The Lallantop

दिलजीत के करियर की सबसे बंपर ओपनिंग पाने वाली फिल्म बनेगी 'जट्ट एंड जूलियट 3'

Diljit Dosanjh की फिल्म Jatt and Juliet 3, 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म के अब तक पहले दिन के लिए 22,000 टिकट्स बिक चुके हैं.

Advertisement
post-main-image
'जट्ट एंड जूलियट 3' में दिलजीत दोसांझ के साथ नज़र आएंगी नीरू बाजवा.

आफताब शिवदसानी की फिल्म में होंगे जस्सी गिल, कैनडा में 'कल्कि 2898 AD' के कई शोज़ हुए कैंसल और कॉमेडी फिल्म में काम करेंगी ऋचा चड्ढा. सिनेमा की दुनिया से जुड़ी ऐसी ही खबरें जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Advertisement

# आफताब शिवदसानी की फिल्म में जस्सी गिल

आफताब शिवदसानी की फिल्म 'कसूर' में जस्सी गिल भी अहम रोल निभाते हुए नज़र आएंगे. ये एक म्यूज़िकल रोमांस- हॉरर फिल्म है. फिल्म को उत्तराखंड की अलग-अलग लोकेशंस पर शूट किया जाएगा. आफताब शिवदसानी के साथ उर्वशी रौतेला फिल्म में लीड रोल में होंगी.

Advertisement

# कॉमेडी फिल्म में काम करेंगी ऋचा चड्ढा

पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, ऋचा चड्ढा ने अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है. ये एक कॉमेडी फिल्म होगी. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू हो सकती है. ऋचा पिछली बार नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'हीरामंडी' में नज़र आई थीं.

# कैनडा में 'कल्कि 2898 AD' के कई शोज़ कैंसल

Advertisement

प्रभास की 'कल्कि' को लेकर दुनियाभर में फैन्स के बीच अच्छा-ख़ासा बज़ बना हुआ है. फिल्म की ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग चल रही है. मगर इसी बीच खबर आ रही है कि कैनडा में फिल्म के IMAX शोज़ कैंसल हो गए हैं. 123 तेलुगु में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, कैनडा में 'कल्कि 2898 AD' के 15 IMAX शोज़ कैंसिल हो गए हैं. लोगों को ईमेल के ज़रिए इसकी जानकारी दी गई है.

# रश्मिका मंदन्ना ने 'कुबेर' की शूटिंग शुरू की

रश्मिका मंदन्ना ने मुंबई में अपनी फिल्म 'कुबेर' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. इस शेड्यूल में रश्मिका के साथ धनुष और नागार्जुन भी होंगे. फिल्म को शेखर कम्मुला डायरेक्ट कर रहे हैं.

# दिलजीत की 'जट्ट एंड जूलियट' की बंपर ओपनिंग

दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट' 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म के अब तक पहले दिन के लिए 22,000 टिकट्स बिक चुके हैं. ये टिकट्स देश की तीन मल्टीप्लेक्स चेन्स PVR Inox और  Cinepolis में बिके हैं. फिल्म में दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा लीड रोल्स में नज़र आएंगे.

# 'झीनी बीनी चदरिया' को नहीं मिल रहा ओटीटी प्लेटफॉर्म

डायरेक्टर रितेश शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के बताया कि उनकी फिल्म 'झीनी बीनी चदरिया' को रिलीज़ के लिए कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहा है. उनका कहना है कि प्लेटफॉर्म्स कह रहे हैं कि वो राजनीतिक मुद्दों पर बनी फिल्म को रिलीज़ करने की स्थिति में नहीं हैं.

अब बारी आज के फिल्म रिकमेन्डेशन की. आज फिल्ममेकर यश जौहर की 20 वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर आप उनकी फिल्म 'कल हो ना हो' देख सकते हैं. यश ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था. निखिल आडवाणी डायरेक्टेड इस फिल्म में शाहरुख़ खान, प्रीती जिंटा और सैफ अली खान ने लीड रोल्स किए थे. प्यारी सी फिल्म, जिसे देखकर रोना आ जाएगा.  नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. ज़रूर देखिएगा.

वीडियो: दिलजीत दोसांझ ने क्यों कहा- मुझे बॉलीवुड में काम करना ही नहीं है

Advertisement