The Lallantop

11 अक्टूबर को तूफान उठाएंगी ये 4 जबराट फिल्में

चौथी वाली फिल्म का पलड़ा सबसे ज़्यादा भारी है.

Advertisement
post-main-image
मेकर्स चाहे जितना क्लैश-क्लैश कहते रहे ऑडियंस को तो मौज होने वाली है.

अक्टूबर का महीना सिने-प्रेमियो के लिए के लिए बमचक होने वाला है. काहे से कि इस महीने बड़े पर्दे पर एक-दो नहीं बल्कि चार बड़ी फिल्में रिलीज़ के लिए तैयार हैं. खास बात ये है कि चारों एक से बढ़कर एक फिल्में हैं. बड़े बजट की बड़े स्टार्स की बड़ी फिल्में. मेकर्स भले ही इन फिल्मों के क्लैश से घबराए हुए हों मगर जनता खुश है. क्यों? क्योंकि उसके पास देखने के लिए चार-चार ऑप्शन्स हैं. कौन सी हैं ये चार फिल्में आइए जानते हैं -

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

1. जिगरा

Alia Bhatt और Vedang Raina की फिल्म Jigra, 11 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है. वासन बाला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का टीज़र 08 सितंबर को आया. जिसमें आलिया का पावरफुल रोल लोगों को भा गया. भाई-बहन के रिश्ते को दिखाती इस फिल्म में आलिया कमाल का एक्शन करते भी नज़र आएंगी. ये जेल तोड़कर भाई को बचाने वाली इस फिल्म में हिट होने का पोटेंशियल है. फिर वासन बाला की बनाई पहली दो फिल्में 'मर्द को दर्द नहीं होता' और 'मोनिका ओह माई डार्लिंग' को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. तो 'जिगरा' से भी लोगों को काफी उम्मीदें होंगी.

Advertisement

2. विकी विद्या का वो वाला वीडियो

Rajkummar Rao और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' का ट्रेलर 12 सितंबर को आया है. जिसे भयंकर रिस्पॉन्स मिला है. लोग कह रहे हैं कई सालों बाद ऐसी फुल-फ्लेज्ड कॉमेडी फिल्म आई है. फिल्म के चलने की दो मेजर वजह इसके दो लीड कास्ट भी हैं. पहले राजकुमार राव. जिनकी हाल ही में आई फिल्म 'स्त्री 2' ने खूब नोट छापे. दूसरी तृप्ति डिमरी. जिनकी पिछले साल आई 'एनिमल' से उन्हें बहुत ज़्यादा हाइप मिल गई.

Advertisement

3.बैड ऐस रवी कुमार

हिमेश रेशमियां के गाने तो धमाल कर ही रहे हैं. अब कई साल बाद वो बड़े पर्दे पर बतौर एक्टर कमबैक करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म का नाम है 'बैड ऐस रवी कुमार'. इसका ट्रेलर तो लोगों को कुछ खास नहीं लगा मगर क्या पता फिल्म अपने बढ़िया कंटेंट के दम पर चल निकले. हिमेश रेशमियां की इस पिक्चर को डायरेक्ट भी खुद हिमेश ने ही किया है. ये फिल्म भी 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतारी जाएगी. फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज़ के लिए अनाउंस हुई थी. मगर अभी तक इसे लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है. इसलिए ये तय नहीं कहा जा सकता कि ये फिल्म 11 अक्टूबर को आएगी ही.

4. वेट्टैयन

रजनीकांत और अमिताभ बच्चन. सिनमे जगत के दो धुरंधरों की ये तमिल फिल्म 'वेट्टैयन' सबसे बड़ा कॉम्पटिशन है. टीजे ज्ञानवेल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में फहद फासिल और राणा दग्गुबाती जैसे एक्टर्स भी हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि इस पिक्चर का पलड़ा सबसे ज़्यादा भारी है. फिल्म का म्यूज़िक अनिरुद्ध रविचंदर दे रहे हैं. इसका म्यूज़िक और स्टारकास्ट जनता को अपनी तरफ लुभाने के लिए काफी है.  

अब देखना होगा इन चारों फिल्मों में से जनता अपना प्यार किस पर लुटाती है. वैसे तो अमूमन फिल्मों के क्लैश से मेकर्स बचते आए हैं. वो नहीं चाहते कि उनकी फिल्मों का टकराव किसी बड़ी फिल्म से हो. क्योंकि ऐसे में दोनों ही फिल्मों की कमाई पर असर पड़ता है. मगर कोविड के बाद से ये देखा जा रहा है कि ज़्यादातर फिल्मों का क्लैश हो रहा है. कमाल की बात तो ये है कि क्लैश के बावजूद फिल्में अच्छा कर रही हैं. इसका हालिया उदाहरण सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी की OMG 2 है. दोनों एक ही दिन रिलीज़ हुई. और दोनों ने अच्छा परफॉर्म किया.

अब इस साल दिवाली भी दो बड़ी फिल्में टकराने वाली हैं. अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3'. मेकर्स भले ही क्लैश-क्लैश करें मगर इन क्लैश से जनता की मौज तो हो ही जाती है. 

वीडियो: आलिया भट्ट की जिगरा की टीजर-ट्रेलर रिलीज, फिल्म बवाल काटने वाली है!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement