The Lallantop

वो 6 इंडियन एक्टर्स, जो जल्द ही हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में नज़र आएंगे

हाल ही में आलिया भट्ट का हॉलीवुड प्रोजेक्ट अनाउंस हुआ है.

Advertisement
post-main-image
वो 6 एक्टर्स जो कलर ब्लाइंडिंग कास्टिंग को पार कर हॉलीवुड फिल्मों में दिखाई देंगे.
‘हाईवे’, ‘उड़ता पंजाब’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी आलिया भट्ट अब हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. आलिया के पहले इंटरनेशनल प्रोजेक्ट का टाइटल है, ‘हार्ट ऑफ स्टोन’. 2021 में आलिया ने अमेरिकन टैलेंट एजेंसी विलियम मॉरिस एंडेवर (MWE) को साइन किया था. WME वो एजेंसी है जो चार्लीज़ थेरॉन, ओप्रा विनफ्रे और ‘वंडर वुमन’ बनी गैल गडोट को रिप्रेज़ेंट करती है. ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में आलिया के साथ गैल गडोट और ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ के एक्टर जेमी डोरनन मेजर रोल्स में दिखाई देंगे. ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ के लिए नेटफ्लिक्स और स्काइडांस नाम की प्रॉडक्शन कंपनी साथ आए हैं. आलिया के प्रोजेक्ट से जुडने की अनाउंसमेंट नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर की. साथ ही फिल्म से गैल गडोट के किरदार की बिहाइंड द सीन फोटोज़ भी रिलीज़ की. फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम रेचल स्टोन है. आलिया के कैरेक्टर पर कोई डीटेल आना बाकी है. ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ को एक इंटरनेशनल स्पाइ थ्रिलर बताया जा रहा है. इससे ज़्यादा हर मुमकिन प्लॉट पॉइंट को मेकर्स अभी के लिए परदे में ही रख रहे हैं. डेडलाइन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ये नेटफ्लिक्स के बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है.
Gal Gadot Heart Of Stone
'हार्ट ऑफ स्टोन' की एक BTS इमेज में गैल गडोट. फोटो - ट्विटर/नेटफ्लिक्स

‘पीकी ब्लाइंडर्स’ के पहले सीज़न के कुछ एपिसोड्स डायरेक्ट कर चुके टॉम हार्पर ही आलिया के प्रोजेक्ट को हेड कर रहे हैं. कॉमिक बुक राइटर ग्रेग रका और ‘हिडन फिगर्स’ की स्क्रीनप्ले राइटर एलिसन श्रोडर ने इस फिल्म को लिखने का ज़िम्मा लिया. बता दें कि ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ फ्लोर पर जा चुकी है. आलिया का पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट कब रिलीज़ होगा, इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. उस पर जो अपडेट आएगा, हम आप तक ज़रूर पहुंचाएंगे. लेकिन आलिया के साथ-साथ आज उन इंडियन एक्टर्स के बारे में भी बताएंगे, जो जल्द ही इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में नज़र आने वाले हैं.
#1. ऋतिक रोशन
2020 में डेडलाइन ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि अमेरिकन टैलेंट एजेंसी गर्श ने ऋतिक रोशन को साइन किया है. रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक कुछ अच्छे हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स से जुड़ना चाहते थे. उनकी उस वक्त मैनेजर रही अमृता सेन ने भी इस न्यूज़ को कंफर्म किया था. साथ ही कहा कि ऋतिक मानते हैं कि इस समय ग्लोबल कंटेंट का मार्केट अपने चरम पर है. इसके बाद मिड डे में एक खबर छपी, जिसके मुताबिक ऋतिक एक मल्टी-मिलियन डॉलर प्रोजेक्ट में पैरलेल लीड में दिखाई देंगे. यहां तक कि उन्होंने इस रोल के लिए अपनी ऑडिशन टेप भी अमेरिका भेज दी थी.
Hrithik Roshan And Samantha Lockwood
अमेरिकन एक्ट्रेस समांथा लॉकवुड और ऋतिक रोशन. फोटो - इंस्टाग्राम/ समांथा लॉकवुड

इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी तक ऋतिक की ओर से न ही ऑफिशियल कंफर्मेशन आई है, न ही इसे नकारा गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement