Akshay Kumar की इस साल आई फिल्म Bade Miyan Chote Miyan बॉक्स ऑफिस पर बुरी पिटी. 350 करोड़ में बनी ये फिल्म मुश्किल से 100 करोड़ कमा पाई. मेकर्स को तगड़ा नुकसान हुआ. इसी के बाद Vashu Bhagnani और Pooja Entertainment को लेकर कई तरह की खबरें चलने लगीं. पहले रिपोर्ट आई कि वाशु ने BMCM के क्रू मेम्बर्स को पैसे नहीं दिए. अब खबर आई है कि फिल्म के डायरेक्टर Ali Abbas Zafar ने भी नॉन-पेमेंट ईशू के चलते वाशु भगनानी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है.
BMCM के डायरेक्टर का प्रोड्यूसर वाशु भगनानी पर आरोप- नहीं दिए 7.30 करोड़ रुपये
Akshay Kumar की Bade Miyan Chote Miyan के डायरेक्टर Ali Abbas Zafar ने आरोप लगाया कि Vashu Bhagnani, Pooja Entertainmen ने उनका बकाया पैसा नहीं चुकाया.
.webp?width=360)
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' दोनों के करियर की बड़ी फिल्म थी. मूवी में पृथ्वीराज सुकुमारन भी थे. विलन बने थे. इसकी कास्टिंग के साथ-साथ मेकर्स ने फिल्म वीएफएक्स और मार्केटिंग पर भी तगड़ा पैसा खर्च किया था. मगर फिल्म चली नहीं. भारी नुकसान हुआ. अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अली अब्बास ज़फर ने आरोप लगाया है कि वाशु भगनानी ने उनके 7.30 करोड़ रुपए नहीं चुकाए हैं.
हंगामा ने दैनिक भास्कर के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया कि अली ने वाशु के खिलाफ फॉर्मल शिकायत दर्ज करवायी है. उन्होंने डायरेक्टर असोसिएशन में पूजा एंटरटेनमेंट के खिलाफ 7 करोड़ 30 लाख नहीं चुकाने की शिकायत की है. अली ने डायरेक्टर असोसिएशन में शिकायत की जिसके बाद इसे Federation of Western Indian Cine Employees (FWICE) के पास भेजा गया है.
FWICE ने जब वाशु से इस मामले पर जवाब मांगा तो उन्होंने अली के आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया. उन्होंने कहा है कि अली अब्बास का ये दावा वैलिड नहीं है. हालांकि पूजा एंटरटेनमेंट के जवाब के बाद अब फेडरेशन ने अली को इस मामले का सबूत देने के लिए कहा है. डायरेक्टर या प्रोड्यूसर दोनों की तरफ से पब्लिकली कोई बयान नहीं आया है.
वैसे, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पूजा एंटरटेनमेंट पर ऐसा कोई आरोप लगा हो. इससे पहले भी प्रोडक्शन हाउस के क्रू मेम्बर्स ने आरोप लगाया था कि उन्हें उनके पूरे पैसे नहीं दिए गए हैं. BMCM पर काम करने वाले क्रू मेंबर्स ने शिकायत की थी कि प्रोडक्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट ने उनका बकाया नहीं चुकाया है. ऐसे में उनकी मदद को अक्षय आगे आए हैं. जैकी भगनानी ने ही एक इंटरव्यू में बताया था कि अक्षय ने अपनी फीस नहीं ली थी. वो चाहते थे कि प्रोडक्शन कंपनी पहले सभी क्रू मेंबर्स का बकाया क्लीयर करे, उसके बाद वो अपनी बाकी फीस लेंगे.
हालांकि कंपनी के मालिक वाशु भगनानी ने हमेशा इससे अलग बात की है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके लिए चीज़ें इतनी भी खराब नहीं हैं, जितनी बताई जा रही हैं. वो ऑलरेडी एक नया प्रोजेक्ट प्लान कर रहे हैं, जिसे बड़े बजट पर बनाया जाना है.
वीडियो: अक्षय कुमार की फ़िल्मों के प्रोड्यूसर वाशु भगनानी पर कर्ज़ न चुकाने के आरोप, अक्षय का नाम ले क्या सफ़ाई दी?