The Lallantop

'सैयारा' के बाद YRF के साथ एक और प्यारी सी रोमैंटिक फिल्म बनाने जा रहे हैं मोहित सूरी

मोहित सूरी को रोमैंटिक फिल्म बनाने के लिए देशभर के प्रोड्यूसर्स भारी रकम देने को तैयार हैं. मगर मोहित ने YRF के साथ नई फिल्म पर काम शुरू कर दिया है.

Advertisement
post-main-image
मेकर्स मिड 2026 तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे.

Mohit Suri और Yash Raj Films की हालिया रिलीज़ Saiyaara ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था. Ahaan Panday और Aneet Padda जैसे न्यूकमर्स को लेकर बनी इस फिल्म ने दुनिया भर से 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया. ये फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई कि भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे कमाऊ लव स्टोरी बन गई. खबर आ रही है कि ‘सैयारा’ के बाद एक बार फिर मोहित सूरी और YRF के CEO अक्षय विधानी साथ काम करने जा रहे.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पिंकविला ने सोर्स के हवाले से बताया,

"सैयारा की जबरदस्त सफलता के बाद मोहित सूरी और यशराज फिल्म्स फिर से साथ काम करने जा रहे हैं. इंडस्ट्री के कई प्रोड्यूसर मोहित को बड़ी-बड़ी रकम ऑफर कर रहे थे. मगर मोहित ने यशराज फिल्म्स के साथ जाना चुना. दोनों सैयारा की सक्सेस का फायदा उठाते हुए अपनी पार्टनरशिप को बनाए रखना चाहते हैं."

Advertisement

इस फिल्म को अक्षय विधानी प्रोड्यूस करेंगे. जो कि ‘सैयारा’ के भी प्रोड्यूसर थे. वहीं मोहित इस फिल्म के डायरेक्टर होंगे. आदित्य चोपड़ा, यशराज फिल्म्स के बैनर तले इसे प्रेजेंट करेंगे. फिल्म का कोर प्लॉट लॉक हो चुका है. अब मोहित अपनी राइटिंग टीम के साथ इसके स्क्रीनप्ले पर काम शुरू करने वाले हैं. सोर्स के मुताबिक,

"मोहित सूरी और यशराज फिल्म्स बड़े पर्दे पर अपना जादू दोहराने को तैयार हैं. ये एक रोमैंटिक फिल्म होगी, जो इस जॉनर में एक नई दुनिया को एक्सप्लोर करेगी. सैयारा की तरह मोहित सूरी इसे भी एक म्यूजिकल लव स्टोरी के रूप में ही डेवलप करेंगे. वो और अक्षय मिलकर लव स्टोरीज़ को फिर से दर्शकों के बीच लाना चाहते हैं. आदित्य चोपड़ा भी इस जॉनर को और आगे बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं. मोहित और YRF का ये कॉम्बो देखने लायक होगा."

मेकर्स मिड 2026 तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. अगले साल की शुरुआत में इसकी कास्टिंग पर भी काम चालू हो जाएगा. देखना रोचक होगा कि वो इस बार भी किसी न्यूकमर को फिल्म में कास्ट किया जाता है या स्थापित नामों के साथ मेकर्स आगे बढ़ते हैं. 

Advertisement

वीडियो: सैयारा देख रोने वाले लोगों पर प्रोड्यूसर ने क्या कहा?

Advertisement