Allu Arjun की Pushpa 2: The Rule बीते कुछ समय से लगातार चर्चा में है. लेकिन मेकर्स ऐसी पब्लिसिटी मोल नहीं लेना चाहेंगे. पहले फिल्म के अटकने की खबरें आ रही थीं. मेकर्स ने उन्हें बेबुनियादी बताया. मगर अब खबर आई है कि फिल्म का क्लाइमैक्स लीक हो गया है. सोशल मीडिया पर एक छोटी क्लिप शेयर की जा रही है. इस सीन में अल्लू अर्जुन, Fahadh Faasil और Rashmika Mandanna नज़र नहीं आ रहे हैं. दिखता है कि एक किरदार को क्रेन से बंधी रस्सी के ज़रिए उठाया जा रहा है. इसे ‘पुष्पा 2’ का क्लाइमैक्स बताकर ही शेयर किया जा रहा है.
क्या अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने खुद फिल्म का क्लाइमैक्स लीक कर डाला?
Allu Arjun की Pushpa 2 लगातार गलत कारणों से चर्चा में बनी हुई है. लीक हुई क्लिप से कहानी के बारे में क्या पता चल रहा है?
.webp?width=360)
लोग लिख रहे हैं कि ये मेकर्स की ही स्ट्रैटेजी है. वो इस तरह की क्लिप लीक कर के बज़ बनाना चाहते हैं. किसी ने लिखा कि मेकर्स को अपने सेट पर सख्ती रखनी चाहिए, ऐसे कोई भी सीन लीक कैसे कर सकता है. बता दें कि इससे पहले भी ‘पुष्पा 2’ के एक सीन की क्लिप लीक हो गई थी. उसकी एक बड़ी वजह ये है कि फिल्म की शूटिंग अभी चल ही रही है. पहले इसे 15 अगस्त को रिलीज़ किया जाना था. लेकिन मेकर्स शूटिंग ही पूरी नहीं कर सके. एडिटर ने बीच में ही फिल्म छोड़ दी. उस वजह से भी शेड्यूल को धक्का पहुंचा. मीडिया रिपोर्ट्स में यहां तक छपा कि अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार के बीच अनबन हो गई. उसके चलते सुकुमार फिल्म छोड़कर छुट्टी पर चले गए. दूसरी ओर अल्लू अर्जुन भी नाराज़ हो गए और उन्होंने अपने बाल और दाढ़ी कटवा लिए. हालांकि मेकर्स ने ऐसी बातों को तथ्यहीन बताया. उनका कहना था कि किसी के बीच कोई खटपट नहीं हुई है.
मेकर्स ने ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज़ कर के बताया कि ‘पुष्पा 2’ अब 06 दिसम्बर 2024 को सिनेमाघरों में उतरेगी. उन्होंने कहा कि वो लोग क्वालिटी के साथ समझौता नहीं करना चाहते, इस वजह से अपना समय ले रहे हैं. ‘पुष्पा 2’ साल 2024 की सबसे एंटीसिपेटिड फिल्मों में से एक है. यही वजह है कि मेकर्स कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. पहले पार्ट के केस में कोई प्रमोशन नहीं किया गया. मुमकिन है कि दूसरे पार्ट को लेकर भी यही रास्ता अपनाया जाएगा. फिल्म और स्टार्स के नाम पर ही मेकर्स सिनेमाघरों की कुर्सियां भरना चाहेंगे. बाकी बता दें कि हाल ही में ‘पुष्पा 3’ को लेकर भी अपडेट आया था. Deccan Chronicle में छपी खबर के मुताबिक साल 2025 में अल्लू अर्जुन और सुकुमार ‘पुष्पा 3’ पर काम करने वाले हैं. फिल्म को पहले से भी बड़े विज़न और स्केल पर बनाया जाएगा. अल्लू अर्जुन का लार्जन दैन लाइफ वाला किरदार इसमें भी दिखाया जाएगा. कुछ पुराने किरदार भी फिल्म से जुड़ेंगे. बाकी फाइनल अनाउंसमेंट स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद ही की जाएगी.
वीडियो: अल्लू अर्जुन एक इवेंट में गए थे, जोश में आकर पुष्पा 2 का डायलोग सुना आए