Sandeep Reddy Vanga की Animal ने खूब कमाई की. ये Ranbir Kapoor के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई. मगर पिक्चर जितना चली इसे इतने ही पोलराइज़िंग रिव्यूज़ मिले. सिर्फ आम पब्लिक ने ही नहीं बल्कि कई एक्टर्स ने भी इस फिल्म को सही नहीं बताया. एक्टर आदिल हुसैन ने भी इस फिल्म का विरोध किया था. जिसके बाद संदीप और उनके बीच बहसा-बहसी चालू रही. अब रिसेंटली आदिल ने कहा कि अगर उन्हें कोई 200 करोड़ रुपए भी देता तब भी वो 'एनिमल' में काम नहीं करते.
''200 करोड़ रुपए भी मिलते तब भी 'एनिमल' में काम नहीं करता''
Sandeep Reddy Vanga और Adil Hussain एक-दूसरे पर कमेंट पास करते आ रहे हैं. संदीप ने आदिल के साथ काम करने पर अफसोस जताया था अब आदिल ने उनके ट्वीट का जवाब दिया है.

अपने एक ट्वीट में संदीप ने कहा था कि आदिल को उनकी आर्ट फिल्मों से ज़्यादा 'कबीर सिंह' से पॉपुलैरिटी मिली थी. उनके इसी स्टेटमेंट पर आदिल ने रिप्लाई किया है. ज़ूम.डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में आदिल हुसैन ने कहा,
''अब मैं इस कमेंट पर क्या ही कहूं? मुझे लगता है कि इस पर कई सारे कमेंट ऑलरेडी थे. अगर उन्हें लगता है कि वो Ang Lee से ज़्यादा फेमस हैं तो मैं क्या कहूं इस पर. बहुत दुर्भाग्य की बात है कि वो ऐसा सोचते हैं. उनकी फिल्मों ने इतनी कमाई की है हो सकता है इसलिए वो ऐसा सोचते हों. मुझे नहीं पता 'कबीर सिंह' ने कितनी कमाई की थी. मगर 'लाइफ ऑफ पाय' ने उससे बहुत ज़्यादा पैसे कमाए थे. मुझे नहीं लगता कि वो उससे कम्पीट कर सकते हैं. तो उन्हें बोलने से पहले सोचना चाहिए.''
जब आदिल से पूछा गया कि क्या वो संदीप की फिल्म 'एनिमल' में काम करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा,
''कभी भी नहीं. अगर वो मुझे 100-200 करोड़ भी देंगे तब भी नहीं. मैं कभी भी वो फिल्म नहीं करूंगा.''
दरअसल आदिल हुसैन ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में वांगा की बनाई हुई 'कबीर सिंह' पर बात की थी. एक पॉडकास्ट में आदिल ने कहा था,
''मुझे अपने करियर में किसी भी फिल्म को करने का रिग्रेट हुआ है तो वो फिल्म है 'कबीर सिंह'. वो एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसे मैं नहीं करना चाहता था. मगर मैंने वो फिल्म की. उस फिल्म के दौरान मैं किसी दूसरे कामों में व्यस्त था. मेकर्स मुझसे एक दिन चाहते थे. मैंने उन्हें मना भी किया. मैंने मैनेजर से भी कहा कि इतने पैसे मांग लो कि मैनेजर खुद ही मना कर दें. मगर उस पैसे पर भी मेकर्स मान गए. फिर मुझे वो फिल्म करनी पड़ी.''
आदिल ने कहा था,
''मैंने जो सीन किया कि वो बहुत अच्छा था. मुझे वो बहुत अच्छा भी लगा. तो मुझे लगा कि जो फिल्म होगी वो भी बहुत अच्छी होगी. फिर मैं वो फिल्म देखने गया और मुझे लगा मैं इस पिक्चर में क्या कर रहा हूं. मुझे बहुत ज़्यादा बुरा लग रहा था. अफसोस हो रहा था.''
आदिल ने बताया था कि वो थिएटर से 20 मिनट के बाद ही बाहर आ गए थे. उन्होंने पूरी फिल्म भी नहीं देखी. आदिल की इसी बात पर संदीप रेड्डी वांगा ने भी जवाब दिया था. उनका ये वीडियो शेयर करके वांगा ने ट्वीट किया था,
''आपने जिन 30 आर्ट फिल्मों पर विश्वास दिखाया वो आपको उतना फेम नहीं दिला सकी जो आपने इस एक ब्लॉकबस्टर फिल्म पर अफसोस करके कमा लिया. मुझे अफसोस है कि मैंने आपको कास्ट किया. आपका लालच आपके जज़्बे से बड़ा है. अब मैं AI की मदद से आपका चेहरा ही रिप्लेस कर दूंगा ताकि आपको शर्म ना आए. फिर आप खुलकर मुस्कुराइएगा.''
इसीबहस-बाज़ी में दोनों एक-दूसरे पर रिमार्क देते आ रहे हैं.
वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: आदिल हुसैन ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बात की, सेंसर बोर्ड पर चुभने वाली बात बोल गए!