The Lallantop

अक्षय कुमार के '5 कम 20' मीम, जो आप ज़िंदगी के किसी भी मौके पर इस्तेमाल कर सकते हैं

ये मीम न बने होते तो दुनिया इतनी 'फनी' न हुई होती.

post-main-image
लाइफ की हर सिचुएशन के लिए अक्की भैया वाला मीम होता है.

जब लाइफ हो आउट ऑफ कंट्रोल, तो सीटी बजा के बोल... ऑल इज़ वेल.

हेडलाइन में अक्षय कुमार. कहानी शुरू हो रही है आमिर के गाने से. ये क्या बात हुई? यही सोच रहे हैं न आप. लेकिन ये ऑन पर्पस लिखा है. वो क्या है न, सीटी-वीटी बजती नहीं है अपने से, तो जब लाइफ आउट ऑफ कंट्रोल लगती है तो हम अक्षय कुमार के मीम्स खोजते हैं. उन्हें देखकर हंस लेते हैं थोड़ा, और फिर लगता है ऑल इज़ वेल.

आप कहेंगे ऐसा क्या है 'अच्छय' के मीम में. हम कहेंगे लाइफ की हर सिचुएशन के लिए अक्की भैया का मीम है. पर हम इत्ता अच्छय, अच्छय काहे कर रहे हैं? क्योंकि आज बड्डे है उनका. पता ही नहीं चला एक घूंट थम्ब्स अप के लिए इतनी कूद-फांद मचाने वाले अक्षय कब 53 साल के हो गए. [ये पढ़कर हमारी उम्र कैल्कुलेट न करने लगना. ही ही ही]

तो हां, लाइफ की हर सिचुएशन के लिए अक्की भैया वाला मीम इंटरनेट पर मिल जाएगा. अब देखोः

1. आपने अगले दिन बीमार पड़ने का प्लान बना रखा है. और ये ऑफिस के सबसे भरोसेमंद दोस्त को बता दिया. लेकिन वो दोस्त बात-बात में दूसरों के सामने कह दे- कल तो तुम नहीं आओगे. तो क्या कहोगे आप? Akshay Meme Scheme 2. लेकिन जब वही दोस्त अगले दिन बॉस को बताए कि हां सर, वो सच में बीमार है, मैं तो सुबह-सुबह उसे देख भी आया. बुखार उतर ही नहीं रहा उसका. Akshay Meme Overacting 3. वाय सिक्योरिटी से घिरी कंगना की फोटो देखने के बाद मुंबई पुलिसः Akshay Meme Didi 4. किसी भी ग़लती पर टोकने पर आपका बेस्ट फ्रेंड: Akshay Meme Baap 5. जब हर काम में गलती निकालने वाले कलीग के सामने बॉस आपकी तारीफ कर दे. Akshay Meme Jali 6. जिस दिन सुबह छह बजे नींद खुल जाए. Akshay Meme Miracle 7.जब आप अपना पुराना चार्जर भूल जाएं और उधार मांगने पर दोस्त चमचमाता चार्जर दे: Akshay Meme Maal 8. जब आप अपने सैलरी अकाउंट से सेविंग अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते हैं और पेनाल्टी से बच जाते हैं Akshay Ajnabi Meme 9. पीएम मोदी की मोर वाली फोटो देखने के बाद. Akshay Meme Line 10. कम सैलरी को लेकर रोने वाले फ्रेशर को अपना स्ट्रगल बताते हुए लिटरली हर कॉर्पोरेट एम्प्लॉयीः Akshay Meme Gareeb 11. जब आप दो घंटे लगाकर फॉर्म भरें और वो फॉर्म एक्सेप्ट न हो, क्योंकि आप किसी कोने पर कोई बॉक्स क्लिक करना भूल गए थे, तब आपः Akshay Chhoti Chhoti 12. 'दो महीने में पाएं छरहरी काया', वाला ऐड देखकर जिम मेंबरशिप लेने के बाद रिजल्ट नहीं आने पर कम्प्लेंट करने जाओ, तब टर्म्स एंड कंडीशन के कागज़ दिखाता जिम ट्रेनरः Akshay Meme 1 13. 2014 में हर अकाउंट में 15 लाख वाली बात सुनने के बाद, हर चौक चौराहे पर बीजेपी वालेः Akshay Meme Paisa Paisa 14. जब फेयरनेस क्रीम वाले ऐड्स चार शेड तक गोरेपन का दावा करें. तब मैंः Chal Jhootha 15. और फिर, कभी न कभी हर किसी के जीवन में जहां जीतने वाला मोमेंट तो आता ही है. उसके लिए है ये वाला मीम Akshay Mission Mangal हैपी बड्डे अक्षय कुमार!
शिवसेना से भिड़ने के बाद BMC ने JCB से कंगना रनौत का मुंबई ऑफिस तोड़ दिया