The Lallantop

खून से ज्यादा मूत्रदान करने वाले Badass Ravi Kumar के डायलॉग सुन 'गुंडा' वाले पानी मांगेंगे!

Himesh Reshammiya ने Badass Ravi Kumar से एक नए यूनिवर्स की शुरुआत की है. The Xpose यूनिवर्स.

post-main-image
हिमेश रशमियां की इस फिल्म को पिछले साल ही रिलीज़ होना था.

हमारे एक साथी हैं यमन. उन्होंने जब से Himesh Reshammiya की फिल्म Badass Ravi Kumar का अनाउंसमेंट टीज़र देखा था, उन्हें इस फिल्म के ट्रेलर और खुद इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार था. टीज़र देखकर ही उन्होंने ये ऐलान कर दिया था कि ये साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है. अब फाइनली ‘बैडऐस रविकुमार’ का ट्रेलर देखने के बाद हम भी यमन की बात से सहमत हैं. मैसिव एक्शन सीन्स, कतई ज़हर डायलॉग्स, कूट-कूट कर भरा ड्रामा और रेट्रो म्यूज़िक. इन सभी की भरमार है इस ट्रेलर में. कैसा है ट्रेलर, विस्तार से बात करते हैं.

स्पाय यूनिवर्स, कॉप यूनिवर्स, हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स ये सब तो बडे़ कॉमन हो चले हैं. हिंमेश रेशमियां ने अपनी इस फिल्म से एक नए यूनिवर्स की शुरुआत की है. The Xpose यूनिवर्स. ट्रेलर की बात करें तो जनरली आम ट्रेलर खुलता है किसी भयंकर डायलॉग या किसी मार-काट के सीन से. मगर ये आम ज़िंदगी तो है नहीं, ये बैडऐस रविकुमार की मेंटॉस ज़िंदगी है. इसलिए बैडऐस रविकुमार का ट्रेलर गाने से खुलता है. जिसमें हिमेश रेशमियां, कीर्ती कुल्हारी नज़र आते हैं. कहानी 80 के टाइमलाइन पर चलती है. एक इंटरनेशनल क्रिमिनल होता है. जो भारत में घुस आया है.

अब इसे पकड़ने के लिए एक पुलिसवाले की तलाश की जा रही है. हिमेश रेशमिया वही जांबाज़ पुलिसवाले बने हैं जो देश को इन क्रिमिनल्स से बचाते हैं. ऊंची-ऊंची इमारतों से दौड़ते हुए नीचे आ जाते हैं. एक बिल्डिंग से दूसरे बिल्डिंग में एक हाथ से लटककर जा सकते हैं. एक हाथ से कटारी चलाकर दुश्मनों को हवा में लटका सकते हैं. कुल मिलाकर वो ऐसे पुलिसवाले बने हैं जिसका नाम सुनकर क्रिमिनल्स थर-थर कांपने लगते हैं.

पहले आप ये ट्रेलर देखिए - 

कहानी सीधी-सपाट है खास तो इस फिल्म्स के एक्शन और डायलॉग्स हैं. जिन्हें बंटी राठौर के साथ मिलकर खुद हिमेश रेशमियां ने लिखा है. ट्रेलर में डायलॉग्स ऐसे हैं जिन्हें सुनकर कानों से धुआं निकल आए. शरीर में एक झुरझुरी दौड़ जाए. उदाहरण के लिए,

सुधर जा, नहीं तो गुज़र जाएगा...

या

इमीग्रेशन के बाद तेरा सीधा क्रीमेशन होगा...

या

तेरे शरीर में इतना खून नहीं होगा, जितना रवि कुमार एक बार में मूत देता है...

या फिर

तू बुरा है तो मैं बुरे लोगों का नवाब हूं, 
तू बड़ा होकर बिगड़ा होगा, मैं बचपन से खराब हूं...


हर सुपरहिट एक्शन से पहले, सुपरहिट डायलॉग ज़रूरी होता है...

कुंडली में शनी, घी के साथ हनी और रवि कुमार से दुश्मनी, हानिकारक हो सकती है...

उफ्फ! ये सिर्फ ट्रेलर के डायलॉग्स हैं. फिल्म में ना जाने कितने ऐसे ही ज़हरीले डायलॉग्स सुनने को मिल सकते हैं. डायलॉग से इतर फिल्म में हिमेश के लुक की बात करना ज़रूरी है. किसी सीन में वो ‘एनिमल’ वाले रणबीर कपूर वाली वाइब देते हैं, किसी में KGF वाले यश की. टाइट लैदर जैकेट और बूट्स में वो धाड़-धाड़ गोलियां चलाते दिख रहे हैं. इसमें कोई डाउट नहीं कि उनके फैन्स को उनकी ये पर्सनैलिटी पसंद आ सकती है. 

लुक के साथ-साथ ट्रेलर कुछ सीन्स भी कहीं-कहीं से कॉपी-पेस्ट किए लगते हैं. रणबीर की ‘एनिमल’ का पोस्ट क्रेडिट सीन या ‘वेलकम 2’ का लास्ट वाला सीन. जहां सभी इकट्ठा होकर नाचने लगते हैं. हिमेश ने अपनी इस फिल्म के डायलॉग्स और सीन्स पर इतना पैसा लगाया थोड़ा पैसा वीएफएक्स और एडिटिंग पर भी लगा लेते तो बहुतेरे सीन्स नकली नहीं लगते. फिर चाहे वो बिल्डिंग से नीचे उतरने वाला शॉट हो या हवा में लटकने वाला. कुछ एक फाइट और एक्शन सीन्स भी फर्ज़ी लगते हैं. 

वैसे हिमेश की फिल्म है और उसके म्यूज़िक पर बात ना हो तो न्याय नहीं होगा. रवि कुमार के म्यूज़िक में भी हिमेश रेशमियां टच है, इसके बीजीएम से लेकर गानों तक. गानों में खनक तो है. खासकर 'दिल के ताजमहल में...' गाने की तो अलग ही वाइब है. इसके अलावा भी जितने गाने और फिल्म का थीम सॉन्ग है वो बढ़िया लग रहा है. डायलॉग्स के साथ-साथ गानों से भी रेट्रो वाली वाइब आ रही है.

‘बैडऐस रविकुमार’ में हिमेश के साथ कई दिग्गज कलाकार भी हैं. जैसे- जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, अनिल जॉर्ज, प्रभु देवा और सौरभ सचदेवा. प्रभु देवा तो फिल्म के मेन विलन हैं. बाकी देखना होगा बाकी कलाकारों को कितना ज़रूरी किरदार मिला है. ख़ैर, सोशल मीडिया पर ट्रेलर से ज़्यादा हिमेश रेशमियां के लिखे डायलॉग्स की चर्चा है. लोगों का कहना है कि OG हिमेश लौट आए हैं.

वैसे ट्रेलर की भले खूब चर्चा हो, देखना होगा कि फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. इस पिक्चर को डायरेक्ट किया है Keith Gomes ने किया है. जो इससे पहले सलमान खान की ‘किक’ को लिख चुके हैं. पहले हिमेश की ये पिक्चर 2024 के अंत में रिलीज़ होने वाली थी. मगर अब ये 07 फरवरी को रिलीज़ होगी.

वीडियो: हिमेश रेशमिया की 'Badass Ravikumar' को लेकर क्या दो बड़े अपडेट सामने आए हैं