The Lallantop

अजय देवगन की 'गोलमाल 5' मगरमच्छों के चक्कर में बुरी तरह फंस गई!

रोहित शेट्टी 'गोलमाल 5' के लिए विशालकाय सेट लगाने वाले थे. मगर प्रशासन ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.

Advertisement
post-main-image
'गोलमाल' फ्रैंचाइज़ की पहली मूवी 2006 में रिलीज हुई थी.

Golmaal देश की सबसे सफ़ल कॉमेडी फिल्म फ्रैंचाइज़ में से एक है. Ajay Devgn और Rohit Shetty जल्द ही इसके पांचवें चैप्टर यानी Golmaal 5 पर काम शुरू करने वाले हैं. रोहित इस प्रोजेक्ट को फ्रैंचाइज़ की पिछली मूवीज़ से बिल्कुल अलग तरीके से बनाना चाहते हैं. इस बाबत उन्होंने एक विशालकाय सेट बनाने की तैयारी भी कर ली थी. मगर प्रशासन ने ऐन मौके पर उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. इस रोकथाम के पीछे मुंबई फिल्म सिटी के मगरमच्छों को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

फिल्म की शूटिंग फरवरी 2026 के अंत तक शुरू होगी. बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट में बताया,

"रोहित शेट्टी आमतौर पर अपनी फिल्मों की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी या गोवा में करते हैं. लेकिन गोलमाल 5 के लिए वो पहली बार मुंबई की फिल्म सिटी में शूट करेंगे. इस मूवी के लिए कैफे, पुलिस स्टेशन और एक बड़े घर समेत कई सेट बनाए जा रहे हैं. ये सारे सेट फरवरी की शुरुआत तक तैयार हो जाएंगे. चूंकि शूटिंग ज्यादातर मुंबई की फिल्म सिटी में होगी, इसलिए एक्टर्स को बाहर नहीं रहना पड़ेगा. वो अपने घर से ही सेट पर आ-जा सकेंगे. इससे उनका काम और आसान हो जाएगा."

Advertisement

मुंबई में सेट बनाते वक्त रोहित शेट्टी को कुछ शुरुआती दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वो एक बड़ा और भव्य सेट बनाना चाहते थे, जिसमें फिल्म सिटी के तालाब का इस्तेमाल भी होना था. मगर उसमें कई मगरमच्छ हैं. इस वजह से रोहित ऐसा कर नहीं सके. सोर्स ने रिपोर्ट में आगे बताया,

"मेकर्स एक बड़ा सेट बनाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने फिल्म सिटी के अंदर मौजूद झील को भरने का सुझाव दिया. लेकिन फिल्म सिटी प्रशासन ने इसकी इजाज़त नहीं दी. क्योंकि इससे इलाके के पर्यावरण को नुकसान हो सकता था. यही नहीं, उस झील में मगरमच्छ भी रहते हैं. इसलिए उसे भरना न सिर्फ़ गलत, बल्कि नामुमकिन भी था. खासकर एक फिल्म की शूटिंग के लिए."

रोहित शेट्टी और उनकी टीम ने प्रशासन की इस बात का सम्मान किया है. अब वो फिल्म सिटी तालाब के पास ही एक नया सेट बना रहे हैं. जहां तक 'गोलमाल 5' की बात है, इसमें अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और कुणाल खेमू नज़र आएंगे. यही नहीं, 'गोलमाल' (2006) में नज़र आए शरमन जोशी का भी इस मूवी में कमबैक हो सकता है. चर्चा है कि इस चैप्टर की विलन एक एक्ट्रेस होगी. कुछ दिन पहले इंटरनेट पर चर्चा चल रही थी इस किरदार में करीना कपूर खान या सारा अली खान को लिया जा सकता है. मगर मेकर्स ने अबतक इस बात की पुष्टि नहीं की है. 

Advertisement

वीडियो: जब संजय मिश्रा बनारस से भागकर दिल्ली आए और सरिया मोड़ने का काम करने लगे

Advertisement