The Lallantop

कोरोना: आफत के बीच तमिलनाडु सरकार लोगों की राहत का प्लान लेकर आई है

मुख्यमंत्री ने 3,280 करोड़ रुपये के रिलीफ फंड की भी घोषणा की है.

Advertisement
post-main-image
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानस्वामी फ्री राशन देने जा रही है (PTI)

कोरोना वायरस के मामले पूरी दुनिया में बढ़ रहे हैं. भारत में 499 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और 10 लोगों की मौत हो चुकी है. ये संक्रमण ज्यादा न बढ़े, इसलिए सरकार ने कई राज्यों को लॉकडाउन कर दिया है. इस बीच, तमिलनाडु सरकार ने अपने यहां के लोगों के लिए एक ऐलान किया है. कहा है कि राज्य में जिन-जिन लोगों के पास राशन कार्ड है, उन्हें सरकार की तरफ से एक हज़ार रुपये की मदद दी जाएगी.

Advertisement

राशनकार्ड धारकों को फ्री में जरूरी सामान

Advertisement

मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी की तरफ से की गई ये घोषणा लोगों के लिए राहत लेकर आई है. अब राशनकार्ड धारकों को फ्री में चावल, चीनी और जरूरी सामान मुहैया कराए जाएंगे. लंबी लाइन न लगे, इसके लिए लोगों को टोकन दिया जाएगा, जिसके आधार पर लोग राशन ले सकेंगे.

इसके साथ ही जिन लोगों ने मार्च का राशन नहीं लिया, वो अप्रैल में कार्ड से राशन ले सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बुजुर्गों को आंगनवाड़ी में फ्री खाना मिलेगा. रिक्शा चालकों और ऑटो रिक्शावालों को 1000 रुपये और दिए जाएंगे. अम्मा कैंटीन भी जारी रहेगी, जिससे गरीब लोगों को खाना खिलाया जा सके. मजदूरों को भी एक किलो चावल और तेल दिया जाएगा. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने 3,280 करोड़ रुपये के रिलीफ फंड की भी घोषणा की है, जिससे कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मदद की जा सके.


वीडियो देखें : कोरोना वायरस से भारत के 75 जिले 31 मार्च तक लॉकडाउन, ट्रेन, बस, दुकानें सब बंद

Advertisement

Advertisement