The Lallantop

सेंसर बोर्ड ने अक्षय की 'हाउसफुल 5' से काटे 9 सीन्स, इसमें एक सेंसुअल सीन भी शामिल

सेंसर बोर्ड ने ये बदलाव फिल्म के दोनों वर्जन्स में करवाए हैं. बदलाव के बाद उन्होंने दो सर्टिफिकेट भी रिलीज किए.

Advertisement
post-main-image
सेंसर बोर्ड ने फिल्म से 11 सेकेंड का फुटेज ट्रीम कर दिया है.

हफ्ते भर बाद Housefull 5 सिनेमाघरों में लगने वाली है. इसलिए फिल्म की स्टारकास्ट और मेकर्स जो-शोर से प्रोमोशन में लगे हुए हैं. इस बीच खबर आई है कि सेंसर बोर्ड (CBFC) ने फिल्म में कुछ कट्स लगाए हैं. ये कट फिल्म में इस्तेमाल हुए कुछ शब्दों के साथ सेन्सुअल सीन्स में भी लगा है.

Advertisement

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, CBFC ने फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है. मतलब इसे 16 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति बगैर रोक-टोक देख सकता है. अगर कोई बच्चा 16 साल से कम उम्र का है, तो उसे ये फिल्म अपने पैरेंट्स की निगरानी में ही देखनी होगी. इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को कुछ अन्य बदलाव करने भी के भी निर्देश दिए हैं. ‘हाउसफुल 5’ में सेंसर बोर्ड ने क्या काट-छांट की है, वो आप क्रमवार तरीके नीचे जान सकते हैं- 

* फिल्म के एक सीन में 'निकाल दूंगी' वाला डायलॉग मोडिफाई करने को कहा गया.   
* एक डायलॉग, जिसकी शुरुआत 'अपने' से होती है, उसमें भी बदलाव करवाया गया है. 
* फिल्म से 'आइटम' और 'ह*मी' जैसे शब्द को दूसरे शब्द से रिप्लेस करवाया गया. 
* फिल्म में 1 घंटा 53 मिनट पर आने वाला एक डायलॉग पूरी तरह डिलीट करवाया गया. 
* फिल्म के तीन अन्य सीन्स में भी कट लगाए गए हैं. इनमें से एक में तो बोतल से शैम्पेन निकलने वाला सीन घटाया गया है.
* दो सीन्स में हाथ से किए जाने वाले इशारे बदले गए. 
* फिल्म के एक सेन्सुअल सीन को 2 सेकेंड ट्रिम कर दिया गया. 

Advertisement

कुल मिलाकर, 'हाउसफुल 5' से 11 सेकेंड की फुटेज को सेंसर बोर्ड ने हटवाया है. मेकर्स ने जब ये बदलाव कर दिए, उसके बाद उन्हें 28 मई को CBFC से सर्टिफिकेट मिला. चूंकि इस मूवी के दो वर्जन रिलीज होने हैं, इसलिए इसे दो सेंसर सर्टिफिकेट दिए गए हैं. एक 'हाउसफुल 5A' और दूसरा 'हाउसफुल 5B' के लिए. इन सर्टिफिकेट्स के मुताबिक, ये फिल्म 165.48 यानी 2 घंटे 45 मिनट 48 सेकंड की होने वाली है.  

‘हाउसफुल 5’ 06 जून को थिएटर्स में आएगी. इसे तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है. तरुण इससे पहले ‘दोस्ताना’ और ‘ड्राइव’ जैसी फिल्में बना चुके हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, डिनो मोरिया, निकितन धीर, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज़, चित्रांगदा सिंह, श्रेयस तलपड़े, सोनम बाजवा और चंकी पांडे जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे. ये एक मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी बताई जा रही है. इसके लिए मेकर्स ने दो क्लाइमैक्स शूट किए हैं. दोनों में कातिल अलग होगा. इसलिए ‘हाउसफुल’ के दो वर्ज़न रिलीज़ किए जा रहे हैं.

वीडियो: अक्षय कुमार के करियर की सबसे महंगी फिल्म 'हाउसफुल 5' की कहानी पता चल गई

Advertisement

Advertisement