The Lallantop

'बॉर्डर 2' का गरजता ट्रेलर देख ट्रोल्स की घिग्घी बंध जाएगी!

फिल्म का टीज़र देखने के बाद इसके वीएफएक्स की काफ़ी आलोचना हुई थी. मगर ट्रेलर में मेकर्स ने उसे बेहतर कर लिया है.

Advertisement
post-main-image
'बॉर्डर 2' में 'संदेसे आते हैं' गाने को भी रीक्रिएट किया गया है.

काफ़ी इंतज़ार के बाद Sunny Deol स्टारर Border 2 का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. टीज़र की तरह इसमें भी सबसे बड़ी हाइलाइट सनी की डायलॉग डिलीवरी ही है. मेकर्स ने उनके प्रेजेंस को दमदार डायलॉग्स से अच्छा भुनाया है. बची-खुची कसर Varun Dhawan और Diljit Dosanjh पूरी कर देते हैं. जहां तक Ahaan Shetty की बात है, जाने-अनजाने वो इस ट्रेलर में थोड़ा कम हाइलाइट हुए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'बॉर्डर 2' का ट्रेलर 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज़ होने वाला था. मगर कुछ टेक्निकल दिक्कतों की वजह से इसे 15 जनवरी को रिलीज़ किया गया है. ट्रेलर की शुरुआत थोड़ी चौंकाने वाली है. इसमें सनी देओल का किरदार पाकिस्तानी टैंक के आगे ज़मीन पर लेटा है. टैंक की नली सनी की तरफ़ मुड़ती है. ये सीन ओरिजिनल 'बॉर्डर' को लेकर एक बड़ा ईस्टर ऐग है. दरअसल उस मूवी के क्लाइमैक्स में भी सनी के किरदार के साथ ऐसा ही हुआ था. तब सनी ज़मीन पर गिरे हुए थे. पाकिस्तानी टैंक की नली उनकी तरफ़ मुड़ी थी. मगर इससे पहले कि फायरिंग होती, आसमान में जेट प्लेन लिए जैकी श्रॉफ का किरदार उस टैंक को उड़ा देता है. इस सीन के ज़रिए मेकर्स ने पहले पार्ट को ट्रिब्यूट दिया है.

border 2
‘बॉर्डर’ (ऊपर) और ‘बॉर्डर 2’ (नीचे) में सनी देओल.

ट्रेलर में सनी देओल के डायलॉग हर तरफ़ छाए हुए हैं. अपने पहले ही संवाद में वो कहते हैं,

Advertisement

"फौजी के लिए बॉर्डर केवल नक्शे पर खींची हुई एक लकीर नहीं है. बल्कि एक वादा है अपने देश से कि जहां वो खड़ा है उसके आगे कोई नहीं जाएगा. न ही कोई दुश्मन. न उसकी गोली. और न ही उसका इरादा. आज कुछ भी हो जाए, हम ये वादा टूटने नहीं देंगे."

साढ़े तीन मिनट के ट्रेलर में सनी के हिस्से इस तरह के कई डायलॉग्स आए हैं. लगभग सभी डायलॉग सुनने में ज़बरदस्त लगते हैं. इस बात के लिए उन्हें लिखने वाले सुमित अरोड़ा को श्रेय मिलना चाहिए. सुमित इससे पहले 'द फैमिली मैन', 'स्त्री', '83' और 'जवान' के संवाद भी लिख चुके हैं. 'बॉर्डर 2' में उनके डायलॉग्स सनी पर खूब जमते हैं.

ट्रेलर में सनी के बाद सबसे ज्यादा फोकस वरुण धवन पर किया गया है. पिछले कई दिनों से इंटरनेट पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा था. टीज़र आने के बाद उनकी एक्टिंग पर खूब सवाल उठाए जा रहे थे. मगर इस ट्रेलर को देखने के बाद लगता है जैसे मेकर्स ट्रोल्स को जवाब दे रहे हों. ऐसा इसलिए क्योंकि वरुण अपने किरदार में जम रहे हैं. उन्हें हरियाणवी एक्सेंट पकड़ने में दिक्कत ज़रूर आ रही है. फिर भी वो टीज़र की तुलना में कहीं बेहतर दिख रहे हैं.

Advertisement

दिलजीत और अहान शेट्टी को तुलनात्मक रूप से कम स्क्रीनटाइम मिला है. सपोर्टिंग एक्टर्स का भी कुलमिलाकर यही हिसाब है. ज्यादातर सीन्स एक्शन और वॉर सीक्वेंस वाले हैं. गौर करने वाली बात ये है कि इस बार वो बेहतर नज़र आ रहे हैं. दरअसल जब मेकर्स ने फिल्म का टीज़र शेयर किया था, तब इसके VFX की काफ़ी आलोचना हुई थी. मेकर्स ने इस पहलू पर काम किया. नतीजतन ट्रेलर में विजुअल इफ़ेक्ट्स पहले से कहीं बेहतर नज़र आ रहे हैं.

कुलमिलाकर ट्रेलर दमदार है. इसकी एडिटिंग बढ़िया हुई है, जिस वजह से इसमें कोई लो पॉइंट नहीं आता. यदि बात जमी, तो मेकर्स इसके ज़रिए बड़ी संख्या में दर्शक खींचने में सफ़ल रहेंगे. जहां तक फिल्म की बात है, इसे अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है. वहीं टी-सीरीज वाले भूषण कुमार इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

वीडियो: 'बॉर्डर 2' के पहले गाने पर फैन्स का कैसा रिएक्शन आया?

Advertisement