The Lallantop

कपिल शर्मा अपनी पहली कॉमेडी फिल्म के सीक्वल से बड़ा कमबैक करने जा रहे हैं!

Kapil Sharma ने Firangi प्रोड्यूस की थी. बताया जाता है कि उसकी नाकामयाबी से उन्हें बहुत धक्का पहुंचा था. उस वजह से वो फिल्मों से दूर हो गए.

Advertisement
post-main-image
कपिल की इस फिल्म को अब्बास-मुस्तन ने डायरेक्ट किया था.

साल 2015 में Kapil Sharma ने Kis Kisko Pyaar Karoon नाम की फिल्म से डेब्यू किया था. कहानी वही टिपिकल थी जो नाइंटीज़ से चलती आई थी. एक आदमी है जिसकी कई शादियां हो जाती हैं, और उसी से कॉमेडी ऑफ एरर्स निकालने की कोशिश की. Abbas-Mustan ने ये फिल्म डायरेक्ट की थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी. लेकिन उसके बाद कपिल के फिल्मी करियर में कोई बड़ी हिट दर्ज नहीं हुई. हाल ही में खबर आई कि कपिल ‘किस किसको प्यार करूं’ के सीक्वल में लौटने वाले हैं. 

Advertisement

बताया गया कि इस फिल्म को अनुकल्प गोस्वामी डायरेक्ट करेंगे. उन्होंने पहली फिल्म लिखी भी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुकल्प ने ही दूसरे पार्ट की स्क्रिप्ट लिखी, और वो कपिल को काफी पसंद आई. अनुकल्प ही फिल्म को डायरेक्ट भी करने वाले हैं. हाल ही में बॉलीवुड हंगामा ने ओरिजनल फिल्म के प्रोड्यूसर रतन जैन से इस बारे में बात की. उन्होंने बताया,   

पाइपलाइन में कुछ फिल्में हैं. हम ‘किस किसको प्यार करूं’ का सीक्वल प्लान कर रहे हैं. वो जल्द ही फ्लोर पर चली जाएगी. हम अक्षय कुमार से भी बातचीत कर रहे हैं.     

Advertisement

बीती 27 अगस्त को शाहरुख खान की फिल्म ‘बादशाह’ ने अपनी रिलीज़ के 25 साल पूरे किए. रतन से पूछा गया कि क्या ‘बादशाह’ का सीक्वल आएगा. उन्होंने बताया,    

मेरी शाहरुख खान से बातचीत होती रहती है और हम चर्चा करते रहते हैं कि आगे क्या करना चाहिए. लेकिन मैं शाहरुख के साथ सबसे पहले ‘बाज़ीगर 2’ बनाना चाहूंगा और उसके बाद ‘बादशाह 2’. 

आगे उनसे पूछा गया कि क्या ‘बाज़ीगर 2’ की स्क्रिप्ट तैयार है. इस पर उन्होंने बताया,

Advertisement

नहीं, लेकिन हम उसके बारे में बात करते रहते हैं. जिस दिन हमें सही सब्जेक्ट और डायरेक्टर मिल जाएगा, हम सीक्वल बनाएंगे. और हां वो फिल्म सिर्फ शाहरुख खान के साथ ही बनेगी. ऐसा समय है कि अगर फिल्म करें तो बहुत अच्छी करें, नहीं तो ना ही करें. 

बता दें कि ‘किस किसको प्यार करूं’ के बाद कपिल ने ‘फिरंगी’ नाम की फिल्म में काम किया था. वो फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे. ‘फिरंगी’ बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी नहीं चली. कपिल को इस बात से बहुत धक्का पहुंचा. कुछ समय का ब्रेक लेकर वो टीवी पर लौट आए. पहले कलर्स पर ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ आया. उसके बाद सोनी पर ‘द कपिल शर्मा शो’ किया. अब वो नेटफ्लिक्स पर पहुंच चुके हैं. उनके शो का नाम ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ है जिसका दूसरा सीज़न भी आने वाला है. इस सब के बीच में उन्होंने नंदिता दास की फिल्म Zwigato में भी काम किया था. 
 

वीडियो: क्या 'दादी' का रोल निभाने वाले अली असगर अब कभी 'कपिल शर्मा शो' पर नज़र नहीं आएंगे?

Advertisement