The Lallantop

'गदर 2' के बाद अनिल शर्मा पूरे देओल परिवार के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं

उससे पहले वो उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर को लेकर एक ड्रामा फिल्म बनाने वाले हैं.

post-main-image
अनिल शर्मा ने अगली फिल्म की प्लैनिंग शुरू कर दी है. जल्द ही शूटिंग शुरू होने वाली है.

Gadar 2 की भयंकर कामयाबी के बाद फिल्म की टीम के Stonks हाई हो रखे हैं. जनता का कहना है कि ‘गदर 2’ ने तो हंगामा मचा दिया. अब इसे बनाने वाले आगे क्या कर रहे हैं. Sunny Deol की आने वाली फिल्मों पर सबकी नज़र है. उनका नाम ‘मां तुझे सलाम’ और ‘बॉर्डर’ जैसी हिट फिल्मों के सीक्वल से जुड़ रहा है. इस बीच ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा के आगामी प्रोजेक्ट्स पर बड़ी डिटेल बाहर आई है. पिंकविला में छपी खबर के मुताबिक अनिल शर्मा जल्द ही अपनी अगली फिल्म शुरू करने वाले हैं. उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर यहां अहम भूमिकाओं में होंगे. 

रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,  

अनिल शर्मा के पास काफी वक्त से नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा वाली फिल्म को लेकर आइडिया था. ‘गदर 2’ की कामयाबी के बाद वो उसे अब फ्लोर पर ले जाने को तैयार हैं. ये फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और नवंबर तक शूटिंग शुरू हो जाएगी. ये एक कमर्शियल फिल्म ड्रामा है. अनिल शर्मा का प्लान है कि वो फिल्म को मुंबई और गोवा में शूट करेंगे. 

बताया जा रहा है कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा भी की जाएगी. बाकी कुछ समय पहले अनिल शर्मा ने गोवा से अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी. मुमकिन है कि वो इसी फिल्म की प्लैनिंग के सिलसिले में गोवा गए हों. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद वो अगली फिल्म पर बढ़ेंगे. वो प्रोजेक्ट जिसके लिए देओल परिवार एक साथ कैमरे के सामने होगा. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ‘अपने 2’ को धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल के साथ मिलकर बनाया जाएगा. ‘अपने 2’ को लेकर रिपोर्ट में बताया गया,  

‘अपने 2’ का बेसिक प्लॉट लॉक हो चुका है. साल 2024 में अनिल शर्मा उसके डिवेलपमेंट पर काम शुरू कर देंगे. उसके बाद ही शूटिंग शुरू होगी.

इन दोनों फिल्मों के बाद ‘गदर 3’ का भी नंबर आ सकता है. अनिल शर्मा ने ज़ी स्टूडियोज़ को वादा किया है कि ‘गदर’ का तीसरा पार्ट बनाएंगे. लेकिन वो अभी दूर की दिल्ली है. अनिल का कहना है कि ‘गदर 3’ को तभी छूएंगे जब उनके हाथ में दमदार सब्जेक्ट होगा. ‘गदर 2’ के अंत में भी मेकर्स ने टीज़ किया था कि कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा. हालांकि उनका कहना है कि कायदे की स्क्रिप्ट से साथ ही ऐसा करेंगे.