इंडियन टेलिविज़न के सबसे पॉपुलर शोज़ में से एक है Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah. शो से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है. बताया जा रहा है कि शो में बबीता और टपू का रोल करने वाले Munmun Dutta और Raj Anadkat की सगाई हो गई है. इस खबर पर लोग बबीता, टपू, जेठालाल और समस्त दुनिया को बीच में ले आए. मीम्स की बमबारी हो रही है. शो में दिखाया जाता है कि टपू के पिता जेठालाल को बबीता पर क्रश है. लोग लिखने लगे कि अब बाप-बेटे की दुश्मनी होगी. ऐसी फलां-फलां बातें लिखी गईं.
TMKOC वाले बबीता-टपू की सगाई की खबरों पर मुनमुन दत्ता का जवाब आ गया
मीडिया में पहले भी Raj Anadkat और Munmun Dutta को लेकर खबरें चली थीं. तब बबीता बनने वालीं मुनमुन ने मीडिया को अच्छी तरह झाड़ा था. फिर से मुनमुन ने लताड़ लगाई है.

न्यूज़18 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2024 के शुरुआत में मुनमुन और राज ने वडोदरा में सगाई कर ली. दोनों ने अपने परिवारों की मौजूदगी में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई. रिपोर्ट में लिखा गया कि दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. इसी वजह से शो की टीम को इस खबर पर कोई हैरानी नहीं हुई. मीडिया पोर्टल के मुताबिक उन्होंने राज और मुनमुन से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. उनकी सगाई की खबर सिर्फ मीडिया के दावों से ही चल रही है. अब इस पर मुनमुन दत्ता ने बात की है. उन्होंने ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा,
"ये सब बकवास, फर्ज़ी और हास्यास्पद खबरें हैं. इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है. फ्रैंकली बताऊं, तो मैं इस बेकार की चीज़ पर अपनी ऊर्जा खर्च नहीं करना चाहती. क्योंकि ऐसी खबरें हर कुछ दिन पर आती रहती हैं."
मुनमुन और राज के बीच क्या है और क्या नहीं, इससे हमारा क्या लेना देना? इस बारे में हम सभी क्यों बात कर रहे हैं? पहली वजह तो ये कि हम किसी पब्लिक फिगर की पर्सनल लाइफ जैसे कॉन्सेप्ट में यकीन ही नहीं करते. हमारा मानना है कि जो मन में आया, वो कमेंट कर के आगे बढ़ जाओ. दूसरी वजह है मुनमुन दत्ता और राज अनदकट की उम्र के बीच का फर्क. मुनमुन उनसे बड़ी हैं. लोग इसे बहाना बनाकर उनके चरित्र पर कीचड़ उछालने लगते हैं. साल 2021 में भी ऐसी ही एक खबर उड़ी थी. मीडिया में छपा कि राज और मुनमुन रिलेशनशिप में हैं. उसके बाद दोनों एक्टर्स ने स्टेटमेंट रिलीज़ कर मीडिया वालों को झाड़ा था. मुनमुन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था:
मीडिया और उनके गैर-ज़िम्मेदार पत्रकारों, आपको ये हक़ किसने दिया कि आप किसी की निजी ज़िंदगी के बारे में मनगढ़ंत कहानियां बनाकर पोस्ट करें? आपकी इन लापरवाह हरकतों से लोगों की लाइफ को जितना नुकसान पहुंचता है, क्या आप उसकी ज़िम्मेदारी ले सकते हैं? आप तो अपनी टीआरपी के लिए जवान बेटे के गुज़रने का शोक मना रही मां के चेहरे पर कैमरा लगा देते हैं. सेंसेशनल आर्टिकल और हेडलाइन के लिए आप किसी भी हद तक गिर सकते हैं, भले उससे किसी भी प्रतिष्ठा को कितना भी नुकसान पहुंचे. मगर क्या आप उनकी ज़िंदगी में उठे तूफान की ज़िम्मेदारी लेते हैं? अगर नहीं, तो आप सबको अपने ऊपर शर्म आनी चाहिए.
राज ने अपने पोस्ट में लिखा था कि लोग अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल सही जगह करें. और समझें कि उनके बारे में लिखी बातों का उन पर कैसा असर पड़ेगा.