Jai Santoshi Maa के प्रोड्यूसर और सिंगर Satram Rohra का 18 जुलाई को निधन हो गया. वो 85 साल के थे. 1975 में आई ‘जय संतोषी मां’ उस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी. सीमित बजट और छोटे स्टार्स को लेकर बनाई गई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ‘शोले’ को टक्कर दी थी. सतराम रोहरा के निधन के बारे में रेडियो सिंधी नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने जानकारी साझा की. वहां लिखा था,
'शोले' को टक्कर देने वाली 'जय संतोषी मां' के प्रोड्यूसर सतराम रोहरा का निधन
Jai Santoshi Maa ने करोड़ों का बिज़नेस किया, लेकिन फिर भी प्रोड्यूसर Satram Rohra ने दिवालिया घोषित कर दिया था.

हमें ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मशहूर सिंगर और फिल्म प्रोड्यूसर दादा सतराम रोहरा का 18 जुलाई 2024 को निधन हो गया. दादा सतराम रोहरा ने हमें दादा राम पंजवानी, भगवंती नवानी, कमला केसवानी जैसे सिंगर्स के साथ मिलकर सुपरहिट गाने दिए. उन्होंने 'जय संतोषी मां' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म भी प्रोड्यूस की थी. वो इकलौते शख्स थे जो लता मंगेशकर को सिंधी गाना गाने के लिए मना पाए.
‘जय संतोषी मां’ ने समय के साथ कल्ट स्टेटस हासिल कर लिया. लेकिन बनाने वालों को इससे कोई फायदा नहीं हुआ था. बताया जाता है कि ‘जय संतोषी मां’ को कोई वितरक लेने को तैयार नहीं था. करीब 50 वितरकों को ये फिल्म दिखाई गई. सबको लगता था कि ये मामला रिस्की है. अंत में जाकर केदारनाथ अग्रवाल और उनके पार्टनर संदीप सेठी ने फिल्म को डिस्ट्रिब्यूट करने की ज़िम्मेदारी ली. फिल्म बनकर रिलीज़ हुई. ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनी. लेकिन बनाने वालों को पैसे की शक्ल देखना नसीब न हुआ. प्रोड्यूसर सतराम रोहरा ने खुद दिवालिया घोषित कर दिया. सामने आया कि केदारनाथ के भाइयों ने उन लोगों के साथ धांधलेबाज़ी की. और बीच में से खुद सारी कमाई लेकर पार हो गए. ये पैसा सतराम या केदारनाथ तक नहीं पहुंचा. इस घटना के कुछ साल बाद केदारनाथ को लकवे का अटैक आ गया था.
रिलीज़ होने के बाद फिल्म के एक्टर आशीष कुमार ने संदीप सेठी के खिलाफ केस कर दिया था. उनका कहना था कि 15 पर्सेंट मुनाफा देने की बात कही गई थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि संदीप का कहना था कि आशीष झूठ बोल रहे हैं. उनके मुताबिक आशीष ने 35,000 रुपए लेकर फिल्म के राइट्स और 15 पर्सेंट मुनाफा छोड़ दिया था. मामला कोर्ट में चलता रहा. कुछ समय बाद आशीष ने अपनी शिकायत वापस ले ली. इस कानूनी रस्साकशी से किसी का भला नहीं हुआ.
वीडियो: कहानी जय संतोषी माता की, जिसने शोले को टक्कर दी, करोड़ों छापे और बनाने वालों का दिवाला निकल गया