जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor ) अपनी अगली फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ (Mr. & Mrs. Mahi) की रिलीज़ के इंतज़ार में हैं. इस सिलसिले में उन्होंने हमारे साथ बात की. इस बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी इतिहास में दिलचस्पी है. जब पूछा गया कि अगर उन्हें टाइम मशीन में बैठकर वापस किसी दौर में जाने का मौका मिले तो वो किस दौर में जाना चाहेंगी. इस पर जाह्नवी के जवाब ने होस्ट सौरभ द्विवेदी और दर्शकों को हैरत में डाल दिया. उन्होंने कहा कि वे महात्मा गांधी और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बीच की डिबेट देखना चाहेंगी.
"अंबेडकर और गांधी के बीच बहस...": जाह्नवी कपूर का जवाब सुन हैरान हुए सौरभ
Janhvi Kapoor की नई फ़िल्म Mr. & Mrs. Mahi रिलीज़ होने को है. इस सिलसिले में The Lallantop को दिए interview में उन्होंने महात्मा गांधी और डॉ. अंबेडकर के बीच बहस को लेकर ऐसा जवाब दिया कि सब हैरत में पड़ गए.

The Lallantop के स्पेशल शो ‘Baithki’ में जाह्नवी ने कई विषयों पर बात की. जब टाइम-ट्रैवल करके इतिहास के अपने सबसे रोचक पीरियड या इवेंट में जाने का इमैजिनेटिव सवाल पूछा गया तो जाह्नवी ने कहा,
"जो मैं कहने जा रही हूं इसके बाद आप इस बारे में और सवाल मत पूछिएगा. क्योंकि मुझे नहीं पता, मेरे विचार ऑडियंस तक किस तरह पहुंचेंगे. लेकिन गांधी और अंबेडकर के बीच डिबेट देखना बहुत दिलचस्प होगा. बस एक डिबेट. कैसे अंबेडकर साहब के विचार और गांधी साहब के विचार, एक विषय को लेकर बदलते रहे. फिर वो कैसे एक दूसरे को इनफ्लूएंस कर पाए. दोनों ने हमारे समाज को बहुत हेल्प किया. मुझे लगता है कि दोनों के बीच बहुत दिलचस्प बहस होती."
बातचीत में जाह्नवी से आगे जातिवाद पर भी बात हुई. पूछा गया कि जब आप स्कूल में थीं तो जाति पर कोई बातचीत होती थी? इसके जवाब में जाह्नवी ने कहा,
"नहीं, वहां हमारे बीच ऐसी कोई बात नहीं होती थी. यहां तक कि मेरे घर में भी कभी जाति को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है."
जाह्नवी की आने वाली फ़िल्मों की बात करें तो राजकुमार राव के साथ ‘मिस्टर और मिसेज़ माही’ 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. इसके अलावा उनके पास 'देवरा: पार्ट 1’ (Devara: Part 1) है. जिसमें जाह्नवी, जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के साथ नज़र आएंगी. ये उनकी तेलुगु डेब्यू फिल्म भी है. साथ ही उनके पास ‘उलझ’ (Ulajh) और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ जैसे प्रोजेक्ट्स भी हैं.
वीडियो: Janhvi Kapoor ने गांधी और अंबेडकर पर ऐसा क्या बोला, जिसे सुनकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे