Emraan Hashmi इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म Haq के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इससे पहले वो Aryan Khan की सीरीज़ The Bads of Bollywood में नज़र आए थे. इस शो में इमरान ने इंटिमेसी कोच का किरदार निभाया था. उनका ये रोल जेन ज़ी के बीच बेहद पॉपुलर हुआ. हालांकि हालिया इंटरव्यू में इमरान ने बताया कि उनके बेटे को इस किरदार की वजह से काफी शर्मिंदगी महसूस हुई.
मेरे बेटे को बैड्स ऑफ बॉलीवुड में मेरे कैमियो पर शर्म आती है- इमरान हाशमी
इमरान हाशमी का 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' कैमियो जेन ज़ी के बीच काफी पॉपुलर हुआ. लेकिन इमरान के बेटे को इसकी वजह से काफी शर्मिंदगी फेस करनी पड़ी.
.webp?width=360)

दरअसल, इमरान हमेशा से फिल्मों में अपने किसिंग सीन्स के लिए पॉपुलर रहे हैं. इस शो में उन्होंने कमोबेश अपना ही सेल्फ अवेयर वर्जन प्ले किया है. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में उनसे पूछा गया,
“ये जो जेन ज़ी में अचानक से इतनी रि-पॉपुलैरिटी हुई है सीरीज़ के बाद, आपके बेटे का इस पर क्या कहना है? क्या उसके दोस्त कुछ कहते हैं ?”
इस पर इमरान ने हंसते हुए जवाब दिया,
“मुझे नहीं पता कि मुझे ये कैमरे पर कहना चाहिए या नहीं लेकिन वो…वो इसे लेकर काफी शर्मिंदा है. स्कूल में ऐसी सोसायटीज़ होती हैं, जहां बच्चे दूसरे बच्चों को कुछ सिखाते हैं. या कोई एक्टिविटी करते हैं. तो उसके सभी दोस्त अब कह रहे हैं, ‘तुम इंटिमेसी कोच क्यों नहीं बन जाते?’ (मुस्कुराते हुए आगे कहा) ‘मुझे ये नहीं कहना चाहिए. लेकिन वो कहता है कि आपने तो मेरे लिए स्कूल में सब खराब कर दिया, अब ये मज़ाक चलता रहता है'. वो ये भी कहता है कि हर दिन मैं स्कूल आता हूं, तो ये सब फेस करना पड़ता है…तो क्या आप रुक सकते हो?"
आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में इमरान हाशमी ने गेस्ट रोल किया है. उनके असल जीवन की छवि से मिलता-जुलता किरदार उन्हें दिया गया है. इसलिए लोगों को उनका काम बेहद पसंद आया. खासकर वो सीन, जिसमें राघव जुया, इमरान को ‘कहो न कहो’ गाना गाकर सुनाते हैं. शो में इमरान से जुड़ा एक डायलॉग है- “अक्खा बॉलीवुड एक तरफ और इमरान हाशमी एक तरफ”. इन सब चीज़ों से लोग कनेक्ट कर रहे हैं.
ख़ैर, इमरान हाशमी जल्द ही ‘हक़’ नाम की फिल्म में नज़र आने वाले हैं. इसमें उनकी को-स्टार हैं यामी गौतम. चर्चित शाह बानो केस पर आधारित ये फिल्म 7 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है.
ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं श्रुति ने लिखी है
वीडियो: बैठकी: इमरान हाशमी ने फिल्मों में इंटीमेट सीन्स, ऐश्वर्या राय, सलमान खान और शाहरुख खान पर क्या खुलासे किए?


















.webp)



.webp)




