The Lallantop

'स्काई फोर्स' की पहले दिन की कमाई सुन अक्षय खुशी से नाचने लगेंगे

Akshay Kumar की Sky Force ने Sarfira और Khel Khel Mein से बहुत ज़्यादा अच्छी ओपनिंग पाई है.

Advertisement
post-main-image
अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' की रिलीज़ का असर कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' पर पड़ा है.

Akshay Kumar की इस साल की पहली फिल्म Sky Force ने पहले दिन सही शुरुआत की है. पहले दिन पिक्चर ने ठीक-ठाक कमाई की. खासकर अक्षय की पिछली फिल्मों सोलो फिल्मों की तुलना में 'स्काई फोर्स' सही खुली. साल 2024 में आई उनकी और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' फिल्म के बाद 'स्काई फोर्स' को सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है.

Advertisement

ट्रेक वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की 'स्काई फोर्स' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 11.25 करोड़ रुपये की कमाई की. 'बड़े मियां छोटे मियां' ने पहले दिन 15.65 करोड़ रुपये कमाए थे. मगर उसके बाद पिक्चर को खराब रिव्यूज़ मिले और ये धराशाही हो गई.इसके बाद अक्षय की सोलो फिल्म जैसे 'सरफिरा' और 'खेल-खेल में' ने पहले दिन क्रमश: 2.5 और 5.05 करोड़ रुपये की ओपनिंग पाई थी.

'स्काई फोर्स' मिक्स्ड रिएक्शन्स के साथ खुली है. कुछ लोगों को ये फिल्म पसंद आ रही है कुछ को नहीं. इसकी ओवरऑल ऑक्यूपेंसी की बात करें तो ये 20.93 प्रतिशत ही रही है. दिल्ली, मुंबई में सबसे ज़्यादा देखी गई. फिलहाल 'स्काई फोर्स' के देशभर के चार हज़ार शोज़ चल रहे हैं. इसकी रिलीज़ से सबसे ज़्यादा फर्क कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को हुआ है. उनकी फिल्म कई शोज़ को हटाकर 'स्काई फोर्स' को जगह दी गई है. अब कंगना की 'इमरजेंसी' के सिर्फ 700 शोज़ ही चल रहे हैं. फिल्म ने आठ दिनों में सिर्फ 14 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Advertisement

अक्षय कुमार की बात करें तो साल 2021 के बाद उन्होंने कोई भी सोलो रिलीज़ हिट फिल्म नहीं दी है. 2021 में आई 'सूर्यवंशी' के बाद अक्षय हिट फिल्म की तलाश में हैं. हालांकि जिन-जिन फिल्मों में अक्षय ने कैमियो किया, वो चली हैं. जैसे 'स्त्री 2', 'सिंघम अगेन', OMG 2. अब 'स्काई फोर्स' भी इन्हीं फिल्मों की लिस्ट में आ चुकी है. देखना होगा वीकेंड पर 'स्काई फोर्स' कैसा करती है.

बाकी अक्षय की आने वाली फिल्मों की फेहरिस्त लंबी है. 'जॉली एलएलबी 3', 'हाउसफुल 5', 'वेलकम टू द जंगल' और 'भूत बंगला' में वो नज़र आने वाले हैं. इन सभी फिल्मों की चलने की उम्मीदें भी ज़्यादा हैं. क्यों, क्योंकि अक्षय को खालिस कॉमेडी रोल में जनता देखना पसंद करती है. कॉमेडी जॉनर हमेशा से ही उनका मज़बूत हाथ रहा है. अब देखना होगा कि आने वाली फिल्म अक्षय को हिट फिल्म दिलाने में सफल होती है या नहीं.

रही बात 'स्काई फोर्स' की तो इसका रिव्यू हमने किया है. जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं.  
 

Advertisement

वीडियो: फिल्म 'स्काई फोर्स' के गाने 'माये' पर मचा बवाल, मनोज मुंतशिर ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए

Advertisement