The Lallantop

आयुष्मान की अगली फिल्म 'एन एक्शन हीरो', उनकी हिट की तलाश को पूरा कर पाएगी?

पोस्टर में आयुष्मान गन लेकर खड़े हैं. कॉन्सेप्ट अच्छा लग रहा है.

Advertisement
post-main-image
'एन एक्शन हीरो' में आयुष्मान खुराना.

आयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों के चयन के लिए जाने जाते हैं. उनकी पहली फिल्म ‘विक्की डोनर’ ने खूब बवाल काटा. अलग कॉन्सेप्ट के साथ बनी उनकी उस फिल्म की बहुत तारीफ हुई. ‘बधाई हो’ ने यंगस्टर्स के सोचने का नज़रिया बदला. ‘अंधाधुन’ को क्रटिकली सराहना मिली. ‘आर्टिकल 15’ के लिए भी आयुष्मान खुराना को खूब बधाई मिली. लेकिन उनकी पिछली दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं. अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘अनेक’ और अनुभूति कश्यप की ‘डॉक्टर जी’. अब आयुष्मान ने अपनी अगली फिल्म अनाउंस की है. जिसका नाम है ‘एन एक्शन हीरो’.

Advertisement

येलो कलर प्रोडक्शन और टी-सीरीज़ की ये फिल्म क्राइम-थ्रिलर होगी. ‘एन एक्शन हीरो’ का पोस्टर भी आज रिलीज़ किया गया है. पोस्टर में आयुष्मान गन लेकर खड़े हैं. ये किसी चेज़िंग सीक्वेंस की फोटो लग रही है. आयुष्मान के चेहरे पर चोट के निशान हैं. उनके ठीक पीछे किसी फिल्म का पोस्टर है. पुलिस की गाड़ियां भी नज़र आ रही हैं. फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं अनिरुद्ध अय्यर. जो इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म ‘ज़ीरो’ और कंगना रनौत-आर. माधवन की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं.

‘एन एक्शन हीरो’ को ‘रक्षाबंधन’ और ‘अतरंगी रे’ बनाने वाले डायरेक्टर आनंद एल राय प्रड्यूस कर रहे हैं. वैसे तो फिल्म की कहानी या प्लॉट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है लेकिन आनंद एल राय ने फिल्म के पोस्टर के साथ जो ट्वीट किया है उससे कुछ आइडिया लगाया जा सकता है. पहले आप वो ट्वीट पढ़िए

Advertisement

एक हीरो, 
पर दो अलग लाइफ!
एक पर्दे पर और एक असल ज़िंदगी में!
मिलिए एन एक्शन हीरो से.

ट्वीट की मानें तो फिल्म की कहानी एक एक्टर की होगी. कैमरे के आगे और कैमरे के पीछे की उसकी जर्नी कैसी है, इसे ही फिल्म में दिखाया जाएगा. फिल्म में आयुष्मान के साथ जयदीप अहलावत भी होंगे. 11 नवंबर को इसका ट्रेलर आना है. जिसके बाद फिल्म की कहानी को लेकर थोड़ी और क्लैरिटी मिलेगी. फिल्म 02 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी.

आयुष्मान खुराना की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म थी ‘डॉक्टर जी’. फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह थीं. इसमें आयुष्मान एक मेडिकल स्टूडेंट बने हैं. जो हड्डियों का डॉक्टर बनना चाहता है. लेकिन सीट की किल्लतों की वजह से उसे प्रसूति और स्त्री रोग विभाग में एडमिशन मिलता है. उसके गाइनकोलॉजिस्ट बनने तक के सफर को फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने ओवरऑल 40 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया है. वहीं ‘अनेक’ ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 10-11 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

Advertisement

अब देखना होगा कि आयुष्मान की ये अगली फिल्म ऑडिएंस को इम्प्रेस करने में कामयाब होगी या नहीं. एन एक्शन हीरो के बाद आयुष्मान खुराना 'ड्रीम गर्ल' 2' में भी दिखाई देंगे. जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे होंगी.

वीडियो: दी सिनेमा शो: आयुष्मान खुराना की अनेक की एंड्रीया केविचुसा ने कपिल शर्मा की बोलती बंद कर दी

Advertisement