kartik Aaryan, दोनों होने वाले थे.

Advertisement
post-main-image
2025 में 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग शुरू होने वाली है.

इसमें कोई दो राय नहीं कि Hera Pheri 3 हिंदी सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. कई सालों से इस फिल्म पर अलग-अलग अपडेट आते रहे हैं. साल 2015 में मेकर्स ने अनाउंस किया था कि वो ‘हेरा फेरी 3’ बनाने जा रहे हैं. कास्ट में Suniel Shetty और Paresh Rawal के साथ John Abraham और Abhishek Bachchan होंगे. Akshay Kumar इस फिल्म में नहीं थे. बताया गया कि अभिषेक और जॉन, राजू नाम के किरदार निभाएंगे. ‘हेरा फेरी’ की पिछली दो फिल्मों में ये अक्षय के किरदार का नाम था. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, मगर कुछ समय बाद ही इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. 

Advertisement

फिर खबर आई कि मेकर्स नए सिरे से ‘हेरा फेरी 3’ को शुरू करना चाहते हैं. डायरेक्टर्स में अनीस बज़्मी और फरहाद सामजी के नाम जुड़े. नवंबर 2022 में पिंकविला ने छापा कि ‘हेरा फेरी 3’ में अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन को कास्ट कर लिया गया है. आगे परेश रावल ने भी इस खबर पर पुष्टि की. लेकिन ये फिल्म तब भी नहीं बनी. अब अक्षय फिर से फिल्म से जुड़ गए हैं. कुछ दिन पहले अनाउंस किया गया कि ओरिजनल फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ही अब ‘हेरा फेरी 3’ को बनाने वाले हैं. एक हालिया इंटरव्यू में परेश रावल से उस बारे में पूछा गया जब कार्तिक आर्यन को कास्ट कर लिया गया था. परेश ने इस पर जवाब दिया,  

वो साइन हो चुका था. तब कहानी अलग थी. इसको राजू समझ के पकड़ के लाए थे. ये अलग ही किरदार था. कहानी ये थी. मुझे इतना ही पता है. पूरी कहानी तो मैंने भी नहीं सुनी थी.

Advertisement

परेश रावल से पूछा गया कि क्या उस फिल्म में कार्तिक, राजू का रोल करने वाले थे. इस पर उन्होंने कहा,

कार्तिक का रोल राजू का नहीं था. अक्षय भी उस फिल्म में आने वाला था. ऐसा कुछ होने वाला था.

बता दें कि मीडिया में खबरें चल रही थीं कि कार्तिक इस फिल्म में राजू का रोल करने वाले थे. लेकिन ऐसा नहीं था. मुमकिन है कि उनके किरदार का नाम राजू हो और किसी गलतफहमी की वजह से वो फंस जाता हो. बहरहाल अब इस कहानी को पूरी तरह से बदल दिया गया है. अक्षय ने ‘स्काय फोर्स’ के प्रमोशन के दौरान बताया था कि 2025 के अंत तक ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग शुरू हो जाएगी. हालांकि परेश रावल ने बताया कि इसी साल अगस्त या सितंबर में फिल्म फ्लोर पर जाने वाली है. 
 

Advertisement

वीडियो: अक्षय ने 'हेरा फेरी 3' बनाने की रिक्वेस्ट की, राज शांडिल्य ने मना कर दी

Advertisement