The Lallantop

कांतारा चैप्टर 1 ट्रेलर: ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के परखच्चे उड़ा देगी

ये फिल्म पहली फिल्म से भी ज़्यादा ग्रैंड नज़र आ रही है. VFX काफी क्लीन हैं. बढ़िया बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ एक्शन देखने में मजा आता है.

Advertisement
post-main-image
फिल्म का हिन्दी ट्रेलर ऋतिक रोशन ने लॉन्च किया है.

Kantara Chapter 1 साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. Rishab Shetty इसे लेकर कितने कॉन्फिडेंट हैं, इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने ना तो इसका कोई प्रोमोशनल वीडियो लॉन्च किया, ना ही टीजर डाला. सीधे रिलीज़ से 10 दिन पहले इसका ट्रेलर रिलीज़ कर दिया. इस ट्रेलर को देखने के बाद ये कहने की ज़रूरत नहीं कि Kantara की दुनिया इस बार पहले से भी बेहतर और भव्य नज़र आ रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'कांतारा चैप्टर 1' ट्रेलर की शुरुआत शिवा (ऋषभ शेट्टी) के बचपन से होती है. वो रात में भटकते हुए किसी से पूछता है कि उसके पिता जंगल के एक खास हिस्से में ही क्यों गायब हुए. जल्द ही उसे अपने पूर्वजों की कहानी बताई जाती है कि कैसे उन्होंने ज़ुल्म और अन्याय के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई लड़ी थी. खास बात ये है कि इस लड़ाई में उन्हें किसी अलौकिक शक्ति की मदद मिली थी.

शिवा के पूर्वज ये लड़ाई अपने राजपरिवार, खासकर राजकुमार के अन्याय के खिलाफ़ लड़ते हैं. फिल्म में गुलशन देवैया ने ही उस ज़िद्दी और बेरहम राजकुमार का रोल किया है. उनका किरदार गांववालों पर ज़ुल्म करता है, उनसे भारी-भरकम लगान वसूलता है. इस बीच यदि किसी ने उसके अत्याचारों के खिलाफ़ आवाज़ उठाई, तो उसे अपनी जान गंवानी पड़ती है.

Advertisement

शिवा के पूर्वजों ने उस राजकुमार के खिलाफ़ ही हथियार उठाए थे. मगर कहानी में मोड़ तब आता है, जब वहां की राजकुमारी, यानी रुक्मिणी वसंत, शिवा के उस पूर्वज से प्यार करने लगती है. ये राजघराने के नियमों के खिलाफ़ है. इसके बाद क्या कुछ होता है, यही फिल्म में दिखाया जाएगा.

हालांकि ट्रेलर में बहुत कुछ तो रिवील नहीं किया गया लेकिन पहली नजर में इसकी कहानी में नयापन नहीं लगता. एक गरीब हीरो है, जो अत्याचार के खिलाफ़ अपनी आवाज़ उठाता है. इसी दौरान वो अपने दुश्मन की लड़की के प्यार भी करने लगता है. भारतीय सिनेमा में इस तरह की कहानियां काफी घिस-पिट चुकी हैं. ऐसे में ऋषभ स्टोरीलाइन के मामले में क्या फ्रेश करते हैं, ये देखना रोचक होगा. 

बाकी, इसमें कोई शक नहीं कि ये फिल्म पहले से भी ज्यादा ग्रैंड नज़र आ रही है. VFX काफी अच्छे लग रहे हैं. बढ़िया बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ एक्शन देखने में मजा आता है. लीड रोल में नज़र आ रहे गुलशन और ऋषभ अपने-अपने किरदारों में खूब जमते हैं. खासकर गुलशन स्क्रीन पर उस बिगड़ैल राजकुमार के कैरेक्टर को बड़ी बारीकी से उतारते हैं, जिसके लिए उन्हें इस फिल्म में कास्ट किया गया है. मगर इस फिल्म को लेकर पब्लिक में बहुत उत्साह है. अगर ये जनता की उम्मीदों पर थोड़ी भी खरी उतर जाती है, तो बॉक्स ऑफिस के परखच्चे उड़ने तय हैं.

Advertisement

बता दें कि इस फिल्म को ऋषभ शेट्टी ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है, जबकि होम्बाले फिल्म्स इसकी प्रोड्यूसर है. ये 'कांतारा' का सीक्वल नहीं, प्रीक्वल है. ऋषभ के अलावा इसमें गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत और जयराम जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इसका हिन्दी ट्रेलर ऋतिक रोशन ने लॉन्च किया है. फिल्म 02 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जाएगी. 

वीडियो: कांतारा चैप्टर 1 को बड़ा बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे मेकर्स, हायर किए गए ट्रेंड लड़ाके

Advertisement