क्या 500 रुपए देकर बुक हो रही है कोविड वैक्सीन? जान लीजिए सच्चाई!
सावधान! आपको भी ऐसा फोन कॉल आ सकता है
Advertisement

कोविड वैक्सीन अभी तक भारतीय मार्केट में नहीं आई है. लेकिन इसके नाम पर ठगी शुरू हो गई है. (प्रतीकात्मक फोटो- PTI)
इन दिनों कोविड वैक्सीन के नाम पर एक अलग किस्म की ठगी शुरू हो गई है. वैक्सीन की प्री-बुकिंग के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही है. दि टाइम्स ऑफ इंडिया की ख़बर के मुताबिक- मध्यप्रदेश में कुछ ऐसे केस सामने आए हैं, जहां लोगों के पास कॉल आया कि आपकी कोविड वैक्सीन बुक की जा रही है. प्रति वैक्सीन 500 रुपए आपको फलां अकाउंट में ट्रांसफर करने हैं. मध्यप्रदेश साइबर सेल ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है. साइबर सेल भोपाल के SSP रजत सकलेचा ने मीडिया को बताया कि साइबर फ्रॉड करने वाले लोग उन्हीं बातों को टारगेट करते हैं, जो अभी लोगों के बीच चल रही हैं. इसीलिए अभी कोविड वैक्सीन के नाम पर वो लोगों को कॉल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायत आई है, जिसमें ठग ने फोन करके कहा कि अभी रजिस्ट्रेशन करा लेंगे तो सिर्फ 500 रुपए में वैक्सीन बुक हो जाएगी. बाकी पैसा वैक्सीन लगने पर देना रहेगा. इस तरह के फोन कॉल्स से सावधान रहें. रजत सकलेचा ने बताया कि ये केस भोपाल का है. एक कॉलेज स्टूडेंट ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस बारे में एक एडवाइज़री भी जारी की है. इसमें कहा गया है कि कोविड के नाम पर आ रहे किसी भी फोन कॉल पर भरोसा न करें. न ही अपने बैंक डिटेल्स किसी के भी साथ साझा करें. कोविड वैक्सीन के नाम पर कई लिंक्स भी शेयर किए जा रहे हैं. ऐसे किसी भी लिंक पर न तो क्लिक करें, न ही इसे किसी को फॉरवर्ड करें. ये स्कैम हो सकता है. हालांकि रजत सकलेचा ने कहा कि अभी तक इस तरह की शिकायत ही आई है. अभी कोई ऐसा केस सामने नहीं आया है, जहां कोई व्यक्ति इस तरह के स्कैम का शिकार हो गया हो.
Advertisement
Advertisement
Advertisement