The Lallantop

आमिर ने 'सितारे ज़मीन पर' को हिट करवाने के लिए सलमान वाला जुगाड़ अपना लिया!

जहां एक तरफ दूसरे एक्टर्स ज़्यादा से ज़्यादा स्क्रीन पर अपनी फिल्म उतारते हैं, ऐसे में आमिर बिल्कुल विपरीत करने जा रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
आमिर खान वर्ड ऑफ माउथ के जरिए फिल्म को हिट बनाना चाहते हैं.

Aamir Khan इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म Sitaare Zameen Par के प्रोमोशन में बिजी हैं. पहले खबर थी कि वो इसे सीधा पे-पर-व्यू फॉर्मूले के तहत यूट्यूब पर लेकर आएंगे. मगर फिर आमिर ने खुद ही साफ कर दिया कि वो इसे थिएटर में ही रिलीज करेंगे. इस प्रोसेस में उन्होंने फिल्म को हिट बनाने का भी एक तगड़ा जुगाड़ बिठा लिया है. ये जुगाड़ क्या है, बताते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आमिर ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए PVR-Inox के साथ पार्टनरशिप की है. मतलब भारत में इस फिल्म को दिखाने की मुख्य जिम्मेदारी PVR के पास ही रहेगी. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने इसके ओवरसीज राइट्स अनिल थडानी को बेचे हैं. हालांकि इस बात से भी अधिक जिस बात ने एक्सपर्ट्स का अधिक ध्यान खींचा, वो है इसकी स्क्रीनिंग का अनोखा तरीका. दरअसल, बॉलीवुड में एक चलता-फिरता फॉर्मूला है कि फिल्म हिट करवाने के लिए ज्यादा-से-ज्यादा स्क्रीन्स पर कब्जा करो. हाल ही में अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' ने 5000 स्क्रीन पर रिलीज होकर नया रिकॉर्ड भी बना लिया.

मगर आमिर, जिन्हें उनकी यूनिक मार्केटिंग टेक्निक के लिए जाना जाता है, इस रास्ते पर नहीं चलने वाले. वो शुरुआत में इसे लिमिटेड स्क्रीन्स पर ही रिलीज करेंगे. इसके बाद वर्ड ऑफ माउथ के जरिए जैसे-जैसे फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा, वो स्क्रीन्स की संख्या बढ़ाते जाएंगे. यानी एक साथ हर जगह फिल्म रिलीज करने की जगह आमिर इसे पहले कुछ ही जगहों पर दिखाने की तैयारी कर रहे हैं. इससे फिल्म को नुकसान पहुंचने के आसार भी कम हो जाएंगे. बॉलीवुड हंगामा के एक सोर्स के मुताबिक, 

Advertisement

"आमिर खान वीकेंड पर ज्यादा कमाई करने वाले बिजनेस मॉडल में यकीन नहीं रखते. वो मानते हैं कि एक अच्छी कहानी को ज्यादा देर तक असर छोड़ना चाहिए. उनका मकसद ये है कि लोग फिल्म से धीरे-धीरे जुड़ें और जैसे-जैसे कहानी लोगों के दिलों को छूती जाए, फिल्म का दायरा भी बढ़ता जाएगा. ये एक सोचा-समझा रिस्क जरूर है, लेकिन आमिर क्वालिटी को क्वांटिटी से हमेशा ऊपर मानते हैं."

बता दें कि इससे पहले राजश्री प्रोडक्शन्स भी इस तरह की टेक्निक अपना चुकी है. 'हम आपके हैं कौन' फिल्म ने भी अपनी शुरुआत लिमिटेड शोज़ से की थी. पर धीरे-धीरे इसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और ये एक कल्ट क्लासिक बन गई. आमिर भी यही तरीका अपनाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने राजश्री की टीम से भी मुलाकात की है. वो लोगों की नब्ज़ समझकर उनके हिसाब से इस फिल्म को पेश करना चाहते हैं. वो अन्य फिल्मों की तरह ये नहीं चाहते कि पहले हफ्ते में थिएटर्स में भीड़ हो मगर दूसरे हफ्ते सीट्स खाली पड़ी हों. 

'सितारे जमीन पर' 20 जून को रिलीज होगी. इसके बाद अगले दो हफ्ते तक उन्हें किसी बड़ी फिल्म से क्लैश नहीं मिलने वाला. इसलिए आमिर इस मौके का फायदा उठाकर लोगों को धीरे-धीरे ये फिल्म दिखाना चाहते हैं. उनका मानना है कि शुरुआती दिनों में भले ही कम लोग इस फिल्म को देखें मगर उनसे अच्छा रिस्पॉन्स मिले, तो आगे अन्य लोग खुद ही थिएटर्स तक खिंचे चले आएंगे.

Advertisement

वीडियो: रीमेक फिल्मों में काम करने को लेकर आमिर ने क्या सफाई दी?

Advertisement