Prabhas की Kalki 2898 AD, 27 जून को रिलीज़ होने वाली है. इससे पहले सेंसर बोर्ड ने इसे U/A सर्टिफिकेट देकर पास किया है. मतलब इस फिल्म को 12 साल से कम उम्र के बच्चे किसी बड़े की देख-रेख में देख सकते हैं. साथ ही नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सेंसर बोर्ड ने बहुत ज़रूरी बदलाव करवाए हैं. आइए बताते हैं, कौन से हैं ये बदलाव.
प्रभास की विष्णु अवतार पर बनी फिल्म 'कल्कि' को सेंसर बोर्ड ने काल्पनिक बताने को क्यों कहा?
Prabhas की Kalki 2898 AD तीन घंटे 56 सेकंड लंबी है. इसे प्रभास की अब तक की सबसे लंबी फिल्म बताया जा रहा है.
.webp?width=360)
सोशल मीडिया पर ‘कल्कि…’ का सेंसर सर्टिफिकेट वायरल हो रहा है. जिसमें सिर्फ चार प्वॉइंट्स दिख रहे हैं. सेंसर बोर्ड चाहता है कि मेकर्स फिल्म में ये तीन बड़े बदलाव करे. इस सर्टिफिकेट में लिखा है,
#फिल्म की शुरुआत में एक डिस्क्लेमर डालें. वॉइसओवर के साथ. जिसमें बताया जाए कि ये एक फिक्शनल यानी काल्पनिक कहानी है. साथ ही ये भी बताएं कि मेकर्स ने इसे बनाने के लिए सिनेमैटिक लिबर्टी ली है. ये भी बताएं कि इसका इंटेशन किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना नहीं है.
#'कालभैरव' शब्द का उल्लेख करते समय 'वेदी' शब्द का प्रयोग करें. इसके सबटाइटल में इसे 'देवुडु' शब्द से बदलें.
#शुरुआत में 2898 AD का कार्ड डालें. जिसमें बताएं कि ये महाभारत के 6000 साल बाद की कहानी है.
सर्टिफिकेट में एक चौथा प्वॉइंट भी दिख रहा है. जिसमें ये कहा गया है कि मेकर्स फिल्म की लंबाई को सही करें. इसके लिए ज़रूरी कागज़ात शेयर करें. वैसे ‘कल्कि…’ की लंबाई 180.56 मिनट्स की है. यानी मूवी तीन घंटे 56 सेकंड लंबी है. इसे प्रभास की अब तक की सबसे लंबी फिल्म बताया जा रहा है.
ख़ैर, जब से प्रभास की ‘कल्कि...’ अनाउंस हुई थी तब से भीतरखाने में चर्चा थी कि ये भगवान विष्णु के अवतार पर इस फिल्म को बनाया गया है. महाभारत से जुड़े सभी किरदार भी इस फिल्म में होने की चर्चा थी. मगर अब सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से कहा है कि इसे काल्पनिक फिल्म कहा जाए. साथ ही लोगों की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखते हुए भी डिस्क्लेमर लगवाया गया है.
'कल्कि…' के ट्रेलर रिलीज़ के बाद समझ आया था कि फिल्म महाभारत का फ्यूचरिस्टिक वर्जन है. कहानी काशी में शुरू होती है. अमिताभ का किरदार अश्वत्थामा और प्रभास का किरदार भैरवा, दीपिका के किरदार के बच्चे को बचाने का प्रयास करते दिखते हैं. बाकी फिल्म को जनता कैसा रिस्पॉन्स देती है ये तो इसकी रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा.
वीडियो: 'कल्कि 2898 AD' ट्रेलर: कहानी का असली 'हीरो' सिर्फ सिर्फ सात सेकंड ही दिखा!