The Lallantop

बादशाह ने शाहरुख को अपने नाम की कहानी बताई, और उन्होंने खाना छोड़ दिया

Shah Rukh Khan ने Badshah से पूछा कि तू बकवास कर रहा है क्या.

post-main-image
बादशाह आर्यन की सीरीज़ में भी काम कर रहे हैं.

रैपर Badshah का असली नाम आदित्य है. उन्होंने ‘द लल्लनटॉप’ के शो ‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ में बताया कि कैसे शाहरुख खान की वजह से उन्होंने अपना स्टेज नेम चुना. बादशाह ने बताया,   

मैं शाहरुख सर का फैन रहा हूं. उनको प्यार से बादशाह बुलाते थे. उन्होंने अपनी ब्रांडिंग भी ऐसे ही की थी. मैंने हनी को भी बताया कि ये नाम सोच रहा हूं. उन्होंने कहा कि भाई तुझ पर जचता भी है, तू रहता भी वैसे ही है. जब मन करता है तब सोता है, जब मन किया तब उठता है. ‘वरी फ्री’ थोड़ा. लापरवाह नहीं, बस ‘वरी फ्री’. 

बादशाह से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी शाहरुख को अपने स्टेज नेम के पीछे की कहानी बताई. बादशाह ने इससे जुड़ा किस्सा सुनाया,

मैं उनके घर था और वो खाना खा रहे थे. जब मैंने उनको ये बताया तो उन्होंने खाना छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि तू बकवास कर रहा है या सोच बोल रहा है. ऐसा उनका रिएक्शन था. मुझे लगता है कि वो जानते हैं कि मैं उनसे कितना प्यार करता हूं. 

इसी बातचीत में बादशाह से पूछा गया कि वो शाहरुख से पहली बार कब मिले थे. उन्होंने याद किया,

उन्होंने मुझे ‘ज़ीरो’ फिल्म के एक गाने के लिए बुलाया था. जब मैं सबसे पहली बार उनसे मिला था, तब शाहरुख सर और सलमान सर इकट्ठे थे. एक अवॉर्ड शो हो रहा था, उसके बैकस्टेज में ये दोनों थे. उन्होंने मुझे बुलाया और तब मैं उन दोनों से पहली बार मिला था. फिर शाहरुख सर ने मुझे ‘मन्नत’ बुलाया. तब उनसे बहुत बातें हुई. मैंने उनको बहुत सुना, उनके विचार, उनकी बातें. तब मैं आर्यन से भी मिला. अब आर्यन मेरा काफी अच्छा दोस्त है. शाहरुख खुलकर सोचते हैं. बंद होकर नहीं सोचते और बहुत हम्बल हैं. जो ना है वो ना है. जो पता है वो पता है, और जो नहीं पता वो नहीं पता. जो नहीं पता वो सीखते हैं और जो पता है वो बता देते हैं. और उनकी सोच पर कोई लिमिट नहीं. उनको रात पसंद है, दिन नहीं. 

बादशाह ने आगे बताया कि शाहरुख के बेटे आर्यन उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने आर्यन की सीरीज़ ‘स्टारडम’ में एक छोटा-सा रोल भी किया है. 
 

वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: बादशाह ने हनी सिंह से लड़ाई और माफिया मुंडीर, अंग्रेज़ी बीट-ब्राउन रंग गानों को लिखने वाले विवाद पर दिया जवाब