The Lallantop

'जॉली LLB 3' ने वीकेंड पर ऐसा करिश्मा किया कि सब हैरान रह जाएंगे!

फिल्म ने वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन कर लिया है. मगर मंडे टेस्ट से ही ये पता चलेगा कि ये सिनेमाघरों में कितने दिनों तक टिकती है.

Advertisement
post-main-image
फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक लगभग 80 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

बगैर किसी खास बज़ और धूम-धड़ाके के 19 सितंबर को Jolly LLB 3 सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. Akshay Kumar और Arshad Warsi की इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 12.5 करोड़ रुपये का एवरेज कलेक्शन किया था. मगर वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी से इसे ऐसा पुश मिला कि वीकेंड तक इसने 53.5 करोड़ रुपए छाप डाले.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'जॉली LLB' देश की सबसे सफ़ल फिल्म फ्रैंचाइज़ में से एक है. तीसरे पार्ट के लिए अक्षय, अरशद और सौरभ शुक्ला जैसे एक्टर्स साथ आए हैं. फिर भी मार्केट में फिल्म को लेकर कुछ खास चर्चा नहीं दिखी. फिल्म अडवांस बुकिंग खिड़की पर सुस्त नज़र आई और मात्र 3.23 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन कर सकी. इसका नतीजा ओपनिंग डे पर भी दिखा. अपने पहले शुक्रवार को इसने 12.5 करोड़ रुपये कमाए. किसी भी दूसरी फिल्म के लिहाज़ से एक बड़ा आंकड़ा हो सकता था लेकिन 'जॉली LLB' जैसी फ्रैंचाइज़ के हिसाब से ये कमाई एवरेज ही है.

मगर फिर इस फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का खूब लाभ मिला. पहले दिन जो लोग फिल्म देखने गए थे, उनमें से ज्यादातर ने बाहर आकर इसकी तारीफ़ की. इंटरनेट पर भी इसे लेकर पॉजिटिव माहौल ही बना रहा. इन सब कारणों से शनिवार को इसकी कमाई बढ़कर सीधे 20 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. ओपनिंग डे के लिहाज़ से ये 60 परसेंट का जम्प है. तीसरे दिन फिल्म की कमाई में और उछाल आया. रविवार को इसने सबसे अधिक 21 करोड़ रुपये छाप डाले. ‘जॉली LLB 3’ का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ ऐसा है,

Advertisement

पहले दिन - 12.5 करोड़ रुपये
दूसरे दिन - 20 करोड़ रुपये
तीसरे दिन - 21 करोड़ रुपये

टोटल: 53.5 करोड़ रुपये

इस तरह फिल्म ने मात्र तीन दिनों में ही डोमेस्टिक ऑडियन्स के बीच 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. इस दौरान विदेशों में इसने 16 करोड़ रुपये की कमाई की. कुलजमा बताएं तो फिल्म ने दुनियाभर से अब तक लगभग 80 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. अक्षय और अन्य मेकर्स इन आंकड़ों को देखकर खुश होंगे, पर साथ ही ये उम्मीद भी लगा रहे होंगे कि फिल्म मंडे टेस्ट में भी तर जाए. इस साल 'महावतार नरसिम्हा' और 'सितारे ज़मीन पर' के केस में ऐसा हो चुका है. इसलिए उन्हें 'जॉली LLB 3' के साथ भी ऐसे ही रिस्पॉन्स की उम्मीद होगी.

Advertisement

बता दें कि इस फिल्म को सुभाष कपूर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. अक्षय-अरशद के अलावा इसमें सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, गजराव राव, राम कपूर और सीमा बिस्वास जैसे एक्टर्स नजर आए हैं. फिल्म के ह्यूमर और सोशल मैसेज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 

वीडियो: 'जॉली LLB 3 मास्टरपीस है', अक्षय-अरशद की फिल्म देखने के बाद क्या बोले लोग?

Advertisement