The Lallantop

वरुण की 'भेड़िया' को रिलीज़ से पहले ही अजय की 'दृश्यम 2' ने परेशान कर दिया

पहले दिन कितने पैसे कमा सकती है वरुण-कृति की मॉनस्टर कॉमेडी 'भेड़िया'?

Advertisement
post-main-image
फिल्म 'भेड़िया' के एक सीन में वरुण धवन.

Varun Dhawan और Kriti Sanon की Bhediya इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में लग रही है. फिल्म की स्टारकास्ट और नए कॉन्सेप्ट पर बहुत सारी उम्मीदें टिकी हुई हैं. 'भेड़िया' क्रीचर/मॉनस्टर कॉमेडी बताई जा रही है. इस जॉनर की फिल्म इंडिया में नहीं बनी. मगर ये हॉरर कॉमेडी वाले अम्ब्रेला के तहत आएगी. 'भेड़िया' एक्सपेरिमेंटल फिल्म है. मगर इसमें ट्राइड-टेस्टेड फॉर्मूला फिल्म वाले गुण भी हैं. इन सभी टेक्निकल टर्म्स को बैक करने के लिए वरुण और कृति का स्टार पावर है. प्लस इसे 'स्त्री' जैसी स्लीपर हिट देने वाले अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. 'स्त्री' जिस विषय पर बनी थी, उसे उतनी सहजता से कैरी कर ले जाना आसान नहीं था.

Advertisement

'भेड़िया' के ट्रेलर और गाने भी पसंद किए जा रहे हैं, जो कि फिल्म के लिए शुभ संकेत हैं. मगर ये चीज़ फिल्म की अडवांस बुकिंग में नज़र नहीं आ रही. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार की शाम तक 'भेड़िया' के 35 हज़ार टिकट अडवांस में बुक हो जाएंगे. जो कि बहुत बड़ा नंबर नहीं है. अक्षय कुमार की पिछली तीन फिल्मों की अडवांस बुकिंग के आसपास है. 'रक्षा बंधन' के 34 हज़ार टिकट फिल्म की रिलीज़ से पहले बुक हो गए थे. 'राम सेतु' की अडवांस बुकिंग 39 हज़ार के इर्द-गिर्द रही थी. जबकि 'सम्राट पृथ्वीराज' के 41 हज़ार टिकट्स अडवांस में बुक हो गए थे. हालांकि ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस फ्लॉप मानी गईं.

जहां तक 'भेड़िया' के ओपनिंग डे कलेक्शन का सवाल है, तो मामला 10 करोड़ से ऊपर जाता नज़र आ रहा है. हालांकि वीकेंड के अगले दो दिनों में फिल्म की कमाई बढ़ सकती है. हालांकि ये सबकुछ इस पर निर्भर करेगा कि वर्ड ऑफ माउथ कैसा है. अगर फिल्म लोगों को पसंद आती है. पब्लिक उसके बारे में अच्छी बातें कहते हैं, तो ज़ाहिर तौर पर शनिवार और रविवार को 'भेड़िया' की कमाई में उछाल देखने को मिलेगा.

Advertisement

वरुण धवन की फिल्म होने के नाते ये ओपनिंग बहुत बड़ी नहीं लग रही. इसके पीछे की वजह है फिल्म का बड़े लेवल पर रिलीज़ न हो पाना. 'भेड़िया' को देशभर में 2500 से कुछ ऊपर स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जाना है. ऐसा इसलिए है क्योंकि अभी सिनेमाघरों में अजय देवगन की 'दृश्यम 2' चल रही है. फिल्म बढ़िया कमाई कर रही है. इसलिए तमाम थिएटर्स इसी फिल्म को अपने यहां चलाना चाहते हैं. इसकी वजह से 'भेड़िया' को कुछ स्क्रीन्स का नुकसान हो रहा है.

'भेड़िया' को CBFC (सेंसर बोर्ड) ने U/A सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है. फिल्म की लंबाई बताई जा रही है 2 घंटे 36 मिनट. इसमें 16 मिनट का पोस्ट-क्रेडिट सीक्वेंस भी शामिल है. इस पोस्ट क्रेडिट सीक्वेंस में 'ठुमकेश्वरी' गाना और एंड क्रेडिट रोल्स शामिल हैं. यानी फिल्म की एक्चुअल लंबाई 2 घंटे 20 मिनट के आसपास रहने वाली है.

'भेड़िया' में वरुण धवन, कृति सैनन, अभिषेक बैनर्जी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म के एक गाने में श्रद्धा कपूर भी नज़र आने वाली हैं. क्योंकि इसी फिल्म से 'स्त्री 2' की ज़मीन तैयार होगी. 'भेड़िया' को डायरेक्ट किया है अमर कौशिक ने. ये फिल्म दिनेश विजन की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है. 'भेड़िया' 25 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है. 

Advertisement

वीडियो देखें: फैन ने वरुण धवन के घर के बाहर आकर दी धमकियां, वरुण का जवाब जानने लायक है

Advertisement