The Lallantop

अनुराग कश्यप क्यों चाहते हैं कि लोग उनकी तापसी स्टारर फिल्म को बॉयकॉट करें?

अनुराग कश्यप ने कहा कि वो अकेला फील कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
फिल्म 'दोबारा' की शूटिंग के दौरान अनुराग कश्यप के साथ तापसी पन्नू. दूसरी तरफ अनुराग कश्यप.

देश-दुनिया की तमाम फिल्मी खबरों का वन स्टॉप डेस्टिनेशन. द सिनेमा शो. आइए आज की खबरों पर बात करें-

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

1. टॉम क्रूज़ के साथ तीन फिल्में प्लान कर रहे क्रिस्टोफर मैक्वैरी

टॉम क्रूज़ और क्रिस्टफर मैक्वैरी तीन अलग-अलग तरह की फिल्मों पर काम करने जा रहे हैं. पहली डांस और म्यूज़िक के इर्द-गिर्द होगी. इसके अलावा एक ओरिजिनल एक्शन फिल्म प्लान कर रहे हैं, जिसे फ्रैंचाइज़ी में तब्दील किया जा सके. 2008 में आई फिल्म 'ट्रॉपिक थंडर' में टॉम क्रूज़ ने लेस ग्रॉसमैन नाम का एक कॉमिक कैरेक्टर प्ले किया था. इस किरदार पर फुल फ्लेज़्ड फिल्म प्लान की जा रही है.

Advertisement
एक इवेंट के दौरान टॉम क्रूज़ और क्रिस्टोफर मैक्वैरी.

2. शराब चोरी करने मामले में 'फ्लैश' एक्टर एज़रा मिलर पर केस

'फ्लैश' फेम एक्टर पर शराब चोरी के मामले में पुलिस केस हो गया है. ये पहली बार नहीं है. 2022 में इससे पहले भी एज़रा दो बार गिरफ्तार किए जा चुके हैं. 2023 में 'फ्लैश' की स्टैंड अलोन फिल्म रिलीज़ होनी है.

3. 'ग्रीस' फेम एक्टर ओलिविया न्यूटन जॉन नहीं रहीं

Advertisement

'ग्रीस' फेम एक्टर और चार बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकीं सिंगर ओलिविया न्यूटन जॉन नहीं रहीं. उनकी मौत की वजह कैंसर बताई जा रही है. ओलिविया 73 साल की थीं.

4. सलमान की फिल्म से निकलने की खबरों पर शहनाज़ गिल ने दिया जवाब

पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही थी कि शहनाज़ गिल ने सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' छोड़ दी है. इन अफवाहों पर जवाब देते हुए शहनाज़ ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी डाली. इस पर उन्होंने इन खबरों को अपना डेली डोज़ ऑफ एंटरटेनमेंट बताया. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि वो चाहती हैं कि लोग इस फिल्म में उनकी परफॉरमेंस देखें.

शहनाज़ गिल की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनश़ॉट

5. 'डार्लिंग्स' फेम विजय वर्मा ने पैसे कमाने की खबरों पर पोर्टल के मज़े लिए

एक मीडिया पोर्टल ने 'डार्लिंग्स' की सफलता के बाद एक्टर विजय वर्मा के हवाले से एक कोट लिखा. उस रिपोर्ट में लिखा था-

''डार्लिंग्स की सफलता ने मेरे माता-पिता को आश्वस्त कर दिया कि मैं एक्टिंग की वजह से भूखा नहीं रहूंगा.''

इस मीडिया रिपोर्ट पर कमेंट करते हुए विजय ने लिखा-

''ये तो मैंने गली बॉय के लिए बोला था... उसके बाद बहुत पैसा कमाया है भाई.''

मीडिया पोर्टल के पोस्ट पर विजय वर्मा का कमेंट.

6. अनुराग कश्यप ने लोगों से की उनकी फिल्म बॉयकॉट करने की अपील!

फिल्म 'दोबारा' के प्रमोशनल इवेंट पर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने देश में चल रहे बॉयकॉट कल्चर पर बात की. उन्होंने कहा-

''लोग सबको बॉयकॉट कर रहे हैं. ऐसे में वो अकेला महसूस कर रहे हैं. मैं भी चाहता हूं कि मेरी फिल्म बॉयकॉट की जाए. प्लीज़ हमारी फिल्म को बॉयकॉट करके ट्विटर पर ट्रेंड करा दीजिए.''

7. आमिर खान ने महाभारत फिल्म बनाने की तुलना यज्ञ से की

गलाटा प्लस को दिए हालिया इंटरव्यू में आमिर खान ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'महाभारत' पर बात की. उन्होंने कहा कि महाभारत को बनाना किसी फिल्म बनाने जैसा नहीं है. वो एक यज्ञ है. आमिर ने ये भी जोड़ा कि ये सिर्फ फिल्म नहीं है, उससे कहीं बढ़कर है. इसलिए वो अभी इसे बनाने के लिए तैयार नहीं हैं. 
 

Advertisement