
'हार्ट ऑफ स्टोन' की एक BTS इमेज में गैल गडोट. फोटो - ट्विटर/नेटफ्लिक्स
‘पीकी ब्लाइंडर्स’ के पहले सीज़न के कुछ एपिसोड्स डायरेक्ट कर चुके टॉम हार्पर ही आलिया के प्रोजेक्ट को हेड कर रहे हैं. कॉमिक बुक राइटर ग्रेग रका और ‘हिडन फिगर्स’ की स्क्रीनप्ले राइटर एलिसन श्रोडर ने इस फिल्म को लिखने का ज़िम्मा लिया. बता दें कि ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ फ्लोर पर जा चुकी है. आलिया का पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट कब रिलीज़ होगा, इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. उस पर जो अपडेट आएगा, हम आप तक ज़रूर पहुंचाएंगे. लेकिन आलिया के साथ-साथ आज उन इंडियन एक्टर्स के बारे में भी बताएंगे, जो जल्द ही इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में नज़र आने वाले हैं.
#1. ऋतिक रोशन
2020 में डेडलाइन ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि अमेरिकन टैलेंट एजेंसी गर्श ने ऋतिक रोशन को साइन किया है. रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक कुछ अच्छे हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स से जुड़ना चाहते थे. उनकी उस वक्त मैनेजर रही अमृता सेन ने भी इस न्यूज़ को कंफर्म किया था. साथ ही कहा कि ऋतिक मानते हैं कि इस समय ग्लोबल कंटेंट का मार्केट अपने चरम पर है. इसके बाद मिड डे में एक खबर छपी, जिसके मुताबिक ऋतिक एक मल्टी-मिलियन डॉलर प्रोजेक्ट में पैरलेल लीड में दिखाई देंगे. यहां तक कि उन्होंने इस रोल के लिए अपनी ऑडिशन टेप भी अमेरिका भेज दी थी.

अमेरिकन एक्ट्रेस समांथा लॉकवुड और ऋतिक रोशन. फोटो - इंस्टाग्राम/ समांथा लॉकवुड
इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी तक ऋतिक की ओर से न ही ऑफिशियल कंफर्मेशन आई है, न ही इसे नकारा गया है.