The Lallantop

एमेज़ॉन प्राइम की वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' पर फिल्म बनेगी

खबरें हैं कि मेकर्स सीरीज़ के तीसरे सीज़न के बाद 'मिर्ज़ापुर' के किरदारों और प्लॉट पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं.

Advertisement
post-main-image
'मिर्ज़ापुर' का पोस्टर.

Amazon Prime Series Mirzapur के तीसरे सीज़न का इंतज़ार हो रहा है. इस शो का पहला सीज़न 2018 में रिलीज़ किया गया था. अच्छा रेस्पॉन्स मिला. दूसरा सीज़न बनकर 2020 में रिलीज़ हुआ. तीसरा सीज़न आने वाला है. इस बीच खबर ये आ रही है 'मिर्ज़ापुर' को फिल्म में तब्दील किया जाएगा. मेकर्स ने सोचा कि 'मिर्ज़ापुर' की दुनिया से दर्शक बड़े प्रभावित हुए हैं. इसलिए वो इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं.

Advertisement

'मिर्ज़ापुर' को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट (Excel Entertainment) बनाती है. यही कंपनी 'इन्साइड एज' और 'मेड इन हेवन' की भी प्रोड्यूसर है. पिंकविला की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि एक्सेल इस सीरीज़ को किस तरह से आगे बढ़ाने की सोच रही है. मेकर्स का मानना है कि किरदारों और पैरलेल प्लॉट के मामले में 'मिर्ज़ापुर' के पास बहुत सारा स्कोप है. उसे वेब सीरीज़ से इतर अलग-अलग फॉरमैट में भी ढाला जा सकता है. यहीं से 'मिर्ज़ापुर' के ऊपर फिल्म बनाने की बात निकली. फिलहाल इसके लिए आइडियाज़ ढूंढे और डेवलप किए जा रहे हैं. कहानी लॉक होते ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी. मगर ये तय है कि एक्सेल एंटरटेनमेंट 'मिर्ज़ापुर' को फिल्म के तौर पर भी लाना चाहती है.  

सीरीज़ के जो मुख्य किरदार हैं. मसलन कालीन भैया, मुन्ना भैया, गुड्डू पंडित, बबलू पंडित, स्वीटी और गोलू. इनकी कहानी के ऊपर स्टैंड अलोन फिल्म बनाई जा सकती है. जैसे आज कल सिनेमैटिक यूनिवर्स चल रहे हैं. वैसे ही इस सीरीज़ से एक अलग यूनिवर्स शुरू किया जा सकता है. जिसमें कई फिल्में बन सकती हैं. या हो सकता है कि 'मिर्ज़ापुर' के नाम से अलग कहानी पर कोई फिल्म बनाई जाए.

Advertisement

इंडिया के लिए वेब सीरीज़ के मामले में ये थोड़ा नया कॉन्सेप्ट हो सकता है. मगर विदेशों ये काफी प्रचलित तरीका है. 'स्टार ट्रेक' का पूरा सिस्टम ऐसे ही चल रहा है. 'मिशन इम्पॉसिबल' भी 70 के दशक में टीवी सीरीज़ हुआ करती थी. इसके अलावा 'चार्लीज़ एंजेल्स', 'डाउनटाउन एबी', 'डोरेमोन', 'हैना मोन्टाना', 'पोकेमॉन' जैसे तमाम शोज़ हैं, जिनके ऊपर फिल्म बनाई गई. 'ब्रेकिंग बैड' जैसी धुआंधार सीरीज़ के बाद उस पर फिल्म El Camino नाम की फिल्म बनी. खबरें हैं कि 'पीकी ब्लाइंडर्स' के ऊपर भी फिल्म बनाई जाएगी.

ख़ैर, जहां तक रही बात 'मिर्ज़ापुर' सीरीज़ की, तो इसका तीसरा सीज़न आने वाला है. शूटिंग पूरी हो चुकी है. पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. रिलीज़ डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है. 'मिर्ज़ापुर 3' में पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा और कुलभूषण खरबंदा जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. इस सीरीज़ को करण अंशुमन ने क्रिएट किया था.

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'मिर्ज़ापुर 3' के सेट पर काम कर रहे वर्कर्स को नहीं मिली पेमेंट

Advertisement

Advertisement