Alia Bhatt इन दिनों अपनी फिल्म Jigra का प्रमोशन कर रही हैं. ऐसे ही एक प्रमोशन के लिए वो पिछले दिनों दी लल्लनटॉप के स्पेशल प्रोग्राम सिनेमा अड्डा पर आई थीं. जहां उन्होंने अपनी फिल्मी जर्नी पर बात की. उन्होंने Salman Khan के साथ ना बन पाने वाली फिल्म Inshallaah पर भी बात की. जब उनसे फिल्म के बंद होने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल ये मेकर्स का डिसिज़न है.
सलमान के साथ 'इंशाल्लाह' बंद होने पर आलिया भट्ट ने क्या कहा?
Sanjay Leela Bhansali, Alia Bhatt और Salman Khan के साथ एक फिल्म बनाने वाले थे. जिसका नाम था Inshallah. मगर ये पिक्चर डिब्बाबंद हो गई.

Sanjay Leela Bhansali, आलिया और सलमान के साथ एक फिल्म बनाने वाले थे. जिसका नाम था Inshallah. इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत चर्चा हुई. पिक्चर अनाउंस हो चुकी थी. सेट्स तैयार थे. मगर शूट शुरू होने से पहले ही फिल्म बंद हो गई. उस वक्त चर्चा थी कि सलमान और संजय के बीच कुछ क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से इस फिल्म को बंद करना पड़ा. जब आलिया से इस फिल्म के बंद होने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा,
''मैं संजय सर के साथ दूसरी फिल्म कर रही हूं 'लव एंड वॉर'. जिसमें रणबीर और विकी भी हैं. मैं चाहती हूं कि वो 'इंशाल्लाह' एक दिन ज़रूर बनाएं. मैं ज़्यादा कुछ नहीं कह सकती. मगर वो एक बहुत अच्छी रोमांटिक फिल्म है. बाकी संजय सर जो डिसाइड करेंगे वो बेस्ट होगा फिल्म के लिए.''
बीते दिनों संजय लीला भंसाली ने भी इस फिल्म पर बात की थी. The Hollywood Reporter India को दिए इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने बताया कि पिक्चर बंद होने का सबसे ज़्यादा असर आलिया भट्ट पर पड़ा था. उन्होंने कहा था,
''मैं उनके साथ 'इंशाल्लाह' कर रहा था और अचानक ये फिल्म डिब्बा बंद हो गई. आलिया टूट गई थीं, फूट-फूट कर रोने लगी थीं, खुद को कमरे में बंद कर लिया था. फिर मैंने उन्हें एक हफ्ते बाद फोन किया. उन्हें अपने पास बुलाया और कहा कि आप 'गंगुबाई...' प्ले करने वाली हैं. आलिया ने उस वक्त कहा था, 'अभी तक मैं लॉस एंजेल्स में रहने वाली लड़की का रोल कर रही थी अब अचानक से कमाठीपुरा में रहने वाली का रोल कैसे प्ले करूंगी?'''
संजय ने आलिया को ये भरोसा दिलवाया कि बतौर डायरेक्टर वो उनको इस किरदार में ले आएंगे. संजय ने कहा बाद में 'गंगुबाई...' शुरू हुई और आलिया अपने रोल में बिल्कुल घुल गईं. आज भी आलिया कभी-कभी 'गंगुबाई...' के किरदार जैसे बाते करने लगती हैं.
ख़ैर, शूट शुरू होने से कुछ हफ्तों पहले ही 'इंशाल्लाह' बंद हो गई थी. फिल्म की कहानी एक अधेड़ उम्र के बिज़नेसमैन की थी. जो खुद से उम्र में काफी छोटी लड़की के साथ प्रेम में पड़ जाता है. फिर बीच में खबर आई कि सलमान के बाद शाहरुख के साथ भंसाली ये फिल्म बनाना चाहते हैं. हालांकि बाद में खबर आई कि शाहरुख ने भी ये फिल्म करने से मना कर दिया.
वीडियो: क्या 'जिगरा' फिल्म में आलिया भट्ट को नहीं लेना चाहते थे वासन?