मशहूर थिएटर और फिल्म एक्टर विक्रम गोखले नहीं रहे. वो 5 नवंबर से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती थे. बुधवार को अचानक उनके निधन की खबर आई. मगर उनकी फैमिली ने कहा कि विक्रम की हालत क्रिटिकल बनी हुई है. मगर वो अभी ज़िंदा हैं. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. शनिवार की सुबह उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई. उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया. इसी वजह से उनकी डेथ हो गई. विक्रम गोखले 77 साल के थे.
मशहूर थिएटर और फिल्म एक्टर विक्रम गोखले का निधन
'अग्निपथ', 'हम दिल दे चुके सनम' और 'नटसम्राट' समेत 100 से ज़्यादा हिंदी और मराठी फिल्मों में काम कर चुके थे विक्रम.

विक्रम गोखले हिंदी और मराठी सिनेमा में एक्टर और फिल्ममेकर के तौर पर काम करते थे. उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए बालगंधर्व रंगमंच में रखा गया है. शनिवार की शाम 6 बजे पुणे के वैकुंठ समशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
विक्रम, मराठी थिएटर और फिल्म एक्टर चंद्रकांत गोखले के बेटे थे. उनकी परदादी दुर्गाबाई कामत भारतीय सिनेमा की पहली एक्ट्रेस मानी जाती थीं. विक्रम ने भी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मराठी रंगमंच से ही की थी. आगे उन्होंने हिंदी और मराठी भाषा की 100 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया. इसमें 'अग्निपथ', 'हम दिल दे चुके सनम', 'सलीम लंगड़े पे मत रो', 'भूल भुलैया', 'मिशन मंगल' जैसी हिंदी फिल्में शामिल थीं. उन्होंने मराठी भाषा की 'नटसम्राट', 'वज़ीर', 'AB अणी CD', 'कलत नकालत' और 'मुक्ता' और 'अनुमति' जैसी फिल्मों में काम किया था. अनुमति में उनके काम के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. फिल्म ‘अनुमति’ का ट्रेलर आप नीचे देख सकते हैं-
इसके अलावा वो 20 से ज़्यादा टीवी शोज़ का भी हिस्सा रह चुके थे. साथ-साथ में थिएटर भी चल रहा था. विक्रम ने गले की बीमारी की वजह से 2016 में नाटकों में काम करना बंद कर दिया. मगर फिल्में करते रहे.
2010 में उन्होंने बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म बनाई. मराठी भाषा की इस फिल्म का नाम था 'आघात'. इस फिल्म में विक्रम के साथ मुक्ता बरवे और कादम्बरी कदम जैसे एक्टर्स ने काम किया था.
विक्रम गोखले की आखिरी हिंदी फिल्म थी 'निकम्मा'. शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यु दसानी स्टारर ये फिल्म जून 2022 में सिनेमाघरों में लगी थी. उनकी आखिरी मराठी फिल्म थी निखिल महाजन डायरेक्टेड 'गोदावरी'. ये फिल्म 2021 में रिलीज़ हुई थी.
कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए विक्रम गोखले को 2011 में संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड से नवाज़ा गया था. विक्रम अपनी पत्नी व्रूशाली के साथ रहते थे. उनकी दो बेटियां हैं निशा और नेहा. दोनों की शादी हो चुकी है.
वीडियो देखें: वेटरन एक्टर अरुण बाली का मुंबई में निधन, आज ही उनकी फिल्म 'गुडबाय' रिलीज़ हुई है