The Lallantop

अजय देवगन की 'दृश्यम 2' ने कमाई के मामले में रजनी-अक्षय की 2.0 को पछाड़ा

'दृश्यम 2', वरुण की 'भेड़िया' और आयुष्मान की 'एन एक्शन हीरो' को पहले ही लील चुकी है.

Advertisement
post-main-image
फिल्म 'दृश्यम 2' का एक सीन.

Ajay Devgn की Drishyam 2 की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही. उसके सामने आज के टाइम के दो स्टार्स की फिल्में आई और चली गईं. 'दृश्यम 2' का टिकट खिड़की तोड़ परफॉरमेंस जारी है. अब तक इस फिल्म ने 194.45 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. जल्द ही 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा छूने वाली है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 'दृश्यम 2' ने रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'दृश्यम 2' ने ऐसे टाइम पर परफॉर्म किया है, जब उसकी टीम बॉलीवुड को सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी. उम्मीद थी कि 'भेड़िया' और 'एन एक्शन हीरो', 'दृश्यम 2' के बाद इस मोमेंटम को बनाए रखेंगी. मगर हुआ ऐसा कि अजय देवगन की ये फिल्म आयुष्मान और वरुण की फिल्म को लील गई. वो दोनों फिल्में सिनेमाघरों से उतरने लगी हैं. दूसरी तरफ 'दृश्यम 2' थिएटर्स में अपना तीसरा हफ्ता पूरा करने जा रही है. और एक्सपेक्टेशन है कि चौथा हफ्ता भी ये फिल्म आसानी से लांघ जाएगी.

बीते सोमवार को इस फिल्म ने 3.05 करोड़ रुपए की कमाई की. मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन रहा 2.53 करोड़ रुपए. बुधवार को फिल्म ने कमाए 2.11 करोड़ रुपए. इस सबको मिलाकर देसी टिकट खिड़की से फिल्म ने 194. 45 करोड़ पीट दिए हैं. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 278.62 करोड़ रुपए पहुंच गया. ऐसे करने के दौरान 'दृश्यम 2' ने शंकर की फिल्म 2.0 को पीछे छोड़ दिया है. 2.0 के हिंदी वर्ज़न ने दुनियाभर से  275 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.

Advertisement

अजय की पिछली ब्लॉकबस्टर 'तान्हाजी' ने देशभर से 279 करोड़ रुपए कमाए थे. 'दृश्यम 2' उससे आगे निकल पाए, इसके आसार कम ही नज़र आ रहे हैं.

'दृश्यम 2' इसी नाम की मोहनलाल स्टारर मलयालम फिल्म का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में अजय देवगन, श्रिया सरन, तबू, अक्षय खन्ना और इशिता दत्ता जैसे एक्टर्स ने लीड रोल्स किए हैं. 'दृश्यम 2' को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है. 

इसके बाद अजय देवगन तमिल फिल्म ‘कैथी’ के रीमेक 'भोला' में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में लीड रोल करने के साथ अजय इसे खुद डायरेक्ट भी कर रहे हैं. इस फिल्म की लीडिंग लेडी भी तबू हैं. इसके अलावा वो ‘सिंघम 3’ भी शुरू करने जा रहे हैं. रोहित शेट्टी स्टारर इस फिल्म में अजय देवगन के साथ दीपिका पादुकोण भी दिखाई देने वाली हैं. दीपिका, रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स में नई एंट्री होंगी. 

Advertisement

वीडियो देखें: फिल्म रिव्यू- दृश्यम 2

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement