The Lallantop

डिसिप्लिन पर अक्षय कुमार ने दूसरे स्टार्स पर साधा निशाना, बोले- "मुझे नहीं बनना उन जैसा"

Akshay Kumar बोले- "मैं समझ नहीं पाता देर रात तक क्यों जागते हैं फिल्मस्टार्स!"

Advertisement
post-main-image
अक्षय कुमार ने शाहरुख खान के साथ 'दिल तो पागल है' और सलमान खान के साथ 'मुझसे शादी करोगी' और 'जान-ए-मन' में काम किया है.

हाल ही में Akshay Kumar एक इवेंट में पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दूसरे स्टार्स के बारे में बात की. उनका कहना है कि उन्हें स्टार बनने की कोई भूख़ नहीं है. वो बस काम करते रहना चाहते हैं. ये उन्होंने तब कहा, जब उनसे अनुशासन पर सवाल किया गया. अक्षय के साथ टेनिस स्टार Saniya Mirza भी इस इवेंट में मौजूद थीं. अक्षय ने कहा कि अनुशासन का ही नतीजा है कि सानिया मिर्ज़ा इतनी बड़ी टेनिस स्टार बनीं.

Advertisement

दरअसल, इवेंट होस्ट ने अक्षय से सवाल पूछा कि कुछ स्टार्स में अनुशासन की कमी देखने को मिलती है. वो देर रात तक जागते हैं. फिर सेट पर देरी से पहुंचते हैं. इस पर अक्षय ने कहा-

"सबसे पहले मैं कहना चाहता हूं कि मैं स्टार नहीं हूं. न ही बनना चाहता हूं. स्टार्स सिर्फ रात में निकलते हैं. मैं तो सूरज बनना चाहता हूं, जो रोज़ सुबह जल्दी उगता है."

Advertisement

 हालांकि उन्होंने किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं लिया. मगर उन्होंने इस बातचीत का रुख़ सानिया मिर्ज़ा की तरफ़ मोड़ दिया. उन्होंने कहा,

“अनुशासन को लेकर जो आपने पूछा है, उसका जवाब मैं सानिया मिर्ज़ा से चाहूंगा. वो स्पोर्ट्स वुमन हैं. डिसिप्लिन और कमिटमेंट ने ही उन्हें इस मुक़ाम तक पहुंचाया है. पूछिए इनसे कि अनुशासित रहे बग़ैर क्या यह मुमकिन था! हर सुबह नींद का मोह त्याग कर वो जागी ही होंगी. पहुंची ही होंगी टेनिस प्रैक्टिस पर. अनुशासन बेहद ज़रूरी है. इसका कोई विकल्प नहीं है.”

बातचीत में अक्षय ने अपने बचपन के दिनों को भी याद किया. कहा कि जीवन में अनुशासन की नींव स्कूल के दिनों से ही रखी जाती है. उन्होंने कहा,

Advertisement

"बचपन में हम सब सुबह जल्दी उठकर स्कूल जाते थे. यही थी अनुशासन की नींव की शुरुआत. मैं समझ नहीं पाता हूं कि बड़े होने के बाद हम अनुशासन की अहमियत भूल कैसे जाते हैं. मुझे बहुत अजीब लगता है जब मुझसे पूछा जाता है कि मैं इतनी जल्दी क्यों सोता हूं? तो बेटे मैं क्या करूं? ये सवाल ही ग़लत है. इसके बजाय देर तक जागने वालों से पूछिए कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं?"

ग़ौरतलब है कि अक्षय बहुत डिसिप्लिन्ड लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. सुबह 4 बजे जागते हैं और रात साढ़े 9 तक सो जाते हैं. वो सेट पर भी वक्त पर पहुंचते हैं. कई स्टार्स के साथ वो आज तक इसलिए काम नहीं कर पाए क्योंकि उनकी टाइमिंग मैच नहीं हो पाई. 

एक इंटरव्यू में शाहरुख खान से पूछा गया कि उन्होंने अक्षय कुमार के साथ आज तक काम क्यों नहीं किया. इसके जवाब में शाहरुख ने कहा था कि अक्षय के साथ उनकी टाइमिंग मैच नहीं होती. अक्षय ने सलमान खान के साथ कुछ फिल्मों में काम किया है. जब अक्षय से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि उन्होंने सलमान के साथ टाइम कैसे मैनेज किया, तो उन्होंने बताया कि वो जब सुबह जॉगिंग करने निकलते थे, तब सलमान सोने जा रहे होते थे. इसलिए अक्षय सुबह सेट पर पहुंचकर अपने सोलो वाले सीन्स शूट कर लेते थे. फिर जब सलमान आते थे, तो दोनों के कॉम्बिनेशन सीन्स शूट होते थे.  

ख़ैर, अक्षय कुमार पिछली बार ‘स्कायफोर्स’ में नज़र आए थे. जो कि हिट रही थी. आने वाले दिनों में अक्षय 'केसरी 2', 'हाउसफुल 5', 'जॉली एलएलबी 3', 'भूत बंगला' और 'वेलकम 3' जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं. 

वीडियो: अक्षय कुमार के करियर की सबसे महंगी फिल्म 'हाउसफुल 5' की कहानी पता चल गई

Advertisement