The Lallantop

'जवान' में शाहरुख के बाप वाले कैरेक्टर पर अलग फिल्म बनाएंगे एटली!

एटली ने 'जवान' के सीक्वल पर भी बड़ा खुलासा किया है.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख की फिल्म 'जवान' का सीक्वल बनने वाला है

Jawan बेहतरीन कमाई कर रही है. इसी सप्ताह फिल्म हज़ार करोड़ पार कर जाएगी. शाहरुख खान की ये इस साल की दूसरी फिल्म होगी, जो हज़ार करोड़ कमाएगी. लेकिन 'जवान' सिर्फ शाहरुख की फिल्म नहीं है. ये असल में फिल्म है एटली की, जिन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. उनकी पिछली फिल्मों की तरह ही ये फिल्म भी सफल रही. उन्होंने अभी तक अपनी किसी भी फिल्म का सीक्वल नहीं बनाया है. लेकिन 'जवान' का सीक्वल वो बनाना चाहते हैं. उन्होंने इसके प्लॉट की तरफ भी एक बड़ा हिंट दिया है. 

Advertisement

एटली ने हाल ही में पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया है. इसमें उन्होंने बताया है कि वो 'जवान-2' बनाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने फिल्म के प्लॉट का भी जिक्र किया. एटली विक्रम राठौड़ के कैरेक्टर का स्पिन-ऑफ बनाना चाहते हैं. उनसे जब इस पर सवाल हुआ कि 'जवान' के किस किरदार का स्पिनऑफ बनाना चाहते हैं, तो उनके शब्द थे:

बिलाशक विक्रम राठौड़. विक्रम राठौड़ मेरा हीरो है. शायद एक दिन मैं इसका स्पिनऑफ बनाऊं. देखते हैं क्या होता है!

Advertisement

एटली ने विक्रम राठौड़ के किरदार पर आगे बात करते हुए कहा,

मैं डैडीज बॉय हूं. इसलिए मुझे पिताओं के मज़बूत किरदार लिखना पसंद है. आप ये मेरी सभी फिल्मों में देख सकते हो.

'जवान' जब खत्म होती है, तो उसमें भी सीक्वल का हिंट दिया गया है. आज़ाद और विक्रम एक नए मिशन पर निकलने की बात करते हैं. इस फिल्म का बैकग्राउंड स्विसबैंक और भ्रष्टाचार हो सकता है. क्या एटली ने शाहरुख से 'जवान 2' पर कोई बात की है. इस पर एटली ने जवाब दिया:

Advertisement

मेरी हर फिल्म में ओपन एंडिंग ही होती है. लेकिन आज तक मैंने कभी अपनी किसी फिल्म का सीक्वल बनाने के बारे में नहीं सोचा. 'जवान' के लिए अगर कोई मजबूत चीज़ मेरे पास आएगी, तो मैं पार्ट टू बनाऊंगा. मैंने इस फिल्म की ओपन एंडिंग रखी है और मैं अभी या बाद में इसका सीक्वल लेकर आ सकता हूं. लेकिन एक दिन जवान का सीक्वल जरूर लेकर आऊंगा.

ये भी पढ़ें: कहानी 'जवान' के डायरेक्टर एटली की

हाल ही में 'जवान' के सक्सेस इवेंट में एटली ने 'जवान' को शाहरुख खान के नाम उनका लव लेटर बताया था. उन्होंने कहा था:

मैं अलग किस्म का डायरेक्टर हूं. मैं जब पहली बार शाहरुख सर से मिला और उन्होंने कहा कि हम साथ में फिल्म बनाने वाले हैं, तब मैं एक कोरा पन्ना लेकर गया था. जब हम टीनेजर थे तो लव लेटर लिखा करते थे. ‘जवान’ मेरा मिस्टर खान (शाहरुख) के लिए लव लेटर है.

बहरहाल देखते हैं, एटली के पिटारे में आगे क्या होगा? ऐसा कहा जा रहा है कि वो थलपति विजय के साथ एक फिल्म प्लान कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन से बातचीत की बात एटली खुद कन्फर्म कर चुके हैं.

वीडियो: जवान में शाहरुख खान की को-स्टार ने मेट्रो सीन और जिंदा बंदा की कहानी बताई

Advertisement