The Lallantop

सनी देओल की 'बॉर्डर 2' के मेकर्स का ये फॉर्मूला फिल्म को रिकॉर्डतोड़ कमाई करवा देगा!

'बॉर्डर 2' के मेकर्स ने सिनेमाघर मालिकों के साथ तगड़ी चाल चली है.

Advertisement
post-main-image
'बॉर्डर 2' को 'केसरी' वाले अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है.

Sunny Deol स्टारर Border 2 की रिलीज़ को अब चंद दिन बाकी हैं. फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म का रास्ता साफ है. क्योंक अगले कुछ समय तक कोई भी ऐसी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही, जो इसे चुनौती दे सके. ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. इसलिए एक तरफ़ उन्होंने फिल्म की अडवांस बुकिंग खोल दी. वहीं दूसरी तरफ़ सिनेमाघर मालिकों को ऐसा ब्लूप्रिंट थमा दिया, जिससे मूवी ज़बरदस्त कमाई कर सकती है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, डिस्ट्रिब्यूटर्स ने थियेटर मालिकों को साफ़ कहा है कि ‘बॉर्डर 2’ को अधिक से अधिक शोज़ दिए जाएं. इसके तहत सिंगल स्क्रीन थियेटर्स में रिलीज़ के बाद सभी शोज़ सिर्फ़ ‘बॉर्डर 2’ के ही चलेंगे. वो भी लगातार दो हफ्तों तक. वहीं जिन थियेटरों में एक से ज्यादा स्क्रीन हैं, वहां ये नियम सिर्फ़ पहले हफ्ते तक ही लागू रहेगा.

मल्टी-स्क्रीन थियेटरों के लिए भी अलग-अलग रूल्स बनाए गए हैं. दो स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में सारे शोज़ ‘बॉर्डर 2’ को दिए जाएंगे. तीन स्क्रीन वाले थियेटरों में रोज़ाना कम-से-कम 12 शोज़ इस मूवी के होंगे. इसी तरह, चार स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स में 14, पांच स्क्रीन में 16, छह स्क्रीन में 18, और सात या उससे ज्यादा स्क्रीन वाले थियेटरों में रोज़ ‘बॉर्डर 2’ के 20 शोज़ चलाने होंगे.

Advertisement

कुल मिलाकर, थियेटरों को दो टूक कहा गया है कि रिलीज़ के शुरुआती दो हफ्तों में ‘बॉर्डर 2’ को ही सबसे ज़्यादा प्राथमिकता दी जाए. इससे सिनेमाघरों से लेकर प्रोड्यूसर्स तक, सबको मुनाफ़ा होगा. वैसे भी इस वक्त कोई बड़ी फिल्म थियेटर में लगी नहीं है. 'द राजा साब' चली नहीं और 'धुरंधर' की कमाई भी ढलान पर है. ऐसे में कम-से-कम 13 फरवरी को 'ओ रोमियो' के आने तक 'बॉर्डर 2' का किसी भी बड़ी फिल्म से सामना नहीं होगा. यही कारण है कि थियेटर मालिक मेकर्स की इस शर्त को बगैर नाक-भौं सिकोड़े मान गए हैं.

एक ट्रेड सूत्र ने बताया,

“बॉर्डर 2 की लंबाई 3 घंटे 19 मिनट है. ऐसे में ज्यादातर सिनेमाघरों में दो शोज़ के बीच करीब 4 घंटे का गैप होगा. अगर रोज़ 4 शो चलाए जाते हैं, तो इसका मतलब ये है कि तीन स्क्रीन वाले थियेटर भी अपने सभी शोज़ सिर्फ़ 'बॉर्डर 2' को ही देंगे. इससे किसी दूसरी फिल्म को जगह मिल ही नहीं पाएगी."

Advertisement

बता दें कि 'बॉर्डर 2' ने अडवांस बुकिंग के दौरान 2 दिनों में ही 2.09 करोड़ रुपये की टिकटें बेच दी हैं. सैकनिल्क के मुताबिक, ब्लॉक सीट्स जोड़ने पर ये आंकड़ा बढ़कर 5.02 करोड़ रुपये के पार चला जाता है. 22 जनवरी बीतने से पहले ये नंबर कहीं बड़ा हो जाएगा. बुकिंग की ये रफ़्तार देखकर ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि 'बॉर्डर 2' 40 करोड़ रुपये से भी ऊपर की ओपनिंग ले सकती है. 

वीडियो: सनी देओल की Border 2 में दिख रहे पिलर नंबर 919 से जुड़ी रोचक कहानी

Advertisement