जब लाइफ हो आउट ऑफ कंट्रोल, तो सीटी बजा के बोल... ऑल इज़ वेल.
अक्षय कुमार के '5 कम 20' मीम, जो आप ज़िंदगी के किसी भी मौके पर इस्तेमाल कर सकते हैं
ये मीम न बने होते तो दुनिया इतनी 'फनी' न हुई होती.

लाइफ की हर सिचुएशन के लिए अक्की भैया वाला मीम होता है.
हेडलाइन में अक्षय कुमार. कहानी शुरू हो रही है आमिर के गाने से. ये क्या बात हुई? यही सोच रहे हैं न आप. लेकिन ये ऑन पर्पस लिखा है. वो क्या है न, सीटी-वीटी बजती नहीं है अपने से, तो जब लाइफ आउट ऑफ कंट्रोल लगती है तो हम अक्षय कुमार के मीम्स खोजते हैं. उन्हें देखकर हंस लेते हैं थोड़ा, और फिर लगता है ऑल इज़ वेल.
आप कहेंगे ऐसा क्या है 'अच्छय' के मीम में. हम कहेंगे लाइफ की हर सिचुएशन के लिए अक्की भैया का मीम है. पर हम इत्ता अच्छय, अच्छय काहे कर रहे हैं? क्योंकि आज बड्डे है उनका. पता ही नहीं चला एक घूंट थम्ब्स अप के लिए इतनी कूद-फांद मचाने वाले अक्षय कब 53 साल के हो गए. [ये पढ़कर हमारी उम्र कैल्कुलेट न करने लगना. ही ही ही]
तो हां, लाइफ की हर सिचुएशन के लिए अक्की भैया वाला मीम इंटरनेट पर मिल जाएगा. अब देखोः
1. आपने अगले दिन बीमार पड़ने का प्लान बना रखा है. और ये ऑफिस के सबसे भरोसेमंद दोस्त को बता दिया. लेकिन वो दोस्त बात-बात में दूसरों के सामने कह दे- कल तो तुम नहीं आओगे. तो क्या कहोगे आप?














शिवसेना से भिड़ने के बाद BMC ने JCB से कंगना रनौत का मुंबई ऑफिस तोड़ दिया