साल 2018 में Ajay Devgn की एक फिल्म आई थी. नाम था Raid. Raj Kumar Gupta के डायरेक्शन में बनी फिल्म. सुपरहिट हुई थी. इस फिल्म का सीक्वल भी आने वाला है. पहले खबर थी कि इसे 15 नवंबर को रिलीज़ किया जाएगा. मगर इसकी रिलीज़ को पोस्टपोन कर दिया गया है. अब इसे 2025 की शुरुआत में रिलीज़ किया जाएगा.
'औरों में कहां दम था' फ्लॉप हुई, मेकर्स ने अजय की अगली फिल्म खिसका दी!
Ajay Devgn की पिछली रिलीज़ फिल्म थी Auron Mein Kahan Dum Tha. जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी तरह फ्लॉप हुई.

अजय देवगन की पिछली रिलीज़ फिल्म थी 'औरों में कहां दम था'. जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी तरह फ्लॉप हुई. डिज़ास्टर साबित हुई. फिल्म ने 20 करोड़ तक की कमाई भी नहीं की. वर्ड ऑफ माउथ से भी इसकी तारीफ नहीं हुई. अब उसकी आने वाली फिल्म 'रेड 2' को मेकर्स ने आगे खिसका दिया है. लोग कह रहे हैं कि अजय के फ्लॉप हुई फिल्म को देखकर 'रेड 2' के मेकर्स कोई रिस्क नहीं लेना चाहते इसलिए उन्होंने इसे आगे बढ़ा दिया.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए डायरेक्टर ने रिलीज़ आगे खिसकने की बात कंफर्म की. राजकुमार गुप्ता ने कहा,
'' 'रेड 2' अब नवंबर में नहीं, अगले साल की शुरुआत में कभी रिलीज़ होगी.''
राजकुमार गुप्ता ने कहा,
''अजय सर के साथ फिर से काम करके बहुत-बहुत अच्छा लगा. वो बहुत अच्छे एक्टर हैं और स्टार हैं. मैं आपको फिल्म के बारे में बहुत ज़्यादा तो नहीं बता सकता. मगर ये बता सकता हूं कि इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. हमने जनवरी से शूटिंग शुरू की थी और जून में इसे पूरा कर लिया. अब हम पोस्ट प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं. हम फिल्म को एडिट कर रहे हैं. आशा है सबकुछ सही से और समय से हो जाएगा.''
एक और बात ये है कि 'रेड 2' की रिलीज़ डेट तब ही पोस्टपोन हुई जब रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' को आगे खिसकाया गया. कुछ ही दिनों पहले रोहित शेट्टी ने अनाउंस किया था कि 'सिंघम अगेन' को 15 अगस्त को रिलीज़ ना करके 01 नवंबर यानी दिवाली के आस-पास रिलीज़ किया जाएगा. उधर 'रेड 2' की रिलीज़ डेट 15 नवंबर थी. अगर 'रेड 2' के रिलीज़ डेट को आगे ना बढ़ाया जाता को 15 दिन के अंतराल पर अजय देवगन की दो-दो फिल्में रिलीज़ हो जाती. जिससे मेकर्स को नुकसान होने के चांसेस बढ़ जाते.
जब राजकुमार से पूछा गया कि आजकल की फिल्में चल नहीं रही, उम्मीद जितनी कमाई भी नहीं कर रही तो बोले,
''जहां तक बॉक्स ऑफिस की बात है तो हर किसी के साथ ऊपर-नीचे तो लगा ही रहता है. खासकर कोविड के बाद से सिनेमा के लिए ये टफ टाइम है. किसी एक्टर या स्टार की बात भी नहीं है. पिछले साल भी बहुत से स्टार्स की फिल्में नहीं चलीं. बस हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर सकते हैं. बतौर फिल्म मेकर हम बस फिल्में बना सकते हैं और अच्छी स्टोरी सुना सकते हैं और आशा करते हैं कि दर्शकों को वो पसंद आए.''
ख़ैर, 'रेड 2' किस दिन रिलीज़ होगी फिलहाल डेट अनाउंस नहीं हुई है. इस बार उनके साथ वाणी कपूर और रितेश देशमुख भी नज़र आएंगे.
वीडियो: पहले ही वीकेंड में बुरी पिटी अजय देवगन की 'औरों में कहां दम था'