YRF Spy Universe की लेटेस्ट फिल्म War 2 को Ayan Mukerji ने डायरेक्ट किया था. आदित्य चोपड़ा चाहते थे कि उनके इस फ्रैंचाइज़ को नए पर्सपेक्टिव के साथ बनाया जाए. इसलिए उन्होंने Hrithik Roshan और NTR Jr स्टारर इस फिल्म के लिए अयान मुखर्जी को चुना था. मगर ‘वॉर 2’ स्पाय यूनिवर्स की पहली फ्लॉप साबित हुई. खबरें थीं कि ‘वॉर 2’ के बाद अयान, Ranbir Kapoor के साथ बन रही Dhoom 4 भी डायरेक्ट करेंगे. मगर अब अयान ने वो फिल्म छोड़ दी है.
ऋतिक-NTR की 'वॉर 2' पिटी, तो अयान मुखर्जी ने 'धूम 4' छोड़ दी?
'वॉर 2' के फ्लॉप होने के बाद अयान मुखर्जी, आदित्य चोपड़ा और रणबीर कपूर के बीच लंबी चर्चा हुई. इसके बाद अयान ने 'धूम 4' छोड़, रणबीर की दूसरी फिल्म पर काम शुरू किया.


अयान का मानना है कि वो उन कहानियों पर फिल्में बनाना चाहते हैं, जो उन्होंने खुद लिखी हों. ‘वॉर 2’ की स्क्रिप्ट आदित्य चोपड़ा और श्रीधर राघवन ने लिखी थी. मगर फिल्म की असफलता का सारा दोष अयान मुखर्जी के मत्थे मढ़ दिया गया. ख़ैर बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट में बताया,
“अयान, बस श्रीधर राघवन की लिखी स्क्रिप्ट के आधार पर चल रहे थे. स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले में उनका ज़्यादा दखल नहीं था. मगर अयान सिर्फ डायरेक्शन का काम नहीं करना चाहते थे. क्योंकि वो एक पैशनेट फिल्ममेकर हैं. वो स्क्रिप्ट में लिखी चीज़ों से इतर अपने विजन को परदे पर उतारने में विश्वास से रखते हैं. आदित्य चोपड़ा और रणबीर कपूर, दोनों ने अयान के नज़रिए को समझा और सही वक्त पर अलग होने का फैसला लिया.”
‘धूम 4’ में रणबीर लीड रोल में नज़र आने वाले हैं. अयान मुखर्जी और रणबीर काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने ‘वेक अप सिड’, ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों पर साथ काम किया है. अयान ने भले रणबीर स्टारर ‘धूम 4’ छोड़ दी है. मगर वो रणबीर की ही दूसरी फिल्म पर काम कर रहे हैं. ये फिल्म है ‘ब्रह्मास्त्र 2’. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. कैप्शन में उन्होंने जो लिखा, उससे पब्लिक ने ये समझ लिया कि वो ‘ब्रह्मास्त्र 2’ पर काम शुरू करने जा रहे हैं.
वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘धूम 4’ को डायरेक्ट करने की ज़िम्मेदारी यशराज फिल्म्स के किसी इन-हाउस डायरेक्टर को सौंपी जाएगी. खबरें ये भी हैं कि रणबीर ने शूट के लिए अपनी डेट्स पहले ही ब्लॉक दे दी हैं. रणबीर, फिलहाल ‘लव एंड वॉर’ में व्यस्त हैं. इसके बाद वो ‘रामायण 2’ की शूटिंग करेंगे. फिर आएगी संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल पार्क’. इस सबके बीच वो ‘धूम 4’ को कैसे फिट करते हैं, ये देखना होगा.
ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं श्रुति ने लिखी है
वीडियो: दी सिनेमा शो: रणबीर कपूर की 'धूम 4' के लिए अयान मुखर्जी ने 'ब्रह्मास्त्र 2' को आगे खिसका दिया?