The Lallantop

'आदिपुरुष' के फ्लॉप होने के बाद कृति का पुराना वीडियो वायरल, कहा - "ओम राउत को टेक्नोलॉजी की समझ है"

कृति सैनन ने मज़ाक में कहा कि उन्हें 'आदिपुरुष' के सेट पर ब्लू स्क्रीन पर की जाने वाली शूटिंग समझ नहीं आती थी. लोग अब पुराना वीडियो निकालकर ट्रोल करने लगे.

Advertisement
post-main-image
कृति ने पुराने इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें ओम राउत के डायरेक्शन पर भरोसा है. अब लोग इस बात पर ट्रोल कर रहे हैं.

रिलीज़ के एक हफ्ते बाद ही Adipurush बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिख रही है. फिल्म पर 600 करोड़ रुपए बहा दिए गए. लेकिन कमाई में 300 करोड़ तक पहुंचना मुश्किल होता जा रहा है. लोग फिल्म के VFX पर सवाल उठा रहे हैं. ओम राउत के विज़न को ट्रोल कर रहे हैं. एक्टर्स पर मीम बन रहे हैं. इस बीच कृति सैनन की एक पुरानी क्लिप वायरल हो रही है. ये क्लिप आई है डेढ़ साल पुराने इंटरव्यू से. कृति यहां कहती हैं कि उन्हें शूटिंग के वक्त समझ नहीं आता था कि हो क्या रहा है. हालांकि उन्होंने ये बात मज़ाक में कही. लेकिन अब इसके लिए उन्हें और ओम राउत को ट्रोल किया जा रहा है. 

Advertisement

रेडिट पर शेयर की गई क्लिप में कृति ‘आदिपुरुष’ के बारे में बात करती है. यहां वो कहती हैं,

ये एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है लेकिन मैं जानती हूं कि मैं ओम राउत के हाथों में हूं. वो कमाल के डायरेक्टर हैं. टेक्नोलॉजी में उनका हाथ मज़बूत है. उनका विज़न बिल्कुल अलग है. मैं उनसे कई बार मज़ाक में कहती कि लाइफ की सबसे बड़ी फिल्म सबसे छोटे स्टूडियो में शूट कर रही हूं. 

Advertisement

‘आदिपुरुष’ की पूरी शूटिंग स्टूडियो में ही हुई. जंगल, पेड़, पक्षी दिखाने के लिए भी ब्लू स्क्रीन का इस्तेमाल हुआ. कृति बताती हैं कि उनके शूट करने के लिए सीमित जगह थी. उन्हें हर चीज़ इमैजिन करनी होती. कि फलां सीन में यहां से पक्षी आएगा. वहां से कोई दानव आएगा. इस बारे में वो आगे बताती हैं,

जब मैं पहले दिन सेट पर गई तो ओम ने मुझसे कहा कि यहां वैली है, यहां पर एक गुफा है, यहां पर झरना आएगा. और मैं पूछ रही थी कि कहां? 

कृति ने ये बात मज़ाक में कही. कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि शूटिंग हो कैसे रही है. लोग अब इसी बात पर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा,

Advertisement

शायद उन्हें पता नहीं था कि ग्राफिक्स इतने खराब होने वाले हैं और डायरेक्टर पर पूरा भरोसा था. लेकिन क्या उन्होंने स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी? ऐसे क्रिंज डायलॉग्स से उन्हें कोई दिक्कत क्यों नहीं हुई. 

दूसरे यूज़र ने लिखा,

सारे रेड फ्लैग यहां दिख रहे थे – उनका विज़न अलग है, ये बिल्कुल अलग है, इतना अलग कि ये कार्टून शो बनकर रह गया. वास्तविक दुनिया का सहारा लिए बिना पूरी फिल्म ही स्टूडियो में बना डाली. 

एक कमेंट था,

बेचारे एक्टर्स को क्यों दोष देना. उन्हें लगा ‘अवतार’ बना रहे हैं लेकिन बन गई ‘आदिपुरुष’. 

एक और कमेंट था,

उनका विज़न प्ले स्टेशन 3 गेम जैसा था. कृति ने बस कभी गेम नहीं खेले. 

‘आदिपुरुष’ के एक भी पक्ष को खोजकर लोग उसकी प्रशंसा नहीं कर रहे. चाहे डायलॉग हों, VFX या फिर एक्टिंग, हर लेवल पर फिल्म को लताड़ा ही जा रहा है. हालांकि मेकर्स अभी भी हर मुमकिन कोशिश कर फिल्म को डिफेंड ही कर रहे हैं.         

वीडियो: आदिपुरुष में प्रभास, ओम राउत, मनोज मुंताशिर सस्ते में छूटे, कृति सेनोन को बड़ा नुकसान हो गया

Advertisement