The Lallantop

'धुरंधर 2' के टीजर को सेंसर बोर्ड ने दी हरी झंडी, 1 मिनट 48 सेकंड के टीजर में क्या क्या होगा?

सेंसर बोर्ड ने 'धुरंधर 2' के टीज़र को A सर्टिफिकेट दिया है. मगर एक बहुत बड़ा कंफ्यूजन भी है.

Advertisement
post-main-image
'धुरंधर 2' का क्लैश 19 मार्च को 'टॉक्सिक' से होगा.

Aditya Dhar की Dhurandhar 2, 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जाएगी. मेकर्स ने इसे Dhurandhar: The Revenge नाम दिया है. जैसा कि पहली फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में टीज किया गया था. आदित्य Dhurandhar की रिलीज़ के बाद से ही सेकेंड पार्ट के टीज़र की काट-छांट में जुट गए थे. रिपोर्ट है कि सेंसर बोर्ड की तरफ़ से भी टीज़र को हरी झंडी मिल गई है. 23 जनवरी को इसे Sunny Deol की Border 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा. इसके कुछ समय बाद इसे डिजिटली भी रिलीज़ कर दिया जाएगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से बताया,

"धुरंधर 2 और बॉर्डर 2, दोनों देशभक्ति थीम पर बनी फिल्में हैं. जियो स्टूडियोज की टीम इस देशभक्ति वाली लहर का फायदा उठाना चाहती है. इसी वजह से पार्ट 1 के आखिर में दिखाया गया नया टीज़र पहले सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. उसके बाद इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज़ किया जाएगा. फिलहाल नए दर्शकों के लिए ये टीज़र सिर्फ बड़े पर्दे पर ही देखने को मिलेगा."

Advertisement
dhurandhar
‘धुरंधर 2’ के टीज़र का सेंसर सर्टिफिकेट.

सेंसर बोर्ड ने 'धुरंधर 2' के टीज़र को A सर्टिफिकेट दिया है. यानी इसे केवल 18 साल से अधिक उम्र के दर्शकों के लिए बनाया गया है. उम्मीद है कि 'बॉर्डर 2' को U/A सर्टिफिकेट दिया जाएगा. यानी उस फिल्म को 18 साल से कम उम्र वाले दर्शक भी देख सकेंगे. जितने भी लोग ‘बॉर्डर 2’ देखने जाएंगे, सबको ‘धुरंधर 2’ का भी टीज़र देखने को मिलेगा. फिर इस A सर्टिफिकेट के क्या मायने हैं? मेकर्स उम्र के इस फर्क को कैसे मैनेज करेंगे, ये एक बड़ा सवाल है. 

'धुरंधर 2' का टीज़र 1 मिनट 48 सेकेंड लंबा है. अब यहां पर दो मसले हैं. अगर ये वही फुटेज है, जिसे ‘धुरंधर’ के पोस्ट क्रेडिट सीन में दिखाया जा चुका है, तो फिर उसे दोबारा सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेशन की क्या ज़रूरत? फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट का जो स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उस पर टीजर 2 लिखा है. ऐसे में इस बात की संभावनाएं भरपूर हैं कि मेकर्स ने इस टीजर में फ्रेश और अनदेखा फुटेज रखा हो. 

हाल ही में फिल्मफेयर ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि 'धुरंधर 2' में कुछ नए सीन्स जोड़े जाएंगे. ये सीन्स अधिकतर अक्षय खन्ना के होंगे. मगर पिंकविला ने अपनी नई रिपोर्ट में इन दावों को खारिज़ किया है. उन्होंने बताया कि अक्षय 'धुरंधर 2' में दिखेंगे तो ज़रूर, मगर उनके हिस्से की शूटिंग पहले ही हो चुकी है. वो कोई नए सीन्स शूट नहीं करेंगे.

Advertisement

रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि आदित्य काफी समय से फिल्म के टीज़र और ट्रेलर पर काम कर रहे हैं. चूंकि अब टीज़र को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है, वो पूरी तरह ट्रेलर काटने में जुट जाएंगे. खबर है कि फिल्म का ट्रेलर भी फरवरी के अंत तक रिलीज़ कर दिया जाएगा. दूसरी तरफ़ शाश्वत सचदेव भी फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर को रीफ़ाइन करने में लगे हैं. पहले पार्ट की सक्सेस में उसके गानों का बड़ा हाथ रहा है. इसलिए मेकर्स सेकेंड पार्ट में भी फिल्म के म्यूज़िक से कोई समझौता नहीं करना चाहते.

वीडियो: आदित्य धर ने ही बता दिया 'धुरंधर 2' का सबसे बड़ा राज़

Advertisement