The Lallantop

दिलजीत दोसांझ ने रचा इतिहास! टीवी के ऑस्कर अवॉर्ड में नॉमिनेशन मिला

इम्तियाज़ अली और दिलजीत दोसांझ की 'अमर सिंह चमकीला' को एमी अवॉर्ड्स में दो नॉमिनेशन मिले हैं.

Advertisement
post-main-image
दिलजीत इस साल एमी में दावेदारी पेश करने वाले एकमात्र भारतीय एक्टर हैं.

International Academy of Television Arts & Sciences ने 2025 के International Emmy Awards की घोषणा कर दी है. टीवी का ऑस्कर कहे जाने वाले इस अवॉर्ड के लिए भारत से दो नॉमिनेशन हुए हैं. Imtiaz Ali की Amar Singh Chamkila को Best Movie/Mini Series कैटेगरी में कंपीट करने के लिए चुना गया है. वहीं इसी फिल्म के लिए Diljit Dosanjh को Best Performance श्रेणी में चुना गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

नेटफ्लिक्स इंडिया की ये फिल्म भारत से नॉमिनेट हुई एकमात्र फिल्म है. दिलजीत भी इस साल एमी में दावेदारी पेश करने वाले एकमात्र भारतीय एक्टर हैं. उन्होंने इस फिल्म में चर्चित पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया है. चमकीला को पंजाब का एल्विस प्रेस्ली भी कहा जाता है. फिल्म में दिलजीत के काम को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी काफी पसंद किया था.

इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए दिलजीत कहते हैं,

Advertisement

“मैं खुद को बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि पंजाब के कलाकार अमर सिंह चमकीला को अब इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिल रही है, और इंटरनेशनल एमीज़ जैसे इतने बड़े मंच पर उनके बारे में बात हो रही है. ये नॉमिनेशन सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि चमकीला की पूरी लिगेसी के लिए है. मैं इम्तियाज़ अली सर का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे ये किरदार निभाने का मौका दिया.”

इम्तियाज़ ने भी इस नॉमिनेशन को सेलिब्रेट करते हुए अपनी टीम और नेटफ्लिक्स को शुक्रिया कहा. वो कहते हैं,

"अमर सिंह चमकीला एक खास फिल्म है क्योंकि ये पंजाब की खुशबू से जुड़ी हुई है. उसके म्यूजिक, समाज-राजनीति, संघर्ष, सपनों और परेशानियों से भी. इस फिल्म के ज़रिए हमने दिखाया है कि कैसे कंफ्लिक्ट से आर्ट पैदा होता है और फिर वही आर्ट एक नए कंफ्लिक्ट को लाता है. हमें बहुत खुशी है कि हम चमकीला जैसे अनोखे इंसान की कहानी लोगों तक पहुंचा पाए. पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई. और शुक्रिया नेटफ्लिक्स, जिसने इस फिल्म पर शुरुआत से अंत तक भरोसा किया."

Advertisement

इस फिल्म को इम्तियाज़ ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है. उन्होंने साजिद अली के साथ इसे लिखा भी है. दिलजीत के अलावा इसमें परिणीति चोपड़ा, निशा बानो, राहुल मित्तरा, अंजुम बत्रा, साहिबा बाली, उदयबीर संधू, मोहित चौहान और तुषार दत्त जैसे एक्टर्स ने काम किया है. फिल्म के गाने इंटरनेट पर काफी वायरल हुए थे. इन गानों को इरशाद कामिल ने लिखा, जब कि एआर रहमान ने कम्पोज़ किया था. 

वीडियो: दिलजीत की फिल्म 'पंजाब 95' में 100 से अधिक कट्स, सेंसर बोर्ड ने रोकी रिलीज

Advertisement