The Lallantop

सनी बोले, शाहरुख सामने से अटैक नहीं कर सकते, शाहरुख ने कहा-मैं शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा नहीं

एक्शन डायरेक्टर Tinu Verma ने कहा कि Darr के वक्त Shahrukh Khan बड़े स्टार नहीं थे मगर बहुत ज़िद्दी थे.

Advertisement
post-main-image
सनी देओल और शाहरुख खान की 'डर' फिल्म को खूब पसंद किया गया था.

साल 1993 में Sunny Deol और Shahrukh Khan की फिल्म आई थी. नाम था Darr. यश चोपड़ा की इस फिल्म ने जितनी पॉपुलैरिटी पाई उतना ही खराब एक्सपीरिएंस एक्टर्स को दिया. यही कारण रहा कि सनी देओल ने 'डर' के बाद यशराज फिल्म्स के साथ कभी काम नहीं किया. और शाहरुख और सनी देओल के बीच कोल्ड वॉर सी छिड़ गई.

Advertisement

सनी देओल ने पहले दिए इंटरव्यूज़ में बताया है डर में काम करने का उनका अनुभव ठीक नहीं था. सनी ने बताया है कि सेट पर हुई कुछ घटनाओं की वजह से वो इतने गुस्से में आ गए थे, कि उन्होंने जेब में हाथ डालकर अपनी पैंट ही फाड़ डाली थी. अब एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा ने भी इस घटना पर बात की है.

इन कन्वर्सेशन विद ईशान नाम के यू-ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में टीनू ने बताया कि 'डर' के वक्त सनी और शाहरुख क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग कर रहे थे. जहां शाहरुख के किरदार को स्टॉकर के रूप में पकड़ लिया जाता है. उस वक्त सेट पर फाइट सीन डिस्कस हो रहा था. सनी ने कहा कि शाहरुख उन्हें सामने से अटैक नहीं कर सकते क्योंकि सनी का किरदार नेवी ऑफिसर का है. टीनू ने बताया,

Advertisement

''सनी ने कहा कि शाहरुख मुझपर सामने से अटैक नहीं कर सकते क्योंकि मैं नेवी ऑफिसर हूं. सनी का लॉजिक बिल्कुल सही था. मगर शाहरुख कह रहे थे कि मैं शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा, गुलशन ग्रोवर थोड़े हूं जो पीछे से अटैक करूंगा.''

टीनू ने बताया उस वक्त माहौल बहुत टेंस्ड हो गया था. सनी देओल इतने नाराज़ हो गए थे कि उन्होंने अपनी पैंट के पॉकेट में हाथ डाला और इतनी ज़ोर से धक्का दिया कि उनकी पैंट ही फट गई. शाहरुख भी वहीं मौजूद थे. टीनू ने बताया कि इस घटना के बाद यश चोपड़ा ने पैकअप करवा दिया. बाद में टीनू से बोला,

''तुम मेरे एक्शन डायरेक्टर हो, मेरे लिए ये समस्या तुम्हीं सॉल्व करो.''

Advertisement

टीनू का देओल फैमिली से पुराना नाता था. उन्होंने कुछ बीच का रास्ता निकाला. टीनू ने इस तरीके से वो एक्शन करवाया कि शाहरुख और सनी दोनों ही संतुष्ट हो गए. टीनू ने इसी इंटरव्यू में कहा,

''शाहरुख उस वक्त बड़े स्टार नहीं थे मगर बहुत ज़िद्दी थे. उन्होंने यश चोपड़ा को बोला था कि वो सनी के किरदार पर पीछे से हमला नहीं करेंगे. ये उनका आत्मविश्वास ही था.''

ख़ैर, 'डर' फिल्म शाहरुख के करियर को कई तरह से फायदा दे गई. उनके विलन के रोल को तो पसंद किया ही गया. इसके अलावा इसी फिल्म के बाद से वो यश चोपड़ा की फिल्मों में काम करने लगे. जिनसे उन्हें बतौर रोमांटिक हीरो पहचाना जाने लगा.

वीडियो: शाहरुख खान की 'किंग' में अभिषेक बच्चन के अलावा और कितने विलन होंगे?

Advertisement