Shah Rukh की फिल्म Jawan का ट्रेलर जब से आया है, तभी से इसे अलग-अलग फिल्मों से कम्पेयर किया जा रहा है. 'मून नाइट', 'अपरिचित' और 'बाहुबली' समेत कई फिल्मों से इसके सीन्स कॉपी करने की बात हो रही है. इस पर हमने एक स्टोरी की है. आप यहां क्लिक करके पढ़िए. हम असली खबर की तरफ बढ़ते हैं. 'जवान' को 'मनी हाइस्ट' का एडैप्टेशन बताया जा रहा है. आइए ज़रा इस पर विस्तार से बात करते हैं.
क्या शाहरुख खान की 'जवान' नेटफ्लिक्स के शो 'मनी हाइस्ट' का रीमेक है?
'जवान' पर कई फिल्मों के सीन चुराने के भी आरोप लगे हैं.

दरअसल 'जवान' की कहानी का ट्रेन हाइजैक या फिर रॉबरी से महत्वपूर्ण कनेक्शन होने वाला है. ट्रेलर में भी ये दिखाया गया है. कुछ दिन पहले ‘ढिंढोरा’ की ऐक्ट्रेस गायत्री भारद्वाज ने भी 'जवान' की कहानी का खुलासा किया था. उन्होंने खुद 'जवान' के लिए ऑडिशन दिया था. लेकिन वो सेलेक्ट नहीं हो पाईं. उनकी शाहरुख के साथ काम करने की बहुत इच्छा थी. ‘जवान’ की कहानी पर उन्होंने कहा था,
शायद नयनतारा इसमें लीड रोल में हैं. और लड़कियों का एक ग्रुप है, जो ट्रेन लूटता है. मुझे ठीक से नहीं पता, पर ऐसी ही कुछ स्टोरी है.
रॉबरी के चलते ही 'जवान' को 'मनी हाइस्ट' से कम्पेयर किया जा रहा है. चूंकि नेटफ्लिक्स के इस शो में भी एक ग्रुप बैंक लूटता है. उस ग्रुप में भी कई महिलाएं हैं. 'जवान' में तो पूरा ग्रुप ही महिलाओं का है. लोग 2019 में आई नानी की फिल्म 'गैंग लीडर' से भी ‘जवान’ की तुलना कर रहे हैं. इसमें भी रॉबरी वाला ऐंगल था. हालांकि 'जवान' का ट्रेलर पहली नज़र में देखकर ऐसा लगता है कि इसमें किसी मांग को मनवाने के लिए ट्रेन हाइजैक की गई है.
खैर, इस पर टाइम्स ऑफ़ इंडिया में एक तरह का स्पष्टीकरण छपा है. इसमें शाहरुख के किसी करीबी के हवाले से सारी बातें कही गई हैं. इसके अनुसार SRK के करीबी ने इस बात को नकारा है कि 'जवान' 'मनी हाइस्ट' का रीमेक या एडैप्टेशन है. हां, ऐसा हो सकता है कि 'मनी हाइस्ट' से फिल्म थोड़ा बहुत प्रेरित हो.
'मनी हाइस्ट' का एडैप्टेशन 'जवान' हो न हो, पर इसके कई सीन और शाहरुख के लुक्स अलग-अलग फिल्मों से इंस्पायर ज़रूर हैं. जैसे: जेल में जन्म के बाद बच्चे को ऊपर उठाने वाला सीन 'बाहुबली 2' से प्रेरित है. उसमें भी रानी शिवगामी महेंद्र बाहुबली को हवा में उठाकर उसे राजा घोषित करती है. शाहरुख का शरीर पर पट्टी बांधने वाला लुक 'मून नाइट' से प्रेरित हो सकता है. ट्रेलर में शाहरुख के चेहरे पर सफेद मुखौटानुमा रंग लगा है. ये शॉट देखते ही याद आई शंकर की फिल्म ‘अपरिचित’. खैर, जो भी हो 'जवान' का बज़ तो तगड़ा है. अब देखते हैं 7 सितम्बर को रिलीज के दिन क्या होता है?
वीडियो: जवान प्रीव्यू में शाहरुख खान, नयनतारा, दीपिका पादुकोण और विजय सेतुपथी के साथ ये एक्टर्स हैं