The Lallantop

सलमान खान की 'सिकंदर' में विलेन बनेंगे 'बाहुबली' वाले 'कटप्पा'?

Sathyaraj ने कहा कि वो सलमान की उस फिल्म में विलेन बनेंगे जिसे एआर. मुरुगादास डायरेक्ट करने जा रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
सलमान खान की 'सिकंदर' अगले साल रिलीज़ होने वाली है.

Salman Khan, A.R. Murugadoss की Sikandar पर काम कर रहे हैं. फिल्म की अनाउंसमेंट जब से हुई है तभी से इसे लेकर बज़ है. सलमान के सामने विलेन कौन होगा, इसे लेकर भी चर्चा जारी है. अब रिसेंटली सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं कि 'सिकंदर' में 'बाहुबली' वाले 'कटप्पा' यानी एक्टर सत्यराज विलने बनेंगे.

Advertisement

सोशल मीडिया पर साउथ के एक जर्नलिस्ट और एक्टर चित्रा लक्ष्मण का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो सिनेमा की कुछ खबरों पर चर्चा करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में चित्रा एक्टर सत्यराज के बारे में बातें कर रहे हैं. पिछले दिनों खबर चल रही थी कि सत्यराज, पीएम मोदी की बायोपिक में काम कर सकते हैं. हालांकि बाद में सत्यराज ने इन खबरों को गलत बताया था.

इसी पर बात करते हुए चित्रा ने कहा कि बीते दिनों सत्यराज, पीएम मोदी से मिले थे. जिसके बाद से ये अफवाह उड़ी कि वो उनकी बायोपिक में मोदी बनेंगे. इसके बाद ही फिर खबरें फैलने लगी कि वो सलमान खान की 'सिकंदर' में भी नज़र आएंगे. फिर उन्होंने इन सत्यराज से इन सभी खबरों पर बात की.

Advertisement

सत्यराज ने कहा कि वो सलमान की उस फिल्म में विलेन बनेंगे जिसे एआर. मुरुगादास डायरेक्ट करने जा रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि वो रजनीकांत की फिल्म में भी नज़र आने वाले हैं. मगर इस फिल्म में उनका रोल नेगेटिव नहीं होगा.

वैसे तो सत्यराज तेलुगु सिनेमा का बड़ा नाम है. मगर 'बाहुबली' और रोहित शेट्टी की 'चेन्नई' एक्सप्रेस के बाद सत्यराज की फैन फॉलोइंग हिंदी बेल्ट में भी काफी ज़्यादा हो गई है. 'चेन्नई एक्सप्रेस' में उन्होंने दीपिका के पिता का रोल निभाया था. शाहरुख खान के साथ भी उनके बहुत सारे सीन्स थे. अब जनता सत्यराज को सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करते देखना चाहती है.

Advertisement

हालांकि इन सभी को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. मेकर्स ने सिर्फ फिल्म का टाइटल अनाउंस किया है. खबर ये भी है कि 'सिकंदर' में सलमान के साथ रश्मिका मंदन्ना भी होंगी. बीते दिनों ये भी खबर चली थी कि सिकंदर के विलेन संजय दत्त होंगे. हालांकि उस पर भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई.

ख़ैर, 'टाइगर 3' के बाद 'सिकंदर' सलमान की अगली फिल्म है. जिसे साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनाया जा रहा है. इसका बजट करीब 400 करोड़ रुपए का है. इसे ईद 2025 में रिलीज़ किया जाएगा. 

वीडियो: 'सिकंदर' की शूटिंग के लिए सलमान खान ने छोड़ा 'बिग बॉस ओटीटी 3'!

Advertisement