The Lallantop

'हाउसफुल 5' में अर्जुन रामपाल, जॉन अब्राहम, बॉबी देओल?

इसके अलावा चंकी पांडे से भी बात चल रही है. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं.

post-main-image
फिल्म को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं.

फिल्मों में रिप्लेसमेंट पर अनिल कपूर ने बात की, 10 जुलाई को रिलीज़ होगी 'वाइल्ड वाइल्ड पंजाब', 'दे दे प्यार दे 2' में रकुलप्रीत के पिता बनेंगे माधवन. सिनेमा जगत की सभी खबरें आपको यहां मिल जाएंगी. 

# 'हाउसफुल 5' में अर्जुन रामपाल, जॉन अब्राहम, बॉबी देओल?

मिड डे की एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया गया है कि मेकर्स 'हाउसफुल 5' में अर्जुन रामपाल, जॉन अब्राहम और बॉबी देओल को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसके अलावा चंकी पांडे से भी बात चल रही है. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं. फिल्म को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं.

# जिमी फैलन के शो में दिलजीत की धमाकेदार परफॉरमेंस

दिलजीत दोसांझ जिमी फैलन के शो 'द टुनाइट शो' में गेस्ट बनकर पहुंचे. वो इस शो में पहुंचने वाले पहले पंजाबी आर्टिस्ट बन गए हैं. 'द टुनाइट शो' में दिलजीत ने स्टेज पर 'बॉर्न टू शाइन', 'मैं हूं पंजाब' और GOAT जैसे अपने हिट गानों पर परफॉर्म किया. साथ ही उन्होंने जिमी को पंजाबी बोलना भी सिखाया.

# "शूट शुरू होने के 15 दिन बाद एकता ने शो से निकाल दिया"

मिड डे से बात करते हुए फिल्ममेकर हंसल मेहता ने बताया, "मैंने एकता कपूर का एक शो करने की कोशिश की थी. शो का नाम था 'के स्ट्रीट पाली हिल'. ये एक डेली सोप था. 15 दिन के अन्दर मुझे शो से हटा दिया गया. "आगे उन्होंने बताया, "उन्होंने मुझे बहुत कॉल किया और प्यार से कहा कि ये फिल्म जैसा लग रहा है. हमारा शो इस फॉर्मेट में नहीं चलता. मैं नहीं चाहती कि आप ये शो करें, तो प्लीज इसे छोड़ दीजिए."

# 'दे दे प्यार दे 2' में रकुलप्रीत के पिता बनेंगे माधवन

अजय देवगन और आर. माधवन 'दे दे प्यार दे 2' में एक बार फिर साथ नज़र आएंगे. खबरें हैं कि वो इस फिल्म में रकुलप्रीत के पिता का किरदार निभाएंगे. उनके और अजय के किरदार के बीच मजेदार दुश्मनी देखने को मिलेगी. पहले ये रोल अनिल कपूर करने वाले थे. मगर किन्हीं वजहों से उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी.

# 10 जुलाई को रिलीज़ होगी 'वाइल्ड वाइल्ड पंजाब'

लव रंजन की फिल्म 'वाइल्ड वाइल्ड पंजाब' 10 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. ये एक आउट एंड आउट कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में सनी सिंह, वरुण शर्मा, जस्सी गिल, मनजोत सिंह, पत्रलेखा और इशिता राज जैसे कलाकार नज़र आने वाले हैं.

# फिल्मों में रिप्लेसमेंट पर अनिल कपूर ने बात की

'बिग बॉस' ओटीटी 3 के लिए हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अनिल कपूर ने कहा, "हाल ही में मुझे 2 फिल्मों में रिप्लेस कर दिया गया. मुझे नहीं पता ऐसा क्यों हुआ. पर ऐसा होता रहता है. हम सब यहां ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं. ज़िन्दगी ऐसी ही है."
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: Amitabh Bachchan का Kalki 2898 AD वाला लुक देख लोगों को Abhishek Bachchan याद आ गए