The Lallantop

आदित्य चोपड़ा ने आमिर खान के साथ 'धूम 4' बनाने से इन्कार कर दिया!

'पठान' की सक्सेस के बाद आमिर ने आदित्य चोपड़ा से 'धूम 4' बनाने की बात की थी. मगर YRF आमिर के साथ नहीं, बल्कि दूसरे स्टार्स के साथ वो फिल्म बनाना चाहती है.

Advertisement
post-main-image
'धूम 3' के एक सीन में आमिर खान. दूसरी तरफ रणवीर सिंह और रणबीर कपूर.

पिछले दिनों खबर आई कि Aamir Khan एक्शन फिल्म करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने Aditya Chopra से बात की है. वो Dhoom सीरीज़ को आगे बढ़ाना चाहते हैं. उस फिल्म में आमिर ने समर और साहिर नाम के दो जुड़वा भाइयों का रोल किया था. वो इन्हीं किरदारों के साथ कुछ करना चाहते थे. मगर अब खबर आ रही है कि YRF ने आमिर की इस सलाह को खारिज कर दिया है. क्योंकि वो 'धूम' सीरीज़ को आमिर के साथ आगे नहीं बढ़ाना चाहते. वो इस फ्रैंचाइज़ में नए दौर के सुपरस्टार्स को लाना चाहते हैं.

Advertisement

आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' बुरी तरह फ्लॉप हो गई. इससे पहले आई उनकी 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' भी डिज़ास्टर रही थी. इसके बाद आमिर ने फिल्मों के चुनाव पर काम करना शुरू किया. सबसे पहले तो उन्होंने अपने प्रोडक्शन की फिल्म 'कैंपियोनेस' का हिंदी रीमेक छोड़ा. फिर फिल्मों से ब्रेक लेने की घोषणा कर दी. मगर 'पठान' की सफलता के बाद आमिर ने एक्शन फिल्म करने का डिसाइड किया. क्योंकि पब्लिक इन दिनों वैसी ही फिल्में पसंद कर रही है. इसी सिलसिले में उन्होंने आदित्य चोपड़ा से 'धूम' सीरीज़ की चौथी किस्त बनाने को लेकर बात की थी.

अब कोईमोई में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य चोपड़ा, आमिर के साथ 'धूम 4' नहीं बनाना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि मेकर्स इस सीरीज़ में अब नई जेनरेशन के सुपरस्टार्स को कास्ट करना चाहते हैं. ताकि ये फ्रैंचाइज़ आज के समय में भी प्रासंगिक बना रहे. YRF 'धूम' सीरीज़ की अगली फिल्म में रणबीर कपूर और रणवीर सिंह जैसे स्टार्स को लेना चाहती है.

Advertisement

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर से 'धूम 4' में काम करने के बारे में पूछा गया था. इस रणबीर ने कहा कि इस सवाल का जवाब तो आदित्य चोपड़ा ही दे सकते हैं. वो बिल्कुल 'धूम 4' या उस तरह की फिल्म में काम करना चाहेंगे. हालांकि अब तक उन्हें ऐसी कोई फिल्म ऑफर नहीं हुई है.  

ranbir kapoor, ranveer singh
‘कॉफी विद करण’ के एपिसोड पर रणबीर कपूर और रणवीर सिंह.

'धूम' सीरीज़ की पहली फिल्म 2004 में रिलीज़ हुई थी. इसमें जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन ने लीड रोल्स किए थे. 'धूम 2' में अभिषेक के साथ ऋतिक रौशन नज़र आए थे. जबकि 'धूम 3' में अभिषेक और आमिर खान ने लीड रोल्स किए थे. ये तीनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर रही थीं. अब इस सीरीज़ की चौथी फिल्म को लेकर चर्चा चल रही है.

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स में बताया गया कि YRF अब अपना मेन फोकस स्पाय यूनिवर्स और अन्य बड़े बजट की फिल्मों पर रखेगा. वो साथ-साथ में छोटी और कॉन्टेंट ड्रिवन फिल्में भी बनाएंगे. हालांकि उनकी संख्या कम रहेगी. YRF की अगली रिलीज़ है सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3'. जो कि दीवाली के मौके पर थिएटर्स में लग रही है. फिर आएगी 'वॉर 2'. उसके बाद ये स्टूडियो Tiger Vs Pathaan पर जुटेगा. 

Advertisement

वीडियो: सलमान खान, आमिर खान, संजय दत्त, अमिताभ बच्चन की फिल्में क्यों नहीं हुईं रिलीज

Advertisement