The Lallantop

कौन हैं गिरिजा ओक, जिनका Babes वाला वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल है?

गिरिजा का What Are Babes? वाला वीडियो इंटरनेट पर भयंकर वायरल हो रखा है.

Advertisement
post-main-image
गिरिजा चर्चित मराठी एक्टर गिरीश ओक की बेटी हैं.

Girija Oak इन दिनों इंटरनेट पर वायरल सेंसेशन बनी हुई हैं. उन्हें इंडिया की नई क्रश से लेकर नित नई उपाधियां दी जा रही हैं. वजह क्या है? उनकी एक इंटरव्यू क्लिप. इसमें वो अपने स्कूल के दिनों में टीचर के साथ हुए एक ऑकवर्ड कॉन्वर्सेशन के बारे में बता रही हैं. ये The Lallantop के साथ हुए उनके इंटरव्यू की क्लिप है.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

‘घर जैसी बातें’ शो में गिरिजा, सौरभ द्विवेदी को अपने जूनियर कॉलेज के दिनों का एक किस्सा सुना रही थीं. उन्होंने बताया कि सालों पहले उनके फिजिक्स के प्रोफेसर क्लास में आए बच्चों से एक सवाल पूछा- What are babes? इस सवाल ने बच्चों को असहज कर दिया. बाद में पता चला कि वो 'बेब्स' नहीं, बल्कि 'वेव्स' की बात कर रहे थे. गिरिजा की ये क्लिप इंटरनेट पर छाई हुई. 

जानकार लोग गिरिजा को टैग कर उनकी साड़ी की तारीफ़ करने लगे. और जो अंजान थे, वो अपनी रिसर्च में लग गए. रिसर्च में मालूम पड़ा कि गिरिजा, मराठी एक्टर गिरिश ओक और पद्मश्री फाटक की बिटिया हैं. बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई की. फिर एक्टिंग में आना हुआ. शुरुआत हुई मराठी फिल्मों से. गिरिजी की पहली फिल्म थी ‘मानिनी’ जो कि 2004 में रिलीज़ हुई थी. उसके बाद उन्होंने आमिर खान की ‘तारे ज़मीन पर’ में काम किया. इसके अलावा गिरिजी ‘शोर इन द सिटी’, ‘क़ला’, ‘जवान’, ‘द वैक्सीन वॉर’ और ‘इंस्पेक्टर झेंडे’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

Advertisement

अचानक से वायरल होने पर हिंदुस्तान टाइम्स से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि लोग उन्हें खूब कॉल और मैसेज कर रहे हैं. फिलहाल वो इसे इंजॉय कर रही हैं. मगर वो जानती हैं कि ये महज एक ट्रेंड है, जो कि कुछ दिनों में चला जाएगा. सिर्फ उनका काम रह जाएगा है. इसलिए गिरिजा का मानना है कि इस शॉर्टकट से बेहतर ये होगा कि जनता उनकी फिल्मों ले उन्हें डिस्कवर करे.

वीडियो: घर जैसी बातें: गांव-घर की ऐसी ढेरों कहानियां, जो शहर की भाग दौड़ के बीच कहीं पीछे छूट गए

Advertisement

Advertisement