The Lallantop

सलीम-जावेद पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'एंग्री यंग मेन' का ट्रेलर आया

अपने पिता के बारे में बात करते हुए सलमान खान बोले, "मैंने बहुत इंटरव्यूज़ दिए हैं लेकिन आज मैं नर्वस हूं."

post-main-image
ये डॉक्यूमेंट्री प्राइम वीडियो पर 20 अगस्त से स्ट्रीम होगी.

Gippy Grewal की फिल्म का Trailer लॉन्च करेंगे Rohit Shetty, Karan Johar की एक्शन फिल्म में Siddharth Malhotra, Salim-Javed की Documentary का ट्रेलर आया. सिनेमा से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करेंगे रोहित शेट्टी

गिप्पी ग्रेवाल की आने वाली फिल्म 'अरदास सरबत दे भले दी' का आज ट्रेलर लॉन्च होगा. रोहित शेट्टी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करेंगे. फिल्म में जैसमीन भसीन, गुरप्रीत सिंह घुग्गी और कंवलजीत सिंह जैसे कलाकार काम कर रहे हैं. फिल्म को गिप्पी ग्रेवाल ने डायरेक्ट किया है.

# करण जौहर की एक्शन फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा?

पिछले कुछ समय से करण जौहर एक एक्शन फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे. अब बॉलीवुड हंगामा ने एक सोर्स के हवाले से बताया है कि इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा से बातचीत चल रही है. सोर्स ने बताया, " करण जौहर को लगता है कि सिद्धार्थ एक्शन फिल्म्स करने के लिए बने हैं. वो जब फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे थे, तो सिद्धार्थ का नाम अपने आप उनके दिमाग में आया." रिपोर्ट में बताया गया है कि सिद्धार्थ को स्क्रिप्ट पसंद भी आई है.

# 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं अदनान सामी

सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में 'भर दो झोली मेरी' गाने के बाद अदनान सामी अब फिर से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. वो म्यूज़िकल हॉरर फिल्म 'कसूर' के लिए एक रोमांटिक गाना गाएंगे. ये गाना आफताब शिवदसानी, उर्वशी रौतेला और जस्सी गिल पर फिल्माया जाएगा. फिल्म को जावेद मोहसिन डायरेक्ट कर रहे हैं.

# "कई बार सलमान खान की फिल्में भी नहीं चलती"

बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में गुलशन देवैया ने 'उलझ' के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा ना परफॉर्म करने को लेकर बात की. उन्होंने कहा, " मुझे नहीं पता 'उलझ' क्यों नहीं चली. इसकी बहुत सारी वजहें हो सकती हैं. हर प्रोजेक्ट में कोई ऐसी बात होती है, जो हमें सिनेमाघरों तक ले जाती है. मान लीजिए, सलमान खान, राजकुमार राव या आलिया भट्ट की फिल्म देखने के लिए लोग एक्साइटेड रहते हैं. आप उनसे कुछ उम्मीद लगाकर सिनेमा हॉल में जाते हैं. लेकिन कई बार उनकी फिल्में भी नहीं चलती हैं."

# "शाहरुख़ को पता था कि वो कमबैक करेंगे"

फरीदून शहरयार को दिए एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर आनंद एल राय ने एक एक्टर के तौर पर शाहरुख खान के रीइन्वेंशन पर बात की. उन्होंने कहा, " 'जीरो' की रिलीज़ के ठीक एक महीने बाद शाहरुख खान जानते थे कि अब उन्हें क्या और कैसे करना है. वो जानते थे कि वो कमबैक करेंगे. उस मोमेंट में मैं उनके सामने बैठा हुआ था. शाहरुख को पता था कि वो कहीं नहीं जा रहे हैं." आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, "ऐसे ही उनको बादशाह नहीं बोलते."

# पुलकित की फिल्म में गैंगस्टर बनेंगे राजकुमार राव

पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमार राव 'भक्षक' के डायरेक्टर पुलकित की फिल्म में गैंगस्टर का किरदार निभाने वाले हैं. ये एक आउट एंड आउट कमर्शियल एंटरटेनर फिल्म होगी. फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश और मुंबई में होगी. फिल्म में राजकुमार राव के साथ मानुषी छिल्लर भी स्क्रीन शेयर करती हुई नज़र आएंगी. इस साल सितंबर से फिल्म का शूट शुरू होगा. फिल्म को 2025 में रिलीज़ किया जाएगा.

# सलीम-जावेद पर बनी 'एंग्री यंग मेन' का ट्रेलर आया

सलीम-जावेद पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'एंग्री यंग मेन' का ट्रेलर आ गया है. इस सीरीज़ में अलग-अलग एपिसोड्स होंगे. 'एंग्री यंग मेन' को नम्रता राव ने डायरेक्ट किया है. सलमान खान, जोया अख्तर और फरहान अख्तर मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस डॉक्यूमेंट्री में सलमान खान, जोया अख्तर, फरहान अख्तर, अमिताभ बच्चन, यश और करण जौहर समेत कई लोग नज़र आएंगे. अपने पिता के बारे में बात करते हुए सलमान खान बोले, "मैंने बहुत इंटरव्यूज़ दिए हैं लेकिन आज मैं नर्वस हूं." ये डॉक्यूमेंट्री प्राइम वीडियो पर 20 अगस्त से स्ट्रीम होगी.

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलीम-जावेद की डॉक्यूमेंट्री 'एंग्री यंग मेन' का ट्रेलर आया, सलमान खान बोले, "नर्वस हूं"