The Lallantop

'जवान' में ट्रेन का ज़बरदस्त ऐक्शन सीक्वेंस होने वाला है, और इसे शाहरुख खान नहीं करेंगे!

'जवान' की कहानी भी पता चल गई है.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख खान 'जवान' में 'पठान' से भी ज़्यादा तगड़ा ऐक्शन करते नज़र आएंगे

Shahrukh Khan की फिल्म Pathaan इस बरस की सबसे कमाऊ फिल्म रही है. इसी बरस उनकी एक और फिल्म आ रही है, Jawan. इसको लेकर भी जनता बहुत उत्सुक है. इससे जुड़ा रोज़ कोई न कोई अपडेट आता रहता है. कभी सेट से कोई तस्वीर लीक हो जाती है. कभी कोई इंटरव्यू में कुछ बोल देता है. फिलहाल अभी यही हुआ है. ‘ढिंढोरा’ वाली ऐक्ट्रेस गायत्री भारद्वाज ने फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस पर बात की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल गायत्री ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया कि उन्होंने 'जवान' के लिए ऑडिशन दिया था. लेकिन उनका सेलेक्शन नहीं हो सका. गायत्री ने बताया,

मैंने 'जवान' का ऑडीशन भी दिया था. उसमें काफ़ी आगे तक चली गई थी. पर लास्ट स्टेज तक नहीं पहुंच सकी. मुझे बहुत दुःख हुआ. बस शाहरुख़ के साथ काम करने का मौका मिलने ही वाला था. पर कोई बात नहीं. मुझे एटली सर का काम भी बहुत पसंद है. वो बहुत अच्छे डायरेक्टर हैं. उनके साथ मैं काम करना चाहूंगी.

Advertisement

इस बातचीत में गायत्री ने फिल्म के एक सीक्वेंस का हिंट भी दे दिया. उन्होंने कहा,

शायद नयनतारा इसमें लीड रोल में हैं. और लड़कियों का एक ग्रुप है, तो ट्रेन लूटता है. मुझे ठीक से नहीं पता, पर ऐसी ही कुछ स्टोरी है.

अब इस बात से अंदाज़ा ये लगाया जा रहा है कि ट्रेन का एक बहुत ज़ोरदार ऐक्शन सीक्वेंस फिल्म में होने वाला है. इस सीन में फिल्म की फीमेल स्टारकास्ट ऐक्शन करती नज़र आएगी. ये नयनतारा और सान्या मल्होत्रा का सीक्वेंस हो सकता है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि ‘जवान’ की कहानी ट्रेन हाइजैकिंग के इर्दगिर्द रहने वाली है. फिल्म के बारे में लोगों को ज़्यादा पता नहीं है. लेकिन जनता तुक्के खूब मार रही है. इसी में से एक तुक्का मारा गया शाहरुख़ के पट्टी वाले लुक को लेकर. दरअसल शाहरुख के फैन अकाउंट कुछ न कुछ फिल्म के बारे में हिंट देते रहते हैं. 

Advertisement

इसी में से एक अकाउंट ने ट्वीट किया, इसमें एक गंजा सिर नज़र आ रहा है. बीच में सेब है. और तीसरी सूरज की तस्वीर है. इसके आधार पर गेस किया जा रहा है कि कुछ समय पहले 'जवान' के लुक टेस्ट से शाहरुख की एक फोटो आई थी. इसमें वो गंजे नज़र आ रहे थे. फिर पता चला कि इस फिल्म में उनका डबल रोल होना है, बाप और बेटे का. खैर, असली मुद्दा ये है कि शाहरुख ने चेहरे पर पट्टी क्यों बांध रखी है? फैन्स के मुताबिक फिल्म के विलेन ने शाहरुख के पिता वाले किरदार को जला दिया है. जिसका वो बदला लेने जा रहा है. इसीलिए चेहरे पर पट्टी बंधी है. जलने की वजह से उसके सिर के बाल चले गए हैं. चेहरा भी झुलसा हुआ नज़र आता है. यहां फिट होता है, वो गंजे होने वाला लुक.

25 जून के आसपास 'जवान' का प्री-टीजर रिलीज किया जा सकता है. 'जवान' में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और योगी बाबू जैसे एक्टर्स दिखाई देंगे. संजय दत्त और दीपिका पादुकोण का फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस होगा. 'जवान' को एटली ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होनी है.

वीडियो: शाहरुख खान की जवान को लेकर कई फैन थ्योरीज़ चल रही हैं, फिल्म के ज़रूरी सीक्वेंस का हिंट भी मिला

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement